यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए | Youtube Par Paise kaise kamaye

हेलो दोस्तों , कैसे हो आप सब ? हमारे वेबसाइट Hindi Top में आप सबका स्वागत है। आज आपको हम आज के आधीन काल में सबसे चर्चित विषय “यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए” की जानकारी इस आर्टिकल में देंगे।
आप सबने तो यूट्यूब का इस्तेमाल तो किया ही होगा, यह एप इतना पॉपुलर है आज की पीढ़ी में की लगभग हर कोई छोटे से बड़ा यूट्यूब के वीडियोस को रोज़ देखता ही है। यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे न ही आप अपने उपयोग अनुसार वीडियोस के जरिये जानकारी हासिल करते है बल्कि आपको यूट्यूब एप में अच्छे पैसे कमाने का अवसर भी मिलता है।
आज के युवा यूट्यूब के अलावा कई चर्चित एप्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, लिंकेडीन, टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय एप्स का भी रोज़ उपयोग करते है। इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप पैसे कमा सकते है लेकिन फिर भी यूट्यूब चैनल में जो बात है वो दूसरे एप्स के मुकाबले काफी सक्षम है।
यूट्यूब किस प्रकार से सक्षम है
यूट्यूब बाकी एप्स के मुकाबले सक्षम है क्यूंकि इसमें आपको बाकी एप्स या चैनल्स के मुकाबले कम खर्चा है। इसके अलावा आपको वेबसाइट बनाने में होस्टिंग और डोमेन का खर्चा भी नहीं लगेगा। आपको यूट्यूब पर अपनी चैनल बनाने में , उसे अपलोड करने में और रजिस्टर करने में भी कोई खर्चा नहीं लगेगा।
यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए ?
हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसके उपयोग से आप यूट्यूब के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो:
1. अपना यूट्यूब चैनल बनाए
सबसे आसान तरीका है की आप अपना खुद का चैनल अपलोड करिये। अगर किसी चीज़ में आप माहरत है जैसे की आपको खाना बनाना, या पर्यटन करना, या फिर पेड़ पौधे लगाना, या फिर आईटी क्षेत्र, पेंटिंग, क्राफ्ट, टीचिंग, कोडिंग या अन्य कोई भी जानकारी जिसमे आप माहिर है या आपको लगाव हे तो आप अपनी वीडियोस किसी भी विषय पर बना सकते है। याद रखिये आपको अनोखे कंटेंट के साथ इन वीडियोस को बनाना होगा , ताकि लोग आपके वीडियो को लाइक करने में पीछे न हटें। आप डरे नहीं , शुरुवात में आपको इतने लाइक्स या व्यूज नहीं मिलेंगी लेकिन जैसे जैसे आप अपने वीडियोस को यूट्यूब पर डालते रहेंगे वैसे वैसे आपके व्यूज बढ़ जाएंगी। सोशल मीडिया में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हो या पैसे कमाना चाहते है तो आपको काफी धैर्य और एक्टिव रहना पड़ेगा। चलिए अब हम आपको बताते है की खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाए।
- सबसे पहले यूट्यूब पर अपना ईमेल आईडी डालकर लॉगिन करले।
- इसके बाद आपको ऊपर बाए तरफ जाकर अपना प्रोफाइल यानि आपकी डिटेल्स और एक फोटो डालना होगा।
- बादमे उसी प्रोफाइल के नीचे आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा , उसपर आपको क्लिक करना होगा। सेटिंग्स पर आपको एक आइकॉन मिलेगा – क्रिएट अ न्यू चैनल , जिसपर आपको क्लिक करके अपने बनाए गए वीडियोस को अपलोड करना हे या आप इसी आइकॉन को दबाकर आपने वीडियो अपलोड करदे।
- इस चैनल का नाम भी आपको एकदम यूनिक रखना होगा।
2. डिजिटल वस्तुए या ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचे
जिस तरह आप कंटेंट अपने पसंदिता विषय पर बनाकर डालते है उसी प्रकार आप यूट्यूब पर ऑडियो क्लिप्स, डिजिटल प्रोडक्ट जैसे इ बुक डिजिटली वीडियोस के जरिये प्रसार कर सकते है। वीडियो बनाने के बाद नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन पर उन प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर कर सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर अमेज़न पर आप ईबुक या कोई भी अन्य चीज़े बेच रहे है तो आप यूट्यूब पर अपने वीडियोस में इनकी लिंक डालदे जिससे आप घर बैठे यूट्यूब पर भी पैसे कमा लेंगे और अमेज़न पर भी कमा लेंगे। आप अगर ईबुक 100 रूपए में बेच रहे है तो आपके फोल्लोवेर्स में से अगर 100 लोग भी इससे खरीदते है तो आपको लगभग 10000 रूपए मिल जाएंगे। इसी तरह आप ऑनलाइन शॉपिंग वीडियोस भी अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको अपने वीवर्स. का मनोरंजन करते रहना होगा तभी आपके फोल्लोवेर्स की संख्या में बढ़ोतरी आएगी।
3. एफिलिएट मार्केटिंग
अगर आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी से पहले से ही जुड़े है या जुड़ना चाहते है तो आप इन कम्पनीज के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन यूट्यूब वीडियोस के जरिये कर सकते है। इन कंपनियों के लिंक को आपको यूट्यूब वीडियोस के नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दर्शाना होगा। इससे इन कंपनी के प्रोडक्ट्स को पसंद करने वाले लोग खरीदेंगे और आपको कंपनी से तो कमिशन मिलेगा ही इसके अलावा आपको यूट्यूब भी आपके व्यूज के मुताबिक पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट करेगा।
4. स्पोंसरड वीडियोस
अगर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स 5000 से ज्यादा है तो आपको छोटी या बड़ी कंपनी उनके प्रोडक्ट्स को आपके चैनल्स में अपलोड करने के लिए पहले ही आपको पैसे दे देंगी। आप जितना उन स्पोंसरड कंपनियों के प्रोडक्ट्स का प्रचार करते है उतना आपका कंटेंट वैल्यू बढ़ेगा और इससे आपको बड़े बड़े स्पोंसर्स भी जुड़ सकते है। इस तरीके से आप लाखों पैसे कमा सकते है और अगर स्पोंसर्स ब्रांडेड है तो आपके सब्सक्राइबर्स भी उतने ही बढ़ जाएंगे।
यूट्यूब हमें पैसे क्यों देता है ?
यूट्यूब एक सोशल मीडिया एप है जहा आप लाखो लोग रोज़ नए नए चैनल्स बना रहे है। यूट्यूब में आपके सुब्स्काइबर्स जितने बढ़ते है उतना यूट्यूब को इंटरनेट और एडवर्टाइस्मेंट के जरिये अरबों पैसे कमाता है। इसलिए सोशल मीडिया पर स्थिर रहने और सक्षम स्थान पर रहने के लिए ब्लोग्गेर्स और यूटुबेरस को अच्छे पैसे मिलते है।
यूट्यूब पर वीडियोस डालने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?
- वीडियो को कहीं से भी कॉपी नहीं किया जाना चाहिए क्यूंकि इससे यूट्यूब के कॉपीराइट पॉलिसी का उल्लंघन माना जाएगा और आपका चैनल खारिश किया जा सकता है।
- अगर आप अश्लील या क्राइम जैसी वीडियोस अपलोड करते है जो यूट्यूब राइट्स के आधीन है तो आप पर केस भी दर्ज़ हो सकता है।
- यूट्यूब वीडियोस में आपको अपने कंटेंट को एकदम अलग और क्रिएटिव रखना है तभी लोग आपके वीडियोस पर हावी होंगे।
- अपने चैनल पर रोज़ या दो दिन में वीडियोस अपलोड करते रहना है तभी आपके SEO ट्रैफिक में बढ़ोतरी होगी।
- अगर आप वीडियोस में सबटाइटल डालते है तो अन्य देश के लोग भी आपके भाषा को समझ सकेंगे और आपके वीवर्स बढ़ेंगे।
- यूट्यूब वीडियो क्वालिटी आपकी काफी साफ़ और अच्छी होनी चाहिए तभी आपके वीडियो को पसंद किया जाएगा।
- यूट्यूब वीडियोस अपलोड करते वक़्त आपको यूट्यूब के टर्म्स एंड कंडीशंस का परिपूर्ण पालन करना होगा वरना आपके चैनल को खारिश कर दिया जाएगा
निष्कर्ष
हमें आशा है आपको हमारे आर्टिकल “यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए” से काफी लाभ हुआ हो। हमारे आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक जुड़ने के लिए धन्यवाद्। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर इसी तरह हमारे हर आर्टिकल से जुड़ते रहिये।