Business

Zero Investment Business in Hindi

Share Now

नमस्ते दोस्तों, हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। क्या आप बिज़नेस करना चाहते है ? हर कोई अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते है लेकिन कोई भी बिज़नेस शुरुवात करने के लिए उपर्युक्त राशि नहीं जोड़ पाते है। लेकिन वर्तमान समय में इंटरनेट के आते ही काफी बदलाव आ चूका है क्यूंकि आज हर कोई घर बैठकर काम कर सकता है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के । हमारे पोस्ट में हम आपको “Zero Investment Business in Hindi” इस विषय पर पूरी जानकारी बताएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जरूर बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय करने का जरिया मिल ही जाएगा। नीचे हम आपको कुछ पॉइंट्स बताएंगे जिसे पढ़कर आपको भी घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के व्यवसाय के नए आइडियाज मिलेंगे।

फ्रीलांसिंग

यह बिज़नेस बिलकुल मुफ्त और तेज गति से बढ़ने वाली बिज़नेस है, फ्रीलांसिंग आज के समय में काफी लोग कर रहे है जिसे आप बिना इन्वेस्टमेंट यानी यह करने में आपको कोई भी उपर्युक्त राशि लगाने की जरुरत नहीं है। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक है। आप ऑनलाइन कार्य जैसे वेब डिसाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिज़ाइन, राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, एडिटिंग, वीडियोस बनाना, ब्लॉग्गिंग आदि यह सभी कार्य में कौशल पाकर घर बैठे ही फ्रीलांसिंग कर अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आप इन सारे स्किल्स को नहीं भी जानते तो आप इसे ऑनलाइन फ्री कोर्सेज को सीखकर फ्रीलांसिंग कर सकते है।

डाटा एंट्री कोर्स

अगर आप डाटा एंट्री बिना किसी इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है तो भी आप ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री करियर्स ढूंढ कर कोई भी बड़ी कंपनी के लिए डाटा एंट्री कर सकते है। आप एक ही कंपनी नहीं बल्कि कई सारे कम्पनीज में अप्लाई कर सकते है और डाटा एंट्री का काम कर सकते है, बस आवश्यक है आपको इनके कार्यो को समय पर करके प्रत्येक कम्पनीज को भेजना होगा।

ऑनलाइन एप्प्स के जरिये

प्ले स्टोर में आपको कई सारे Apps मिलेंगे जिसे डाउनलोड कर आप पैसे कमा सकते है। यह पॉपुलर और प्रचलित एप्प्स है – Swagbucks , mCent , Moocash, Pact, Viggle यह कुछ लोकप्रिय एप्प्स है जिन्हे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको इन एप्प्स में Games, टास्क, पज़ल्स, वीडियोस देखना, विज्ञापन देखने, ब्राउज़िंग करने के पैसे आपको इन एप्प्स के अकाउंट में किये जाते है। इस एप्प्स में आपको बस अपना कीमती समय और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन देना है, और फिर आप अच्छे पैसे कमा सकते है, वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग

आज के समय में Affiliate Marketing हर कोई कर रहा है और अच्छे पैसे कमा रहा है , इसमें आपको काफी स्ट्रांग नेटवर्क बनाने की जरुरत है। एफिलिएट मार्केटिंग में कोई भी ऑनलाइन कंपनी की प्रोडक्ट्स को अपने दम पर ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते है। इनके प्रोडक्ट्स को आप बिना खरीदे अपने कस्टमर्स को बेच सकते है, प्रत्येक आर्डर पर आपको एक नियमित कमिशन मिलेगा। इस मार्केटिंग में आपको अपने कस्टमर्स की संख्या बढ़ाना है, जो शुरुवात में आपको थोड़ा धैर्य पकड़ना काफी आवश्यक है।

पर्सनल ब्लॉग्गिंग

आप खुद का ब्लोग्स अपने Instagram, फेसबुक , यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है और अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा कर इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसे कमा सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको खाना बनाना या पर्यटन करना, या डांस करना पसंद है तो आप अपने वीडियोस बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट करिये। शुरुवात में आपके फोल्लोवेर्स कम हो, लेकिन बाद में जितने अच्छे और क्वालिटी के वीडियोस आप अपने ब्लोग्स पर बनाएँगे उतना आपके वीडियोस की ट्रैफिक रेट में बढ़ोतरी होगी। बस आपको ऑनलाइन एक्टिव रहना जरुरत है और धैर्य रखना जरुरी है। आप कई सारे यूट्यूब वीडियोस, फेसबुक, वीडियोस में लोगो के फ़ूड ब्लोग्स, ट्रेवल ब्लोग्स, मेकअप ब्लोग्स देखे होंगे, जिससे आप कई साड़ी आइडियाज बना सकते है की आपकी वीडियो को कैसे अनोखा और ट्रेंडिंग बनाया जाए।

गूगल एड्स के जरिये पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको blogger.com साईट पर जाकर अपना ब्लॉग बनाइये , अपने ब्लॉग की सेटिंग्स में जाकर बदलाव करें। फिर उसमे अपने आर्टिकल्स को रोज़ पब्लिश करे और अपने ब्लोग्स का साइटमैप बनाकर सर्च इंजन में सबमिट कर दे। आर्टिकल्स लिखते वक़्त सर्च इंजन ऑप्टिमाइसेशन पर ध्यान रखे , इससे आपको ट्रैफिक रेट अच्छा मिलेगा। जैसे ही आप 50 आर्टिकल्स अपने वेबसाइट पर लिख दे आप इसे गूगल एडसेंस पेज पर डाल दे। एडसेंस द्वारा आपको अपने मोबाइल में या ईमेल में कोड प्राप्त होगा, इसीसे आप ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लगादे। इससे blogger.कॉम पर जो भी आएगा उसे आपके एड्स दिखेंगे , और जो भी इस एड को देखेगा उससे आपको कम से कम 10$ रूपए अकाउंट में मिल जाएंगे। लेकिन ब्लॉग्गिंग साइट में आपको पहले महीने से पैसे नहीं मिलेंगे आपको काफी धैर्य रखना होगा , कुछ महीने बाद जैसे आपके पोस्ट्स से ट्रैफिक रेट बढ़ेगा धीरे धीरे आपके अकाउंट में राशि जमा होने लगेगी। यह वेब्सीटेस स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ के लिए काफी उपयोगी बन सकता है।

पोस्ट्स या एड्स को स्पोंसर करके पैसे कैसे कमाए

आपने ने अगर अच्छे आर्टिकल्स या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे ब्लोग्स कंटेंट बनाए या लिखे है तो आपकी रैंकिंग अच्छी बढ़ेगी जिससे आपके followers में काफी बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको कई छोटी छोटी ऑनलाइन पोर्टल्स आपको स्पोंसर पोस्ट या एड्स मिलेंगे जो आपको अपने पेज पर इनके प्रोडक्ट्स को टैग करके प्रचार करना है। यह स्पोंसर्स से आपकी अच्छी कमाई भी हो जाएगी और आपकी मार्किट वैल्यू भी बढ़ जाएगी। स्पोंसर एड्स या प्रोडक्ट्स मिलने के लिए आपका ब्लॉग ६ महीना पुराण होना चाहिए। इसके अलावा आपके ब्लोग्स पर रोज़ 5000+ ट्रैफिक रेट होना चाहिए जिससे आपका घर बैठे काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

निष्कर्ष

हमारे “Zero Investment Business in Hindi” आर्टिकल को पढ़कर हमें आशा है आपको अपना खुद का व्यवसाय करने का सही मार्ग मिले । अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करियेगा। आपका एक लाइक हमे और भी जानकर आर्टिकल्स बटोरने में सहायक देगी। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply