TechnologyAppsTutorial

Whatsapp किसने बनाया ? | Whatsapp kisne Banaya

Share Now

व्हट्स ऐप से हम सभी अच्छी तरह वाफिक है, ये एक ऑनलाइन फ्री मैसेजिंग (Messaging) ऐप है, जिसमें आप चैटिंग करते हैं, वीडियो, फोन कॉल्स फोटोज शेयरिंग (sharing), स्टेटस लगाना जैसी चीजे संभव हो पाती हैं लेकिन आज कल खबरों में व्हाट्स ऐप की प्राइवेसी का मुद्दा ही छाया हुआ है, क्यों की हमारी यानी भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को नए आईटी कानून ( rule information technology) यानी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड (intermediary guidelines and digital media ethics code) पास किया जिसमे ओटीटी (Over The Top) प्लेटफॉम से लेकर ट्विटर, फेस बुक, इंस्टाग्राम और गूगल के लिए रूल निकाला और ये इन रूल्स में जो भी लिखा है उसका पालन उन्हें, 26 मई तक लागू करना था क्यों की इस दिन के बाद से देश में नए आईटी कानून लागू हो जायेंगे लेकिन व्हाट्स ऐप ने रूल्स को उसके उपभोक्ता यानी यूजर्स के खिलाफ बता कर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाल दी। फिर क्या अब सरकार और ये विदेशी ऐप आमने सामने आ गए हैं। तो हम आज बात करेगे Whatsapp kisne Banaya.

व्हाट्स ऐप की शुरुवात कब हुई ? ( Whatsapp History in Hindi )

व्हाट्स ऐप की सुरुआत फरवरी 2009 ने हुई थी। इसे ब्रायन एक्टन (Brian Acton) और जॉन काँम (Jan Koum) दोनों ने मिलकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन शुरू की थी ये ऐप को बनने से पहले ये दोनों पहले याहू (yahoo) में साथ काम किया करते थे। उन्होंने इस नौकरी को छोड़ कर फेसबुक में नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन दोनों ही साथ रिजेक्ट हो गाए।इसके बाद दोनों ने अपनी सेविंग के दम पर कुछ अलग करने की सोची व्हाट्स ऐप के पीछे एक कहानी है।

ब्रायन एक्टन ने बताया की उनके पास जो फोन था, एप्पल (apple) का उसमे नोटिफिकेशन का एक नया फीचर्स आया था, जिसके बाद उन्हें लगा कि क्यों न एक ऐसा ऐप बनाए जिसमें ऑनलाइन मैसेजिंग नोटिफिकेशन दोनों साथ ही हो, बस दोनों ने ऐप को डिजाइन किया और इसको कई बार टेस्ट करने के बाद फरवरी 2009 में लांच कर दिया।

इसके बाद अक्टूबर 2009 में ब्रायन ने इसमें $250,000 का निवेश किया और आधिकारिक तौर पर इसमें शामिल हो गए।

फरवरी 2013 तक व्हाट्सएप को 200 मिलियन लोग उपयोग कर रहे थे और उस वक्त व्हाट्सएप में सिर्फ 50 कर्मचारी काम करते थे। इस ऐप को फेसबुक द्वारा $ 19 बिलियन में खरीद लिया गया और यह उस वक्त की दुनिया में सबसे बड़ी डील थी।

व्हाट्स ऐप का मालिक कौन है? | Whatsapp kisne Banaya ?

व्हाट्स ऐप जैसा की सबको पता है एक अमेरिकन ऐप है और अब व्हाट्सएप के मालिक फेसबुक के मालिक (Owner) मार्क जुकरबर्ग (Mark jukarbar) है जिन्होंने फरवरी 2014 में व्हाट्सएप को 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया था।

भारत में व्हाट्स ऐप कब आया?

व्हाट्स ऐप को भारत में 2011 के अंत में लांच किया गया था। भारत में व्हाट्स ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स यानी उपभोक्ता हैं लगभग 20 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं और यह संख्या बढ़ती ही जाती हैं।

व्हाट्स लगभग 180 देशों में इस्तेमाल किया जाता है, 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स इसको उपयोग करते हैं।

व्हाट्स एप का (पेमेंट) फीचर (what’s app payment feature)?

व्हाट्स ऐप ने भारत में नवंबर 2020 को व्हाट्स एप का पेमेंट फीचर लॉन्च किया। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से व्हाट्स ऐप पे (WhatsApp Pay) को मंजूरी दे दी। यह UPI- आधारित वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस है। जिसका इस्तेमाल आप फोटो जिस तरह भेजते हैं उसी तरह कर सकते हैं। व्हाट्स एप ने देश के 4 प्रमुख बैंकों को अपना पार्टनर बनाया है, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), एचडीएफसी ( HDFC) बैंक, आईसीसीआई (ICICI) बैंक और एक्सिस ( Axis Bank ) बैंक शामिल हैं।

व्हाट्स ऐप हमेशा ही आपने ऐप में नए नए फीचर्स (features) को अपडेट (update) करती ही रहती है जिससे वो आपने उपभोक्ता से अच्छा संपर्क बनाए रखें ताकि उसके उपभोक्ता उसका आनंद उठा सके।

व्हाट्स ऐप का नया रूल क्या है? (New policy of what’s app in Hindi )

व्हाट्स ऐप की न्यू पॉलिसी जो 15 मई 2021 से लागू हो गई जिसमें बताया गया था कि वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है। कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है। पहले दावा किया गया था कि अगर यूजर इस पॉलिसी को ‘एग्री’ नहीं करता है तो वह अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे ऑप्शनल बताया था।

व्हाट्स ऐप के मुताबिक जो लोग प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) को एक्सेप्ट (accept) नहीं करेंगे वे व्हाट्सऐप जुड़ी कई सर्विसेज का यूज नहीं कर पाएंगे। यानी की कंपनी उन्हें लिमिटेड फंक्शनालिटी मोड(Limited Functionality Mode) में डाल देगी। ये व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

वॉट्सऐप पर बिजनेस चैट को लेकर कुछ बदलाव हैं जो कि ऑप्शनल हैं। इसमें यह साफ किया गया है कि कैसे कंपनी यूजर्स का डेटा लेती है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि यूजर्स को वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सेफ्टी के बारे में जागरुक करने के लिए काफी कदम उठाएगी। कंपनी किस प्रकार वॉट्सऐप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर काम करती है, इससे संबंधित काफी जानकारी यूजर्स के साथ शेयर की जाएंगी।

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के साथ कुछ जानकारी साझा करेगी ताकि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में उन्हें कुछ समझ आए। पता चला है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं है। जिससे साफ होता है कि यूजर्स की पर्सनल चैट पर्सनल ही रहेगी।

भारत सरकार के नए नियमों से क्या व्हाट्सएप बैन हो जायेगा?

व्हाट्स के प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सरकार खफा है और सरकार के नियमों से व्हाट्स ऐप, उसका कहना है की सरकार लोगों का डाटा मांग रही है और सरकार का कहना है कि वो बस उन लोगों का डाटा मांगेगी जिसने अफवाह (fake news) फैलाने की शुरुवात की है।

सवाल ये भी है कि क्या नए नियमों को मानने से व्हाट्सएप को नुकसान होगा? दरअसल, नए नियमों के हिसाब से व्हाट्सएप को उपभोक्ता के सभी मैसेजेस को ट्रेस करना होगा और ऐसा करने से लोगों का व्हाट्सएप से भरोसा उठ जाएगा। व्हाट्स ऐप का कहना है, कि चैट ट्रेस करना एक तरह से वैसे ही है जैसे हमारे यूजर्स के फिंगरप्रिंट की जानकारी मांगी जा रही हो।

FAQ

व्हाट्स ऐप का मुख्यालय (headquarter) कहां है?

व्हाट्सएप का मुख्य मुख्यालय (headquarter) कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। भारत सरकार ने कुछ साल पहले मांग की थी की भारत में भी व्हाट्सएप का कोई प्रमुख होना चाहिए तो 2018 को व्हाट्स ऐप ने बात मानते हुए अभिजीत बोस (Abhijeet bhosh) को स्थानीय यानि भारत का प्रमुख नियुक्त किया था।

व्हाट्स ऐप के सीईओ कोन है ?

व्हाट्स ऐप के सीईओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) मैट इडेमा (mat edema) हैं।


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply