Cricket Players BiographyBiography

Virat kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय

Share Now

जानियें, कैसे अपनी मेहनत के दम पर विराट हैं आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर ट्रेंड में बनें ही रहते हैं चाहे वो अपने क्रिकेट को लेकर हों या फिर चाहे एडवरस्टिमेट को लेकर हों लेकिन आज के आर्टिकल हम आपको विराट कोहली के लाइफ किस्से के बारे में बताएंगे की कैसे उन्होंने क्रिकेट की दुनियां में कदम रखा और आज भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी अपने नाम कर ली उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की हैं। चलिए जानते है विराट कोहली का जीवन परिचय ( Virat kohli Biography in Hindi )

विराट कोहली का जन्म और परिवार

विराट कोहली का का जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ था और ये दिल्ली के रहने वाले हैं, इनका ताल्लुक एक पंजाबी परिवार से है। विराट के पिता का नाम पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील यानी क्रिमिनल लॉयर थे और विराट की माता का नाम सरोज कोहली जो कि एक गृहिणी हैं। विराट का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम विकास है और एक बड़ी बहन जिनका भावना हैं। उनके घर वालों का कहना हैं कि विराट को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था जब वो छोटे थे तो तभी से बस बैट बॉल खेला करते थे।

क्रिकेट के लिए छोड़ दी पढ़ाई

विराट ने अपनी पढ़ाई सिर्फ 12वीं तक ही की उन्होंने विशाल भारती पब्लिक स्कूल से सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की और 1998 में विराट कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर ही रखा।

जब विराट ने नौ साल कि उम्र में क्रिकेट अकादमी में एडिशन लिया

विराट जब अपने गली में क्रिकेट खेला करते थे तो लोग उनको खेलते हुए देखते थे। ऐसे ही इनके घर के पास रहने वाले किसी व्यक्ति ने इनका खेल देखा और इनके विराट के खेल की तारीफ करते हुए विराट के पापा से कहा कि इसको आप क्रिकेट अकादमी (academy) में डलवाई क्यों कि ये बहुत अच्छा खेलता है। तो इनके पिता को भी अच्छा लगा हालांकि उनके पिता को भी पता था कि उनका लड़का अच्छा खेलता है और उन्होंने विराट को और इनके भाई विकास को भी 1998 में विराट कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करा दी। अपको पता हैं जब विराट ने क्रिकेट अकादमी में एडिशन लिया तो वो केवल नौ साल के थे। यहाँ विराट को राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग मिली थी, और इनके क्रिकेट के टीचर इनको प्यार से चीकू (chiku) बुलाते थे।

साल 2006, जब पिता के देहांत की खबर के बाद भी खेला मैच

साल 2006 इसी साल विराट रणजी ट्रॉफी के लिए मैच खेल रहे थे। ये मैच कर्नाटक और दिल्ली के बीच हो रहा था। विराट की टीम पर बहुत दवाब था, लेकिन इसी बीच विराट के पास खबर आई की उनके पिता का देहांत हो गया है लेकिन विराट ने अपनी टीम को सहारा देने के लिए मैच को अपने अंत तक ले जाना उचित समझा, विराट की इस हिम्मत ने एक एक अनोखी मिसाल कायम की, क्रिकेट के प्रति इस तरह का जज्बा और टेम्प्रामेंट बहुत ही कम देखने को मिलता हैं।

बस इसी के बाद विराट कोहली बहुत ज्यादा चर्चा आए। कोहली ने इस मैच में 90 रन बनाए थे और मैच को पूरा करने के बाद ही उन्होने अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए थे।

पिता की मृत्यु के बाद विराट कोहली के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी और उन्हे एक किराए के घर में भी रहना पड़ता था। विराट कोहली के पिता की इच्छा थी की विराट अपने देश के लिए खेले और इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए विराट कोहली ने अपनी जिंदगी में उतार लिया और आज उनकी मेहनत की वजह से ही सफलता उनके कदम चूमती हैं।

विराट का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

विराट कोहली ने सिलेक्टर यानी चयनकर्ताओं का ध्यान उस समय अपनी ओर खीचा जब अपने ही नेतृत्व में उन्होने मलेशिया साल 2008 में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करके भारत को विश्व चैम्पियन बनाया था। इसी प्रदर्शन के बाद कोहली की जरूरत भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में होने लगी थी। तब से लेकर अब तक विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी बने रहे जो निरंतर बेहतर प्रदर्शन करके भारत की जीत में योगदान देता रहा।

24 साल का यह यह खिलाड़ी बड़े ही आसानी से मैदान पर खेलकर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना जाता है जिसे बनाने में बड़े बड़े खिलाड़यों का पूरा कॅरियर लग जाता था।

विराट कोहली ने एकदिवसीय मैच में अपने कॅरियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया और आज उनके खाते में 17 शतक हो चुके हैं जो किसी भी युवा खिलाड़ी के नाम पर दर्ज इतने शतक नहीं हैं। उनके नाम एकदिवसीय मैच में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉड भी है। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। अपनी कप्तानी में कोहली ने टीम इंडिया को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया।

विराट की लव लाइफ कैसे मिले अनुष्का से

ये बात साल 2013 की है जब विराट अनुष्का से एक शैम्पू के ऐड शूट दौरान मिले थे। इसी के बाद दोनों में डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ, और बस फिर क्या सभी जानते हैं की साल 2017 को इन दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो में शादी कर ली, फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार यह दुनिया के 20 सबसे महंगे लग्ज़री रिज़ॉर्ट में से एक है और यहां एक रात का खर्च 10 से 12 लाख के बीच में होता है। इतना ही नहीं अनुष्का के लिए विराट ने 1 करोड़ की रिंग खरीदी थी इसे उन्होने ऑस्ट्रेलिया से बनवाया था। अब विराट और अनुष्का की एक बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2021 11 जनवरी को हुआ था इसका नाम वामिका (vamika kohali) है।

विराट कोहली से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

  • विराट को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी खेलना काफी पसंद हैं,विराट कोहली फुटबॉल टीम भी है। वो इंडियन सुपर लीग और गोवा सुपर लीग जैसी टीम के मालिक भी हैं।
  • विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कितने फिकरमंद रहते हैं शायद ये बताने की जरूरत नहीं हैं, विराट के खुद का ब्रांड और जिम है।
  • विराट कोहली का अपना फैशन वियर ब्रांड है, जिसे व्रोगन के नाम से जाना जाता है। कोहली का फैशन ब्रांड आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का लाइफस्टाइल पार्टनर रह चुका है और इसी साल आईपीएल 2021 में स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का किट पार्टनर भी है।
  • विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक आलीशान फ्लैट है, इस फ्लैट को विराट अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था।
  • फिटनेस को लेकर कोहली कितने कॉन्शियस है, ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं, कि विराट कोहली ने फिटनेस सेंटर में 90 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर चुके हैं, इस फिटनेस सेंटर की कई ब्रांचें पूरे देश में मौजूद हैं।
  • विराट कोहली का दिल्ली में खुद का रेस्टोरेंट भी है। जिसका नाम निवा (Niva) है।
  • विराट कोहली के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 125 करोड़ रूपये है।

इसके आलावा बात करें अगर उनकी डाइट की तो वो इसका काफी ख्याल रखते हैं उनके बारे में खबर है कि वो जो पानी पीते हैं, वो फ्रांस से एक्सपोर्ट होकर आता है, वो एवियन (Evian) ब्रांड का ही पानी पीते हैं, इस एक लीटर पानी के लिए उन्हे 600 रुपए चुकाने पड़ते हैं और कोहली सिर्फ यही पीते हैं।

निष्कर्ष

आप ने विराट विराट कोहली का जीवन परिचय ( Virat kohli Biography in Hindi ) के बारे में विस्तार से जाना है अगर आप को कोई प्रश्न है तो कमेंट कर के जरुर बताए


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply