BiographyCelebrities Biography

विधि पांड्या का जीवन परिचय | Vidhi Pandya Biography in Hindi

Share Now

हेलो दोस्तों! आप सभी का हमारे HindiTop वेबसाइट पर दिल से स्वागत है, दोस्तों! वैसे तो हम इस वेबसाइट पर अनेकों अभिनेता-अभिनेत्री मॉडल और टीवी एक्टर के बारे में जानकारी देते रहते है। और ऐसे ही आज हम एक टीवी एक्टर विधि पांड्या का जीवन परिचय (Vidhi pandya biography in hindi)आपको बताने वाले हैं|

जैसा कि हम सभी जानते हैं की विधि पांड्या एक टीवी एक्ट्रेस है। ये हाल ही में रियल्टी शो बिग बॉस में नजर आई थी लेकिन विधि को टीवी जगत में पहचान टीवी शो ‘उड़ान’ में इमली के रोल से मिली थी, एक टीवी शो में विधि ने नकारात्मक भूमिका भी निभाई थी। आपको बता दें कि इस शो में विधि पंड्या ने काफी अच्छा अभिनय किया था जिसके कारण वो लोगों के दिल पर छा गई थी।

नीचे दी गई टेबल में आपको विधि पाण्ड्या से जुड़ी जानकारी मिलेगी-

विधि पांड्या का जीवन परिचय ( Vidhi pandya biography in Hindi )जानकारी (information)
नाम (Name)विधि पाण्ड्या (Vidhi pandya)
जन्म तिथि (Date of birth) जन्म तिथि -7 जून 1996
जन्म स्थान (Birth place )मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age )25
लंबाई 5 फिट चार इंच
पेशा टेलिविज़न अभिनेत्री
धर्म हिन्दू
राष्टीयता भारतीय
संपत्ति लगभग 27 करोड़
बॉयफ्रेंड (Vidhi boyfriend)नहीं है
शिक्षा स्नातक
स्कूल सेंट लारेंस हाई स्कूल, मुंबई, भारत
कॉलेज सोफिया कॉलेज मुंबई, भारत

ऐक्ट्रेस विधि पांडे का कैरियर विधि पांड्या ( Vidhi pandya biography in hindi )

विधि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में सीरियल ‘तुम ऐसी रहना’ से की थी| विधी पाण्ड्या ने इस शो में किरण माहेश्वरी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह सीरियल ‘बालिका वधू’ में निधि आनंद के किरदार में भी नजर आईं। विधि को प्रसिद्धि सीरियल ‘उड़ान’ से मिली थी, इस शो में वह चकोर की बहन बनीं थी जिसमें विधि का किरदार बाद में नेगेटिव हो गया। यह शो बंद होने के बाद विधि ने ‘एक दूजे के वास्ते’ शो में काम किया। इस शो में विधि ने कनिका कपूर को रिप्लेस किया था।

इसके अलावा विधि ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘लाल इश्क’ के एपिसोड्स में भी नजर आ चुकी हैं। विधि ने अपनी शानदार अदाकारी से कम समय में ही टीवी की दुनियां में अपनी पहचान बना ली है, वह 2014 से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। विधि का जन्म 7 जून 1996 को मुंबई में हुआ था उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट लॉरेंस हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की जिसके बाद उन्होंने सोफिया कॉलेज, मुंबई से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

विधि पांड्या सोशल मीडिया अकाउंट

विधि पाण्ड्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 172k फॉलोअर्स हैं। विधि इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। विद्या को घूमने का बहुत शौक है जब ही तो वह आए दिन अपने ट्रिप की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। साथ ही विधि पांड्या काफी फैशनेबल भी हैं।

साल 2018 में विधि पाण्ड्या तब चर्चा में आई जब उनका नाम ‘उड़ान’ के निर्देशक पवन कुमार के साथ जोड़ा गया दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आई थीं। कहा गया कि इन्हीं अटकलों के चलते निर्देशक को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। विधि की माने तो वह विवाह की अवधारणा में विश्वास नहीं करती है, वह कहती है कि वह शादी करने का सपना देखती है। उनके अनुसार, शादी एक खूबसूरत गठबंधन है, अगर वह किसी को पसंद करती हैं तो वह निश्चित रूप से उससे शादी करेगी वरना उनकी शादी में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। विधि अब बिग बॉस 15 में अपना जलवा बिखेरने आई हैं|

विधि पंड्या शौक और पसंदीदा चीजें

शौक की अगर बात करें तो विधि को डांसिंग और सिंगिंग पसंद है। विधि के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं और पसंदीदा फिल्में हॉलिडे और मैं तेरा हीरो हैं। उनकी पसंदीदा पुस्तकें कॉल सेंटर में मेरे जीवन की 3 गलतियाँ और एक रात हैं और उनके पसंदीदा टीवी शो बिग बॉस, मैन वर्सेज वाइल्ड हैं।

2017 में, विधी पांड्या को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री के लिए आईटीए पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, और 201 9 में, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए गोल्डन पटल अवॉर्ड जीता। 

पसंदीदा ऐक्टर

विधी पांड्या बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक बड़ा प्रशंसक है। वर्ष 2017 में, वह अपनी फिल्म जेब हैरी सेजल से मुलाकात के लिए ‘उदय’ के सेट पर अनुष्का शर्मा के साथ थे। विधी पांड्य शाहरुख खान से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह जया बच्चन की तरह महसूस करती थीं जो उत्सुकता से दरवाजे पर इंतजार कर रही थी और शाहरुख की प्रविष्टि की उम्मीद कर रही थी।

विधि पांड्या परिवार

वैसे विधि पांड्या ने अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं देती है।  

विधि पंड्या  की शिक्षा

अपनी स्कूली शिक्षा विधि ने सेंट लॉरेंस हाई स्कूल, मुंबई से प्राप्त की है। साथ ही उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है।

आय और कुल संपत्ति

वैसे तो सभी अभिनेता और अभिनेत्री की आय करोड़ों में होती है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं विधि पंड्या के आय के बारे में आपको बता दे की विधि पांड्या प्रति एपिसोड 25-30 हजार रुपये चार्ज करती हैं। विधि की कुल संपत्ति करीब 20-25 करोड़ रुपये है।

निष्कर्ष

हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा जो विधि पंड्या की जीवनी ( Vidhi pandya biography in hindi ) पर Hindi Top जानकारी दी है, वह आपको पसंद आएगी| अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आती है, तो आप हमारे आर्टिकल पर कमेंट कर सकते हैं| साथ ही आप किसी भी अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री ,अभिनेता के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो वह भी आप हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ताकि हम आने वाले अगले आर्टिकल में आपके मनपसंद बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दे सकें।


Share Now

Arti Jha

मेरा नाम आरती झा है । मै बिहार मुजफ्फरपुर की रहने वाली हूं।मैं पेशे से से एक हिंदी लेखक हुँ ।

Related Articles

Leave a Reply