BiographyCricket Players Biography

युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय | Yuzvendra Chahal Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका Hindi Top के आज के आर्टिकल युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय ( Yuzvendra Chahal Biography in Hindi ) युजवेन्द्र चहल… में, जिसमें हम आपको बताएंगे युजवेन्द्र चहल से जुड़ी जानकारी | तो आइए, शुरू करते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कुशल स्पिन बॉलर युजवेन्द्र सिंह चहल शुरुआत में एक चेस प्लेयर बनना चाहते थे, बेहद ही कम उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था इसके साथ ही वे क्रिकेट खेलने में भी रुचि रखते थे| 10 वर्ष की उम्र में चहल ने राष्ट्रीय स्तर पर चेस खेलना शुरू किया ओर साल 2002 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बाल चेस प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय चैम्पीयन ट्रॉफी अपने नाम कर ली| चहल यूं तो अपना करिअर चेस में ही बनाना चाहते थे लेकिन ये खेल महंगा होने के कारण उन्होंने अपना रुख क्रिकेट की तरफ मोड लिया और क्रिकेट को ही बतौर करिअर के तौर पर चुना|

युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय| Yuzvendra singh chahal biography in hindi Information ( जानकारी )
नाम ( Name )युजवेन्द्र चहल
उपनाम ( Nickname )युजी, पोपोये
जन्म तिथि ( Date of birth )23 जुलाई 1990
जन्म स्थान ( Place )जींद, हरियाणा
उम्र ( Age )31 वर्ष
राशि ( Jodiac sign )सिंह
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )सिख जाट
स्कूल ( School )DAV पब्लिक स्कूल
व्यवसाय ( Occupation )क्रिकेटर
गर्लफ्रेंड ( Yuzvendra girlfriend )नहीं है
मेरिटियल स्टैटस ( Maritial status )विवाहित
पत्नी ( yuzvendra chahal wife )धनश्री वर्मा
शादी की तारीख ( marriage date )22 दिसम्बर 2020

युजवेन्द्र चहल की फैमिली ( Yuzvendra chahal family )

युजवेन्द्र सिंह का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ था| उनके पिताजी KK चहल पेशे से एक वकील हैं और उनकी माता सुनीता देवी एक ग्राहिणी हैं| इनकी दो बड़ी बहने भी हैं जो की ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, युजी अपने परिवार में सबसे छोटे हैं | साल 2020, 22 दिसम्बर को इन्होंने धनश्री वर्मा से शादी कर ली जो की पेशे से एक डॉक्टर हैं, ये एक यूट्यूबर भी हैं जो की आए दिन अपने डांस वीडियोस यूट्यूब पर डालती रहती हैं|

युजवेन्द्र चहल के क्रिकेट आँकड़े ( Yazuvendra Chahal Cricket )

आप को हम बतायेगे युजवेन्द्र चहल के क्रिकेट आँकड़े ( Yazuvendra Chahal Cricket ) के बारे में और उनके गेंदबाजी के आँकड़े

गेंदबाजी के आँकड़े

टेस्ट ODIT20IIPL
मैच 5950114
Inn 5850113
Balls318711732448
Runs 276016203097
Wicket _9964139
BBI_42/625/625/6
BBM_42/625/625/6
Eco _5.28.297.59
Avg _27.8825.3122.28
5W_210
10W_000

बल्लेबाजी के आँकड़े

टेस्ट ODIT20 IPL
मैच _5950114
Inn _11418
Runs _55532
Avg _7.862.55.33
SR_57.2945.4541.03
HS_1838
NO_4212
100s _000
50s_000
4s _700
6s_000

चहल की भौतिकी बनावट ( Yuzvendra Chahal Physical Appearnace )

युजी की शारीरिक बनावट की अगर बात करें तो ये शरीर से दुबले-पतले हैं, जिसके कारण इनके दोस्त इन्हें सिंगल हड्डी बुलाते थे| इनकी ऊंचाई 5 फुट 6 इंच हैं साथ ही इनकी छाती का माप 36″ कमर का माप 28″ और बाइसेप्स 10″ है | इनका वजन लगभग 65 किलो है, इनके बालों का रंग काला और आँखों का रंग भूरा है |

युजवेन्द्र चहल की पसंद ( Yuzvendra Chahal Favourite )

नीचे टेबल में आपको युजवेन्द्र सिंह चहल की पसंदीदा चीजों के बारे में जानने को मिलेगा

पसंदीदा खाना बटर चिकन, पनीर टिक्का, राजमा चावल
पसंदीदा जगह पेरिस, ग्रीस, मेलडी बेस
पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ,
पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा,
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, सहने वारने, केविन पीटर्सन
पसंदीदा चेस प्लेयर विश्वनाथ आनंद, अभिजीत गुप्ता
पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टीयानों रोनाल्डो

युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया ( Yuzvendra Chahal Social Media )

इंस्टाग्रामyuzi_chahal23
Twitter @yuzi_chahal
Wikipedia @wiki/Yuzvendra_Chahal
Facebook@ImYuzvendraChahal

क्रिकेटर यूज़वेन्द्र चहल से जुड़ी कुछ खास बातें

  • युजवेन्द्र घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हैं
  • चहल क्रिकेटर से पहले चेस प्लेयर बनाना चाहते थे, वे सात साल की उम्र से ही चेस खेलना सिख गए थे
  • युजवेन्द्र पहले ऐसे खिलाड़ी है जो भारत की तरफ से चेस और क्रिकेट दोनों खेल चुके हैं, यहाँ तक की वर्ल्ड चेस फेडरैशन की ऑफिशियल वेबसाईट पर आज भी चहल का नाम दर्ज है
  • युजी क्रिकेट में दायें हाथ के लेग ब्रेकर ( गेंदबाजी ) और दायें हाथ के बल्लेबाज हैं
  • साल 2016, 11 जून को इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलकर ODI डेब्यू किया वहीं 19 जून 2016 को इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 मेंडेब्यू किया| ये T20 के एक मैच में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

निष्कर्ष

आशा करती हूँ की आपको क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय ( Yuzvendra chahal biography in hindi ) आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कॉमेंट और शेयर कर सकते हैं, हम आपके लिए ऐसे ही इन्फॉर्मटिव आर्टिकल हमारी Hindi Top वेबसाईट पर लाते रहेंगे| आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा, इसी तरह हमारे पोस्ट में हमारे साथ अंत तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद |

यूजवेन्द्र चहल की पत्नी कौन है

यूजवेन्द्र चहल की पत्नी का नाम धनश्री वर्मा है

यूजवेन्द्र चहल की उम्र कितनी है

चहल 31 वर्ष के हैं

युजवेन्द्र चहल की हाइट कितनी है

5 फुट 6 इंच

युजवेन्द्र चहल का वजन कितना है

चहल का वजन लगभग 65 Kg के आस-पास है

युजवेन्द्र चहल नेट वर्थ

37 करोड़ लगभग


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply