Digital MarketingTutorial

वेबसाइट कैसे बनाए ( Website Kaise Banate Hai in Hindi )

Share Now

हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आपका स्वागत है। क्या आप खुद का वेबसाइट बनाने के लिए सोच रहे हो ? क्या आप वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में जानना चाहते हो ? क्या आप वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हो? तो इस आर्टिकल में हम “वेबसाइट कैसे बनाए ” इसकी जानकारी आपको बताएंगे। अगर आप इंटरनेट का ज्यादा उपयोग कर रहे हो, तो आपने कही तरह की वेबसाइट्स देखि होंगी। आज के तारीख में इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से लोग अपना व्यवसाय ऑनलाइन लॉन्च करने लग गए है। यही आपका बिज़नेस छोटा हो या बड़ा हो आपको वेबसाइट बनानी ही पड़ती है। वेबसाइट बनाना आम तौर पर आपके लिए और आपके कस्टमर्स के लिए काफी सिक्योर माना जाता है। वेबसाइट बनाना यानी अपनी एक पहचान ऑनलाइन के जरिये लोगो तक पहुंचना भी होता है। आम तौर पर बड़े बिसिनेस्स वाली कम्पनियाँ किसी जानकार प्रोफेशनल को वेबसाइट बनाने का जिम्मा देती है, लेकिन प्रोफेशनल को काफी पैसे देने पड़ते है। लेकिन आप खुद भी अपना वेबसाइट बिना किसी के मदद के आसानी से खोल सकते है, और हम आपकी मदद करेंगे की अपनी वेबसाइट कैसे खोले।

वेबसाइट क्या होता है

वेबसाइट एक वेबपेज है जिसके माध्यम से आपके बिज़नेस की जानकारी कोई भी व्यक्ति सारांश से देख पाता है। आपकी वेबसाइट के लिंक से हर कोई आपके वेबपेज को देख सकता है। वेबसाइट में ओनर की डिटेल्स और उसके बिज़नेस की जानकारी मिलती है, और आपके बिज़नेस के प्रोडट्स भी दर्शाया जाता है।

वेबसाइट कौन उपयोग करता है

ज्यादातर वेबसाइट्स का उपयोग सरकार, प्राइवेट कपनियां, ऑर्गनाइसेशन्स वेबसाइट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन अभी आम लोग भी वेबसाइट्स का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन बिज़नेस सेटअप के लिए करने लग गए है। ऐसे आज के दौर में करोड़ों वेबसाइट्स मिल जाएंगे जिसका निर्माण कुछ ही सालों में काफी तेजी से बढ़ गया है।

सबसे पहला वेबसाइट किसने बनाया था

दुनिया की सबसे पहला वेबसाइट टीम बेर्नेर्स ली ने 6 अगस्त साल 1989 में बनवाया था।

वेबसाइट बनाने के प्लेटफॉर्म्स कोनसे है

ऐसे तो वर्तमान में हज़ारों वेबसाइट बनाने के पोर्टल्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन कुछ चर्चित यानि पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स है – WordPress , wix , GoDaddy, joomla, drupal यह कुछ वेबसाइट बनाने के साधन है।

वेबसाइट कैसे बनाते है ( Website Kaise Banate Hai in Hindi )

आप ऊपर दिए गए प्लेटफॉर्म्स जैसे वर्डप्रेस (wordpress), जुमला (joomla), ड्रुपल (drupal) इनमें से कोई वेबसाइट चुन लीजिये।
इनके होम पेज में आपको दो चीज़ो को भरनी पड़ेगी।

  • डोमेन नेम – डोमेन नेम में आपको अपने साईट का नाम डालना होगा जैसे HindiTop.in , यह आपके वेब अड्रेस डोमेन होगा उदहारण के तौर पर फेसबुक वेबसाइट का डोमेन नेम है facebook .com और उसी प्रकार गूगल का डोमेन नेम है google.com।
  • वेब होस्टिंग – यह एक वेब सेवा है जो आपके वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ती है। वेब होस्टिंग कई प्रकार की फाइल्स जैसे टेक्स्ट ,इमेजेज, वीडियोस से मिलकर बनती है और इस डाटा को वेब सर्वर में हम सिक्योर रखते है और इसी को वेब होस्टिंग कहते है। वेब होस्टिंग को अपने उपयोग अनुसार आप कभी भी बदल सकते है इसलिए इसका चुनाव सही से करिये।


दोनों ही डोमेन और वेब होस्टिंग आप गूगल के ब्लूहोस्ट से खरीद सकते है क्यूंकि यह विश्वसनीय कंपनी है। अगर आप ब्लूहोस्ट में वेब होस्टिंग खरीदते है तो आपको डोमेन नेम मुफ्त में मिल जाएगा। निम्नलिखित नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाइये :

  • ब्लूहोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको दोनों डोमेन और वेब होस्टिंग मिल जाएगा। यहाँ पर आपको प्रतिमाह 199 रूपए राशि भरकर इन्हे खरीदना पड़ेगा।
  • ब्लूहोस्ट के होमपेज में आपको होस्टिंग के प्लान्स मिलेंगे इसमें से आप बेसिक प्लान चुन लीजिये।
  • जैसे ही आप प्लान खरीद लेते है आपको गूगल अकाउंट से होमपेज में साइन कर लेना है।
  • आपको अपने नए ब्लूहोस्ट अकाउंट में अपनी डिटेल्स भर लेनी होगी।
  • आपके डिटेल्स भरने के बाद आपको ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा।
  • ईमेल में दिए लिंक से आप ब्लूहोस्ट साइन इन करेंगे और अपना डोमेन नेम डालना होगा। इसके बाद आपके अनुसार डिज़ाइन बनाने की आवश्यक है।
  • लॉगिन करते वक़्त आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड हमेशा याद रखना होगा।

वेबसाइट बनाने की क्या प्रक्रिया है ?

आपके ब्लूहोस्ट अकाउंट पर आपको डोमेन नेम और होस्टिंग मिलने के बाद आपको कोई भी तीन प्लेटफॉर्म्स जैसे वर्डप्रेस, जुमला या ड्रुपल में से कोई एक साइट पर अपना वेबसाइट खोलना है। वर्डप्रेस में हम बताएंगे की वेबसाइट कैसे खोला जाए , इसके अलावा जुमला और ड्रुपल में भी इसी प्रकार से वेबसाइट बना सकते है।

आपको हम स्टेप बी स्टेप वेबसाइट की तकनीक नीचे बताएंगे।

  • अपना होस्टिंग (ब्लूहोस्ट) खाते में लोग इन करें और फिर कण्ट्रोल पैनल में जाए।
  • आपको ऊपर आइकन्स मिलेंगे जिसमे आपको वर्डप्रेस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके डोमेन नेम को आपको वर्डप्रेस में भरना होगा।
  • इनस्टॉल नाउ बटन दबाकर आपको नाम , यूज़रनेम , एडमिन ईमेल और पासवर्ड भरना होगा।
  • अगर आपको समझ न आए तो आपको होस्टिंग साईट पर मैन्युअल गाइड मिलेगा जहां पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना सिखाया जाएगा

देखा काफी सरल और आसान तरीका है वेबसाइट बनाने का , अब हम जानते है की वेबसाइट का उपयोग कैसे करें।

वेबसाइट बनाने के बाद क्या करें ?

  • आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट मे थीम्स चुन सकते है और आपको 1500+ से ऊपर थीम्स मिल जाएंगी।
  • वर्डप्रेस के वेबसाइट के डैशबोर्ड में आप अपने पेजेस जोड़ सकते है यानि आप अपने वेबसाइट्स पर नए नए कंटेंट्स डाल सकते है।
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड > पजेस>ऐड न्यू>
  • रोज़ अपने पोस्ट पब्लिश करें और पोस्ट करने से पहले अपने पोस्ट्स को SEO कंटेंट सेटिंग करें , ऐसा करने से आपके पोस्ट्स को अच्छी ट्रैफिक रेट मिलेंगी।
  • अपने पोस्ट्स की डिज़ाइन एकदम अनोखे रखे क्यूंकि आपके वीवर्स आपके आकर्षक आर्टिकल्स पर जल्दी हावी होते है।

अगर आप फ्री वेबसाइट पाना चाहते है तो आपको coding अवश्य आना चाहिए , तभी आप कोडिंग करके खुद की वेबसाइट तैयार कर पाएंगे।

निष्कर्ष

हमें यकीन है आपको हमारे वेबसाइट कैसे बनाए आर्टिकल से काफी जानकारी हासिल हुई हो। हम आपके लिए नए नए आर्टिकल्स Hindi Top वेबसाइट के जरिये लाते रहेंगे। हमारे आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply