Technology

यूट्यूब का मालिक कौन है? | YouTube Ka Malik Kaun Hai

Share Now

YouTube Ka Malik Kaun Hai: यू ट्यूब की बात करें तो आज कल हर कोई व्यक्ति इससे Youtube से वाकिफ है। ये एक अमेरिकन ऐप हैं, जहां ऑनलाइन वीडियोस को अपलोड किया जाता है।यू ट्यूब पर आज लगभग अनगिनत वीडियोस आपको देखने को मिल जायेंगी, और इसमें करोड़ो लोग यूज भी करते हैं। इसका जो मुख्यालय (headquartered) है वो सन ब्रूनो, कैलिफोर्निया (San Bruno, California) में हैं। यू ट्यूब को पेयपल (PayPal) में काम करने वाले तीन एम्प्लॉय (employees) चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम (Chad Hurley, Steve Chen, and Jawed Karim) ने यू ट्यूब को फरवरी 2005 में बनाया था। नवंबर 2006 को गूगल ने यूएस 1.65 बिलियन में (US$1.65 billion) इनसे ये साइट खरीद ली थी।

यूट्यूब शुरुवात करने की कहानी ( YouTube History in Hindi )

यूट्यूब की शुरुवात करने वाले चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी, और ये तीनों ही एक पेयपल की कंपनी में काम करते थे।

बात है 2004 की जब ये लोग सैन फ़्रांसिस्को की एक डिनर पार्टी में गए थे, वहां इन तीनों ने महसूस किया की लोग अपने फोन में वीडियो तो बना रहे थे लेकिन वीडियो शेयर करने का कोई आसान तरीका नहीं था। घर वापस आकर इन्होंने इस अच्छे सोचा और एक ऐसा पेज बनने के बारे में सोचा जहां आसानी से वीडियो को शेयर और देखा जा सके फिर क्या था तीनों लग गए अपने काम में, कड़ी मेहनत और अच्छी सूझ बूझ के साथ 2005 में यूट्यूब बन कर तैयार हो गया।

पेपाल के लिए काम करने से पहले, चाड हर्ले ने इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में डिजाइन में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था, स्टीव चेन और करीम ने अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय में एक साथ कंप्यूटर साइन में अपनी पढाई पूरी की थी। इसी के बाद ये पेयपल में नौकरी करने आए और यही पर ये तीनों अच्छे दोस्त बनें।

यूट्यूब से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स ( YouTube Amazing Facts in Hindi )

  1. यूट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी 2005 को यानि वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी। ऐसा माना जाता है कि यू ट्यूब की शुरूआत एक डेटिंग वेबसाइट थी लेकिन आज ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विडियो साइट बन गई है।
  2. गुगल ने यू ट्यूब को अक्टूबर, 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। ये उस समय तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील थी।
  3. यूट्यूब पर पहली विडियो 23 अप्रैल , 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर ‘jawed’ नाम के चैनल से अपलोड की गई थी। ये यूट्यूब के को-फ़ाउंडर ‘जावेद करीम’ का ही चैनल था। 19 सेकंड की इस विडियो का टाइटल था ‘Me At the Zoo’ जिसे इनके दोस्त याकोव ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े है।
  4. भारत के मुंबई समेत दुनिया के 10 शहरों में यू ट्यूब स्पेस (Youtube Space) नाम की जगह है जहाँ 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर (Subscribers) जाकर अपनी विडियों बना सकते है। यहाँ ग्रीन स्क्रीन (green screen) से लेकर साउंड स्टेज (sound stages) और कई तरह के सेट्स की सुविधा है।
  5. वह महिला जिसने 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल बनाने के लिए किराए पर गैराज दिया था वही बाद में यूट्यूब की CEO बनी। इस महिला का नाम था ‘सूसन वोजसिकी’।
  6. चीन, ईरान और उत्तर कोरिया ये दुनिया के वो 3 देश है, जहाँ यू ट्यूब बैन है। यू ट्यूब (Youtube), 76 भाषाओं के साथ दुनिया के कुल 88 देशों में उपलब्ध है।
  7. Despacito”Despacito”. यह एक गाना है जिसे पोस्ट लिखे जाने तक 7 अरब 36 करोड़ बार देखा जा चुका था।
  8. यूट्यूब पर हर एक मिनट में 400 घंटे से ज़्यादा के बराबर विडियो अपलोड किए जाते हैं।

भारत में यूट्यूब कब आया था ?

भारत में यूट्यूब 7 मई 2008 को गुगल ने लॉन्च किया था।बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, यूटीवी और राजश्री ग्रुप के चेयरमैन और जूम चैनल सहित कई प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर यू ट्यूब ( YouTube) को भारत में डेब्यू किया।

यू ट्यूब की इंटरनेशनल मैनेजर सकीना अर्सीवाला ने भी उस समय विश्वाश दिलाया कि उनकी हैशटैग और कॉपीराइट वाली तकनीक किसी के लिए भी वीडियो को कॉपी और रीलोड करना बहुत मुश्किल बना देती है, जिससे पायरेसी पर अंकुश लगता है।

भारत में यू ट्यूब के लॉन्च होते ही इसे कुछ ही समय एक अच्छी लोकप्रियता मिल गए थी, और आज की तारीख में तो भारत में यू ट्यूब पर सब्सक्राइबर (subscriber) तकरीबन 28 करोड़ से ज्यादा लोग हैं।

यूट्यूब के अमेजिंग फीचर ( YouTube Update In Hindi )

फीचर की बात करें तो यू ट्यूब अपने आप को अपडेट करता ही रहता है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो इसमें अब आप यू ट्यूब शॉर्ट्स यानी यू ट्यूब पर भी शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं, ये वीडियो बिल्कुल इंस्टाग्राम रील की तरह होती हैं, जिन्हें आप अपने फोन में डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। एक खास बात ये भी है की यू ट्यूब के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं अगर आपकी वीडियो अच्छे व्यूज मिलते हैं।

FAQ

यूट्यूब की शुरूआत कब हुई

यूट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी 2005 को यानि वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी।

गुगल ने यू ट्यूब को कब ख़रीदा ?

गुगल ने यू ट्यूब को अक्टूबर, 2006 खरीद लिया था।

गुगल ने यू ट्यूब को कितने में ख़रीदा ?

गुगल ने यू ट्यूब को 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में ख़रीदा था |

यूट्यूब पर पहली विडियो कब बनी ?

यूट्यूब पर पहली विडियो 23 अप्रैल , 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर ‘jawed’ नाम के चैनल से अपलोड की गई थी।

यू ट्यूब किस देशो में बैन है ?

चीन, ईरान और उत्तर कोरिया ये दुनिया के वो 3 देश है, जहाँ यू ट्यूब बैन है।

यूट्यूब (Youtube) कितनी भाषा में है ?

यू ट्यूब (Youtube), 76 भाषाओं के साथ दुनिया के कुल 88 देशों में उपलब्ध है।


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply