WhatsApp लेकर आया नया अपडेट, अब किसी को भी कर सकेंगे Mute

जैसा की आप को पता है WhatsApp समय-समय पर चीजो में बदलाव करता रहते है, तो अभी हाल ही में WhatsApp ने न्यू अपडेट लेकर आया है जिसमे Whatsapp ने Group Voice Call एक्सपीरियंस को Android और iOS दोनों के लिए Update किया है. तो Whatsapp में अब आपको ग्रुप वॉयस कॉल करने पर mute करने की सुविधा मिल जायगी जिसमे आप किसी को भी म्यूट कर सकते हो. इस अपडेट से पहले पूरा WhatsApp Group ही mute हो जाता था, लकिन अब आप किसी भी एक व्यक्ति को आसानी से उसकी कॉल और msg दोनों ही mute कर पाएंगे.
यह WhatsApp Update ग्रुप कॉल के users की संख्या बढ़ाने के बाद ही लाया है. हम आपको बता दे पहले Group Voice Call में सिर्फ 8 लोग ही ज्वाइन कर सकते थे लकिन अब हाल ही इस से पहले यह अपडेट आया था की अब 32 लोग एक साथ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है
मैसेज और म्यूट पर WhatsApp Update लाने की घोषणा
हाल ही में WhatsApp ने Friday को updated group voice call Experience का announcement किया की अब user को कॉल करने के दौरान किसी खास पार्टिसिपेंट को MSG करने का Option भी दिया गया है. किसी खास पार्टिसिपेंट को कॉल के दौरान msg या म्यूट करने के लिए, उस पार्टिसिपेंट के नाम कार्ड को दबाए रखना होगा फिर आपके सामने म्यूट और msg का विकल्प आ जाएगा . उस पर क्लीक करके आप म्यूट या msg कर सकते हैं.
पार्टिसिपेंट खुद को अनम्यूट कर सकते है
यह म्यूट करने का आप्शन उस वक्त ज्यादा काम आता है, जब कोई खुद को म्यूट करना भूल जाते हैं कॉल के दौरान. हालाँकि, कॉल के दौरान किसी पार्टिसिपेंट को जानबूझकर म्यूट करने के लिए इस फीचर का गलत उपयोग भी किया जा सकता है.तब पार्टिसिपेंट किसी भी समय खुद को अनम्यूट भी कर सकता है.
इंडिकेटर को भी शामिल किया गया है
Group voice कॉल में पार्टिसिपेंट को म्यूट और मैसेज करने के आप्शन के अलावा, whatsapp में पार्टिसिपेंट को inform करने के लिए एक इंडिकेटर भी शामिल किया गया है. यह पार्टिसिपेंट को अधिक लोगों के कॉल में शामिल जानकारी देगा. क्योंकि Whatsapp Group Voice कॉल में टोटल 32 पार्टिसिपेंट ही हिस्सा ले सकता है. इसलिए यह देखना मुश्किल होगा की इस ग्रुप कॉल में कौन मोजूद है या नहीं.