Celebrities BiographyBiography

Yash biography in Hindi | यश का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सभी ? हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत करते है। क्या आपने केजीएफ मूवी देखि है ? अगर हां तो आप कन्नड़ अभिनेता यश के बारे में जानते ही होंगे। और अगर आप इनके पहले से ही बड़े फैन रहे है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है। आज हम हमारे आर्टिकल में अभिनेता यश की जीवन परिचय ( Yash biography in Hindi ) के बारे में बताएंगे जो आप को शायद ही पता हो। यश यह नाम कन्नड़ इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है और कन्नड़ में इनकी फैन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है। यश को कन्नड़ सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है। केजीएफ फिल्म के रिलीज़ होने के बाद यश की फैन फोल्लोविंग पुरे भारत में आग की तरह फ़ैल गई। यह मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओ में लाया किया गया था और यह फिल्म हर भाषाओ में काफी पसंद की गई और मूवी सुपरडुपर हिट हो गई। वैसे भी हिंदी में साउथ मूवीज लोग काफी पसंद करते है क्यूंकि इनकी फिल्में मसालेदार रहती है और हम सब परिवार सहित इन फिल्मो को देख सकते है। चलिए यश के बारे ( Yash biography in Hindi ) में हम आपको और विस्तार से इनके जीवन परिचय कराते है

Yash biography in Hindi

तो Yash के बारे में कुछ बिंदु (Points) और जानकारी (Information)

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)Yash
पहला नाम ( Real Name )Naveen Kumar Gowda
निक नेम  (Nick Name)यश और रॉकी
पिता (Father)अरुण कुमार गौड़ा
माता (Mother)पुष्पा गौड़ा
बहन (Sister)नंदिनी गौड़ा (छोटी बहन)
जन्म ( Date of Birth )8 जनवरी 1986
जन्म स्थान (Birth Place)कर्नाटक, भारत
उम्र (Age )35 साल (साल 2021 में )
गृह नगर (Hometown)Bangalore, Karnataka, India
शिक्षा (Education )—-
स्कूल (School)महाजन हाई स्कूल, मैसूर
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
लम्बाई (Height)in centimeters– 180 cm
in meters– 1.80 m
in Feet Inches– 5’ 11”
वजन (Weight)in Kilograms– 75 kg
in Pounds- 165 lbs
शारीरिक माप (Body Measurements)Chest: 42 Inches
Waist: 32 Inches
Biceps: 14 Inches
आंखो का रंग (Eye Colour)Brown
बालों का रंग (Hair Colour)Black
पेशा (Occupation)फिल्म अभिनेता
पत्नी (Wife)राधिका पंडित 
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित

यश का प्रारंभिक जीवन

यश का जन्म 8 जनवरी में साल 1986 में भुवनहल्ली नामक प्रान्त के हसन शहर, कर्नाटक में हुआ था। यश का पूरा नाम नविन कुमार गौड़ा है जिसे उन्होंने फिल्मो में आने के बाद बदल लिया था। यश के पिता का नाम अरुण कुमार है जो बीएमटीसी में ड्राइवर के तौर पर काम करते है , और हैरान की बात है की यश के फिल्मो में सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पिता उसी जगह काम कर रहे है। उनके पिता का मानना है की जब उन लोगो के पास कुछ नहीं था तब इस नौकरी ने ही उनके घर परिवार चला तो अब कोई भी बदलाव हो वह यह नौकरी नहीं छोड़ना चाहते और उनके पिता ने यश को अपने सपनो को पूरा करने में हमेशा से ही प्रोत्साहन किया है । यश की माता का नाम पुष्प है और उन्हें एक छोटी बेहेन है जिसका नाम नंदिनी है।

यश की शिक्षा

यश ने अपनी अपनी स्कूलिंग महाजन स्कूल मैसूर से पूरी की है। स्कूलिंग के बाद ही उन्होंने एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी दिखाई और बेनका थिएटर में दाखिला ले लिया जहा उन्होंने एक्टिंग की कोर्स पूरी की और कई सारे थिएटर और स्टेज शोज किये।

यश का विवाह जीवन

यश और राधिका पंडित ने कई फिल्मो में साथ में काम किया और दोनों ही एक दूसरे के प्रेम में पड़ गए। रिद्धिमा पंडित भी कन्नड़ सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री है। कई साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 9 दिसंबर 2016 में शादी करने का फैसला कर लिया था। साल 2018 में इन दोनों ने एक प्यारी सी गुड़िया रानी को जन्म दिया था और इनकी बेटी का नाम आयरा रखा। साल 2019 इन दोनों को दूसरा बेटा हुआ और इसका नाम इन्होने आयुष रखा है।

यश का करियर

यश ने अपना करियर टेलीविज़न से शुरू की और इनका पहला टीवी शो नंदा गोखला था जो की कन्नड़ सीरियल था। वही यश की मुलाकात रिद्धिमा पंडित से हुई और दोनों भी एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। साल 2004 में उत्तरायण नामक धारवाहिक सीरियल इनके हाथ लगी जिसमे इन्होने प्रथम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे सिरिअल्स अलग अलग चैनल्स पर की जैसे शिवा, प्रीति इल्लाडा मेले, नन्द गोकुला आदि।

साल 2007 में इनकी एंट्री फिल्मो में हुई और इनकी पहली फिल्म जम्बाड़ा हुदगी नाम से आई जिसमे इन्होने सहायक भूमिका निभाई। साल 2008 में इनके हाथ एक फिल्म मोगिना मानसु लगी जिसमे इन्होने प्रथम भूमिका निभाई और यह मूवी उस समय काफी हिट रही। यही से इनका करियर अभिनेता के रूप में शुरू हुआ। अभिनेता के रूप में इन्होने कई सारे सफल फिल्में की है जैसे मोडाला साला 2008 में ,किरतका साल 2011 में, राजधानी साल 2021 में, नाटक साल 2021 में, जानू साल 2012 में , लकी साल 2012 में, राजामौली साल 2012 में , गुगली साल 2013 में, मिस्टर एंड मिसेस रामचरि साल 2014 में , केजीएफ चैप्टर 1 साल 2018 में आ चुकी है।

यश की पसंदिता चीज़े

पसंदिता खानाडोसा
पसंदिता अभिनेताशाहरुख खान और रणवीर सिंह
पसंदिता खेलक्रिकेट
पसंदिता जगहलंदन

यश की नेट वर्थ कमाई कितनी है

जैसे की हमने आपको बताया था की यश एक ब्रांड एक्टर बन चुके है, उन्हें हर एक फिल्म के लिए लगभग 5 – 7 करोड़ फीस मिलती है। इसके अलावा इनके ब्रांड वैल्यू के हिसाब से इन्हे विज्ञापनों के लिए 50 लाख से 2 करोड़ फीस मिलती है। इनकी फिमो से कमाई हुई अब तक की कमाई लगभग 50 – 70 करोड़ है। यश के पास लक्ज़री कार के भी काफी कलेक्शंस है – जैसे मर्सिडीस बेंज GLS जिसकी कीमत 90 लाख है , मर्सिडीस बेंज GLE 400 इसकी कीमत 80 लाख है ,मर्सिडीस बेंज E जिसकी कीमत 50 लाख है। मर्सिडीस कार कलेक्शंस इन्हे काफी पसंद है। इसके अलावा इनके कलेक्शंस में ऑडी A6 जिसकी कीमत 60 लाख है और टोयोटा फॉर्चूनर है जो लगभग 40 लाख की है। यश से जुड़े काफी FAQs ?

क्या यश अपने फिल्मो में गायन भी करते है

यश बेहतरीन एक्टर के साथ एक बेहतरीन गायक भी है जिन्होंने कई सारे फिल्मो में गायन किया है।

यश की पत्नी का नाम क्या है

यश की पत्नी का नाम है रिद्धिमा पंडित।

यश की लम्बाई कितनी है

यश की लम्बाई लगभग 5 फ़ीट 11 इंच की है और सेंटीमीटर में 180 cm है।

यश की आनेवाली फिल्म कोनसी है

यश की सफल फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का दूसरा भाग यानी केजीएफ चैप्टर 2 जल्द ही परदे पर साल 2020 में आने वाला है और इस मूवी में हिंदी कलाकार संजय दत्त और रवीना टेंडन भी है।

निष्कर्ष

हमे आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी ( Yash biography in Hindi ) काफी पसंद आई हो। हम इसी तरह आपके लिए नए आर्टिकल्स और पोस्ट्स लेते आएँगे। हमारा पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा हो तो जरूर लाइक, शेयर और कमेंट करियेगा। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply