वेब डेवलपर कैसे बनें | Web Developer kaise Bane

दोस्तो हमारा आज का यह आर्टिकल (वेब डेवलपर कैसे बनें?) वेब डेवलपर के बारे में है। इसमें हम आपको वेब डेवलपर से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देंगे और साथ ही जानेंगे की आप वेब डेवलपर कैसे बन सकते है? और वेब डेवलपमेंट क्या होता है?
तो अगर आप भी जानना चाहते है की वेब डेवलपर कैसे बनें? या वेब डेवलपमेंट क्या है? तो हमारे इस आर्टिकल (वेब डेवलपर कैसे बने?) को पूरा जरूर पढ़े।
वेब डेवलपमेंट क्या है?
दोस्तो आपने कई जगह यह नाम वेब डेवलपमेंट सुनना होगा लेकिन अगर आपको नही पता की एक वेब डेवलपर क्या है? और उसका क्या काम होता है तो आप बिलकुल सही जगह आए है क्योंकि अभी हम इसी बारे में बात करेंगे।
वेब डेवलपर का काम वेबसाइट को बनाना और उसको मेंटेन करने का होता है। जो भी वेबसाइट पर आप आर्टिकल या पोस्ट पढ़ते है वो किसी न किसी वेब डेवलपर द्वारा मेंटेन और क्रिएट की हुई होती है। वेब डेवलपर का काम वेबसाइट का ट्रैफिक और वेबसाइट की परफॉर्मेंस को देखना भी होता है।
वेब डेवलपर कैसे बने?
चलिए अब देखते है की आप वेब डेवलपर कैसे बन सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा। सबसे पहले तो कोई भी वेब डेवलपर बनने के लिए आपके पास एक फॉर्मल डिग्री हो ऐसा जरूरी नही है पर डिग्री होने से आपका कंपटीशन और वैल्यू ज्यादा बड़ जाति है। लेकिन कोई भी फील्ड में डिग्री से ज्यादा स्किल्स महत्व रखते है तो चलिए देखते है की आप वेब डेवलपर कैसे बन सकते है और इसके लिए आपको क्या स्किल्स सीखने होंगे।
वेब डेवलपर स्किल्स सीखे: वेब डेवलपर बनने के लिए आपको कुछ technical skills सीखने होंगे जिनमें से कुछ है:
- कोडिंग: वेब डेवलपर बनने के लिए आपको कोडिंग तो आनी ही चाहिए। इसमें आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैग्जेजेस सीखनी होगी जो जैसे की python, Java, Ruby, HTML, PHP, cascading style sheet, Javascript अगर आपको front end या back end web developer बनना है तो।
- Design: आपको डिजाइन layout बनाना सीखना होगा आपको ऐसा layout बनाना होगा जो की हर डिवाइस पर अच्छे से दिखे। आपको एक अच्छा डिजाइन बनाना आना चाइए।
- Technical Seo सीखे: वेबसाइट डिजाइन में बहुत सारी चीज़ें आपकी सर्च इंजन वेबसाइट की रैंकिंग को एफेक्ट कर सकती है। जिसके लिए आपको सर्च इंजन कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल आप रैंकिंग के लिए कैसे कर सकते है यह सीखना जरूरी है।
- Visual design सीखे: technical seo के साथ आपको यह भी देखना होगा की कैसे आपका डिजाइन, fonts, images आपकी वेबसाइट की मार्केटिंग को रैंक करा सकता है।
और स्किल्स जिनकी जरूरत आपको workplace में पढ़ेगी और जो आपको सीखने चाहिए जैसे की communication, customer service, organization, detail oriented, problem solving. आप चाहे तो कंप्यूटर साइंस का या वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी कर सकते है जिसमे आपको वेब डेवलपमेंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो आपके CV में बहुत काम आयेगा।
वेब डेवलपर कितने type के होते है?
वेब डेवलपर भी तीन कैटेगरी या पोस्ट होती है और हर किसी का अलग रोल रहता है। वेब डेवलपर तीन कैटेगरीज में डिवाइड होते है- full stack, front end and back-end developers.
- फूल स्टेक डेवलपर: इनका काम बैक एंड और फ्रंट एंड दोनो का काम करना होता है। फूल स्टेक डेवलपर पूरी वेबसाइट बिल्ड करता है और इनको पूरी वेबसाइट की नॉलेज होती है की वेबसाइट में बिल्ड कैसे करना? वेबसाइट का ट्रैफिक चेक करना, वेबसाइट मेंटेन करना।
- बैक एंड डेवलपर: बैक एंड डेवलपर का काम वेबसाइट स्ट्रक्चर क्रिएट करना कोड लिखना और codes को वेरिफाई करने का होता है।
- फ्रंट एंड डेवलपर: फ्रंट एंड डेवलपर का काम वेबसाइट का visual या user interface बनाने का काम होता है जिससे विजीटर्स इंटरेस्ट करते है जैसे की जब आप कोई वेबसाइट या ऑनलाइन शॉपिंग के पेज को ओपन करते है।
तो आपको सबसे पहले उसका होम पेज मिलता है जहा पर उस कंपनी का लोगो होगा एक सर्च बार होगा और हर icon अपनी जगह पर अच्छे से सेट होंगे ताकि यूजर को कोई प्राब्लम न हो कोई भी icon देखने में। यह सारा काम फ्रंट एंड डेवलपर का होता है।
- वेबमास्टर्स(webmasters): इनमे एक वेनमेस्टर भी होते इनका काम वेबसाइट को मैनेज करने का होता है। वेबसाइट को अपडेट करना, लिंक्स चेक करना यह सारा काम वेबसाइट मैनेजर्स का होता है।
निष्कर्ष- वेब डेवलपर कैसे बने?
हमारे इस आर्टिकल (वेब डेवलपर कैसे बने?) में हमने आपको बताया कि वेब डेवलपर क्या होता है? उसका काम क्या होता है? वेब डेवलपर कितने टिप्स के होते है? और वेब डेवलपर कैसे बने? अगर आपको हमारा यह आर्टिकल(वेब डेवलपर कैसे बने?) पसंद आया हो और इससे कोई भी जानकारी मिली हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे ताकि वह भी इस course के बारे में जान सके।
साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से जोड़े कोई भी सवाल हो तो हमे comment करके जरूर पूछे हम आपके सारे सवालों के जवापो के आंसर देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारे इस आर्टिकल (वेब डेवलपर कैसे बने?) को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आसा करते है की आपका दिन शुभ हो।