Vivo कंपनी का मालिक कौन है ? और Vivo कहा की company है

वीवो (Vivo) मोबाइल फोन पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में छाया हुआ है। वजह ये है की एक किफायती दाम से लेकर एक अच्छे खासे दाम के साथ ये फोन का उत्पादन (production) करता है। वीवो (vivo) हमेशा अपने कस्टमर के लिए एक अच्छे फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध होता है। तो आज के आर्टिकल में हम और आप जानेंगे की वीवो की हिस्ट्री यानी शुरुवात कहां से हुए, वीवो (vivo) का मालिक कौन हैं।
वीवो मोबाइल (फोन) की शुरुवात (history about Vivo smart phone in Hindi)
वीवो संचार प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड (Vivo communication technology company limited) जो की एक चाइना (चीन) (china) की प्रौद्योगिकी कम्पनी हैं। ये स्मार्टफोन, स्मार्टफोन के सामान का निर्माण, सॉफ्टवेयर (software) बनने के साथ ही ऑनलाइन सर्विस (सेवाओं) के वेब का डिजाइन और निर्माण करती है। इसके अलावा भी ओपो, रियलमी और वनप्लस की मालिक भी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स है।
आप आप सोच रहे होंगे की ये बीबीके (BBK) बात तो वीवो की हो रही है, तो ये भी जान लीजिए, वीवो (vivo) का मालिक कौन हैं।
कम्पनी यानी वीवो की जो कम्पनी है उसकी स्थापना 2009 में हुई और जो इसकी मूल यानी इसकी ऑनर (owner) कम्पनी हैं उसका नाम बीबीके (BBK) इलेक्ट्रॉनिक्स हैं, तो वीवो की इसकी एक शाखा के रूप में काम करती हैं यानी की इसका हिस्सा है। बीबीके पहले अपने फोन के लिए सॉफ्टवेयर का विकास करती और इनका मार्केटिंग (marketing) वीवो ऐप स्टोर (vivo app store) के माध्यम से करती है। एंड्रॉइड (Android) आधारित प्रचालन प्रणाली (operating system), फ़नटच ओएस (funtouch OAS) भी कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।
2016 में वीवो मोबाइल फोन उत्पादन यानी प्रोडक्शन के अनुसार विश्व की छठी सबसे बड़ी निर्माता (manufacturer) थी। 2014 से इस चीनी ब्रांड ने थाईलैंड, भारत और मलेशियाई (Thailand, India, and Malaysia) बाज़ारों में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) दर्ज की है, और अन्य एशियाई बाजार जैसे कि पाकिस्तान में यह 2017 से लगातार अपना व्यवसाय बढ़ा रही है।
वीवो कंपनी का मालिक कौन है? (Who is the founder of Vivo in Hindi )
हमें ये तो पता है की वीवो एक चाइनीज (Chinese) हैं, जिसका स्वामित्व (ownership) बीबीके इलेक्ट्रॉनिक (BBK Electronics ) के पास है।
दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) वह शख्स है, जो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक के मालिक एवं वर्तमान समय में वो इसके अध्यक्ष यानी चैयरमैन (Chairman) भी है। इन्होंने 1998 में बीबीके की स्थापना की थी, बीबीके के अंतर्गत वर्तमान समय में चार प्रमुख ब्रांड आते है, जो दुनिया मे अपना वर्चस्व बनाये रखे है।
इन चार ब्रांडों में वीवो के अलावा ओप्पो (Oppo), वनप्लस (Oneplus) एवं रियलमि (Realme) शामिल है।
दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) बीबीके (BBK) के साथ सुबोर इलेक्ट्रोनी इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (Subor Electronics Industry Corporation) के भी संस्थापक है।
दुआन योंगपिंग कुल संपत्ति कुल 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर्स बताई जाती है, वह अपनी निजी ज़िन्दगी को बेहद गुपचुप रखते है, इसलिए उनके बारे में ज्यादा किसी को कुछ जानकारी नहीं है।
ऐसा कहा जाता है कि वह 40 साल की उम्र में ही एप्पल कंपनी की तरह ही अपनी कंपनी को भी कैलिफोर्निया में शिफ्ट करना चाहते थे लेकिन नहीं कर सके।
यह भी पढ़े – Airtel kis Desh ki company hai
वीवो कम्पनी का मुख्यालय (headquarter) कहां है?
बीबीके (Bbk) इलेक्ट्रॉनिक्स का मुख्यालय चीन के गुआंगडोंग (Guangdong) के करीब डोंग्गुआन (Dongguan)में मौजूद है।इसके अलावा 2020 के हिसाब से वीवो कंपनी में 10, 000 कर्मचारी काम करते हैं।
भरता में वीवो का मुख्यालय (headquarter) कहां है?
वीवो कम्पनी ने भारत में मोबाइल फोन बनाने की शुरुआत साल 2012 से की थी। शुरुवात में इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन धीरे धीरे इसने भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाई।
वीवो की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में है और कंपनी जल्द ही यहां अपनी दूसरी फैक्ट्री भी शुरू करने जा रही है। वीवो फिलहाल इंडियन प्रीमियम लीग की स्पांसर है। कंपनी के भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडलों में ओप्पो एफ1एस, ओप्पो एफ1प्लस, ओप्पो एफ1यूथ और ओप्पो ए 37 शामिल है। इस कम्पनी के फोन अपने सेल्फी फोन के लिए जानी जाती है।
वीवो के सीईओ (CEO) कौन है?
शेन वेई (Shen Wei) इसके सीईओ (CEO) हैं, और ये चाइना स्थित कंपनी के अलावा इसकी जहां जहां कम्पनी हैं उसके सीईओ कहे जाते हैं। भारत में जो वीवो की कंपनी हैं, उसके चीफ मार्केट ऑफिसर (CMO) और इसके वाइस प्रेसीडेंट (vice president) जेरोम चेन (Jerome Chen) हैं।
वीवो कम्पनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य? (Some interesting facts about Vivo in Hindi)
- हमने वीवो कंपनी के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त की हैं आइए अब जानते हैं वीवो कम्पनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
- वीवो 2013 में आईपीएल का टाइटल प्रायोजक यानी स्पॉन्सर बन गया था, तब पांच सीजन के लिए 396.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी इसने। जबकि पेप्सी से पहले, डीएलएफ ने 2008 से 2012 तक टूर्नामेंट के शीर्षक प्रायोजक बनने के लिए 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
- वीवो एक हाई-फाई म्यूजिक स्मार्टफोन ब्रांड है विवो ने 2014 के अंत में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनानी शुरू की और कम समय में ही कंपनी ने खुद को एक स्थापित हाई-फाई म्यूजिक स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में भारत में स्थापित कर लिया।
- भारत में वीवो कम्पनी ने अपना फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च किया है।
- इनमें (वीवो)Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ शामिल हैं।
- Vivo X60 Pro जो की एक 5G स्मार्ट फोन बताया जा रहा है, ये आपको लगभग 50 हजार रुपये में मिलेगा, और जबकि Vivo X60 Pro Plus की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है।
- Vivo X60 Pro प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है।पिछले कुछ समय से वीवो डिजाइन पर काम कर रहा है, और अब कंपनी के स्मार्टफोन्स ज्यादातर प्रीमियम लुकिंग होते हैं।Vivo X60 Pro के साथ भी ऐसा ही है।
- वीवो अपने कस्टमर को लुभाने के कोई भी बहाने नहीं छोड़ता हैं, हमेशा एक नया और स्मार्ट लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में उतरता हैं।