Digital MarketingTechnologyTutorial

वेबसाइट क्या है ? | Website kya hai.

Share Now

Website kya hai: क्या आपको पता है वेबसाइट क्या है और वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं ? ऐसे बहुत सारे सवाल बहुत आजकल हर किसी के मन में आते है. क्यूँ ना आज के लेख में हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करें। यही नहीं इस विषय के सम्बन्धी और जितनी भी जानकारी है, उन सभी के बारे में हम चर्चा करेंगे जिससे की आपके मन में कोई ओर सवाल ना आए।

वेबसाइट की परिभाषा –

बहुत सारे Webpages के संग्रह को वेबसाइट कहते हैं. यह भी कहा सकते हैं एक वेबसाइट या site एक असी Location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है. हर webpage में कुछ ना कुछ Information होती है. जैसे अभी आप एक वेबसाइट के एक पेज पर हैं जिस पेज पर “वेबसाइट क्या है ?” इसकी जानकारी है. और यह webpage हमारी वेबसाइट का ही एक हिस्सा है. जब हमारे पेज के दुसरे पोस्ट के उपर आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा वो भी एक webpage ही है।

वेबसाइट को Open करने के लिए हम एक application या software का इस्तमाल करते हैं. जिसको हम कहते हैं Web Browser. EX- Google chrome, Operamini, UC Browser. जब भी हमें कोई गाने सुनने का, मूवी देखने का मन करता है, या कोई File डानलोड करना हो, या फिर हमें कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो, तो हम उसे किसी भी Web Browser की सहायता से खोजते हैं। फिर हमारे सामने कई सारी वेबसाइट खुल जाती है। हम अलग अलग वेबसाइट पर विजिट करते हैं, अपना सटीक हल खोजने के लिए। जब हम कोई भी वेबसाइट Open करते हैं, तो वह उस वेबसाइट का होम पेज होता है, जो हमारे Search रिजल्ट के आधार पर सामने आता है।

आपको इन निचे दिए गए शब्दों के बारे में जानकारी होनी चाहिए आज के विषय को अच्छे से समझने के लिए।

स्टेटिक वेब पेज क्या है ?

इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये एसा page है। जहाँ content कभी भी नहीं बदलते है page fixed रहते हैं. जिनको कोई भी इन्हें बदल नहीं सकता है।

गतिशील वेब पेज क्या है ?

शायद आप स्टेटिक वेब पेज को समझ गए हैं तो इसे भी बड़ी आसानी समझ जाओगे. क्यूंकि गतिशील वेब पेज content हमेशा बदलते रहते हैं. यहाँ पे हर user मतलब आपके लिए जो पेज खुले होगे वो मेरे लिए कुछ और होगा।

होम पेज क्या है ?

वेबसाइट के पहले Page को होम पेज कहते हैं. या जब कोई वेबसाइट को Visit करते हैं तब जो Page खुलता है उसे ही होम पेज कहते हैं।

खोज इंजन क्या है ?

खोज इंजन एक प्रोग्राम है. या ये बोल सकते हो ये एक ऐसा web प्रोग्राम है जो Internet के असीमित database में से User जो Information या सवाल को Internet में search करता है।

वेब पता/URL क्या है ?

URL का पूर्ण प्रपत्र होता है Uniform Resource Locator. ये एक formatted text string है जिसे की Web Browser, email clients या किसी अन्य Software में इस्तमाल किया जाता है किसी Network Resource को ढूंडने के लिए।

डोमेन क्या है ?

एक डोमेन नाम ही आपके वेबसाइट का नाम बताता है. इसके जरिये ही लोग वेबसाइट तक लोग पहुँच पाते है, यह वेबसाइट की पहचान है। Letter और Number से ही वेबसाइट का नाम लिखा जा सकता है। डोमेन नाम का इस्तमाल एक या एक से अधिक IP Address की की पहचान करने के लिए किया जाता है।

आप देखे ही होंगे हर ब्लॉग/वेबसाइट के अंत में एक नाम जुदा रहता है. जैसे .NET, .com, .in, .org, ये सभी शीर्ष स्तर का डोमेन को दर्शाते हैं. चलिए अब कुछ उदहारण समझते हैं :

• Gov – Government agencies
• Edu – Educational institutions
• Org – Organizations (nonprofit)
• Mil – Military
• Com – commercial business
• Net – Network organizations
• In – India
• Ca – Canada
• Th – Thailand

वेबसाइट के प्रकार –

हर रोज आप कुछ ना कुछ जानकारी हासिल करने के लिए Internet का इस्तमाल करते हैं और कई तरह तरह के Blogs या Website को Open करते हैं. ये सभी वेबसाइट के अलग अलग प्रकार हैं. किंतु इन सभी प्रकार को अगर देखा जाए तब इन्हें हम दो हिस्सों में बाँट सकते हैं.

  1. स्टेटिक वेबसाइट
  2. गतिशील वेबसाइट

वेबपेज, वेबसाइट, वेब सर्वर और खोज इंजन में क्या अंतर होता है ?

प्राय लोगों को इन चारों Technical terms के विषय में ज्यादा पता नहीं होता है क्यूंकि ये बहुत ही confusing होते हैं. इसलिए चलिए इनके विषय में जानते हैं और उनके बीच स्तिथ अंतर को भी जानते हैं।

  • वेबपेज – ये documents होते हैं जिन्हें की एक web browser में display किया जा सकता है. Web Browsers जैसे की Firefox, Google Chrome, Opera, Microsoft Internet Explorer, या Apple’s Safari. इन documents को “pages” भी कहा जाता है।
  • वेबसाइट – ये एक collection होता है web pages का जिन्हें की एक साथ group किया जाता है और usually ये connected होते हैं एक दुसरे के साथ. अक्सर एक a “web site” को simply एक “site” भी कहा जाता है।
  • वेब सर्वर – यह एक संगणक होता है जो की एक वेबसाइट को host करता है Internet में।
  • खोज इंजन – यह एक ऐसा वेबसाइट होता है जो की users को मदद करता है दुसरे web pages को ढूंडने के लिए, उदाहरण के लिए Google, Bing, या Yahoo.ऊपर बताये गए चीज़ों को समझने के लिए चलिए एक simple analogy का इस्तमाल करते हैं

Library में जो कुछ भी करते हैं चलिए उसे समझते हैं :

  1. सबसे पहले search index को खोजें और फिर उस book का title खोजें जिसे आप चाहते हैं।
  2. Book का catalog number का एक note करें।
  3. फिर उस particular section को जाएँ जिसमें की आपको वह book होगी, फिर सही catalog number को खोजें, और इससे आप अपना book सकते हैं।

निष्कर्ष ( Website kya hai )

आप को हमारी यह जनकारी काफी पसंद आई होगी और हम ने आप को Details में बताया है की वेबसाइट क्या है ? आप का कोई भी प्रश्न हो तो आप हम को comment कर के बता सकते है और आप हमारे Hindi Top ब्लॉग को फॉलो कर सकते है


Share Now

Riya Chand

पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं चाईबासा जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखती हूं लेकिन मेरे सपने छोटे नहीं हैं💭🤞 मैं जहां भी जाती हूं, वहां एक चमक छोड़ जाती हूं 🌠💕

Related Articles

Leave a Reply