Urvashi Rautela Biography in hindi | उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय

बॉलीवुड और मॉडलिंग उर्वशी रौतेला को आज हर कोई जानता हैं, जानते हैं उर्वशी ने साल 2015 में मिस इंडिया यूनिवर्स चुनी जा चुकी हैं इसके अलावा उन्होनें इसी साल मिस यूनिवर्स में भी पार्टिसिपेंट किया था लेकिन सिर्फ टॉप 15 के बाद वो बहार हो गई थीं। उर्वशी बचपन से ही मॉडलिंग में एक्टिव थी, उन्होनें 15 साल की उम्र में भी मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। वैसे उर्वशी आगे इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहती थी उन्होंने लिए इसके लिए जेईई मेंस के आवेदन भी किया लेकिन तब तक उन्हें मॉडलिंग के इतना इंटरेस्ट आ गया की उन्होनें मॉडल बनने का फ़ैसला कर लिया और आज वो इस मुकाम पर पहुंच भी गई हैं। तो आईए जानते हैं उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय ( Urvashi Rautela Biography in Hindi ) के बारे में की आज जो जहां भी हैं वहां तक का उनका सफर कैसा रहा।
उर्वशी रौतेला बायोग्राफी
उर्वशी की जानकारी sort में टेबल में दी गई है
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | उर्वशी रौतेला |
अन्य नाम ( Nick Name) | ज्ञात नहीं |
जन्म तारीख (Date of birth) | 25 फरवरी 1994 |
आयु (Age ( 2021 ) | 27 वर्ष |
जन्म स्थान (Place) | कोटद्वार, उत्तराखंड, भारत |
स्कूल (School) | डीएवी स्कूल, कोटद्वार |
कालेज (College) | गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) | ज्ञात नहीं |
काम (Occupation) | अभिनेत्री, मॉडल |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status) | अविवाहित |
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) | https://www.instagram.com/urvashirautela |
उर्वशी रौतेला की शारीरिक संरचना
उर्वशी रौतेला की शारीरिक संरचना की जानकारी निचे दी गई है
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
लम्बाई ( Length ) | से० मी०- 178 मी०- 1.78 फीट इन्च- 5′ 10” |
वजन/भार ( Weight ) | 55 कि० ग्रा० |
शारीरिक बनावट ( physical appearance ) | 34-27-35 |
आँखों का रंग ( eye color ) | भूरा |
बालों का रंग ( hair color ) | काला |
उर्वशी का जन्म और परिवार
उर्वशी का जन्म 25 फरवरी साल 1994 में उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। इनके पिता का नाम मनवर सिंह हैं जो की पेशे से एक बिजनेस मैन हैं। इनकी माता का नाम मीरा सिंह हैं और ये एक ब्यूटी एक्सपर्ट के साथ ब्यूटी सैलून भी चलाती हैं। उर्वाशी का एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम यश हैं।
15 साल की उम्र में ही इन्होनें जीत लिया था, मिस टीन इंडिया का ताज
उर्वशी का बचपन उत्तराखंड की वादियों में बीता हैं। इन्हे बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का कोई ख़ास शौक नहीं था, लेकिन इनकी मां ही थी जो इन्हे हमेशा प्रोत्साहित किया करती थीं। अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में उन्होनें भाग लेना शूरू किया। एक बार उनकी मां ने उन्हे मिस टीन इंडिया के बारे में जानकारी दी उन्होनें इसमें प्रतिभाग यानी पेरिसिपेंट करने का फ़ैसला लिया और महज 15 साल की उम्र में उन्होनें मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया।
जब अपने ग्रेजुएशन को लेकर हुई चिंतित
मिस टीन इंडिया का खिताब जिनते के बाद भी उर्वशी ने साल 2011 में उर्वशी जब 17 साल की थी, तो उन्होंने मिस टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद इन्हे अपने आगे पढ़ाई की को चिंता हो हुई तो उर्वशी ने फ़ैसला किया की वो जेईई एडवांस यानी इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन करेंगी यहां तक उन्होंने अपना फार्म भी भर दिया लेकिन कुछ समय तैयारी करने के बाद उन्होनें समझ आ गया कि उन्हे मॉडलिंग में ज्यादा इंटरेस्ट बस फिर इन्होनें इसे अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला ले लिया।
उर्वाशि की क्वालिफिकेशन
उर्वशि ने आपनी स्कूलिंग उत्तराखंड से करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रूख किया जहां इन्होने गार्गी कॉलेज से पुरी की और अपने मॉडलिंग को कैरियर को नया आयाम देने के लिए इन्होने बाद में न्यूयार्क फिल्म अकादमी स्कूल ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग टैलेंट से एक्टिंग में डिप्लोमा भी किया था।
उर्वशी के कैरियर की शुरुवात
अपने डिप्लोमा की पढ़ाई पुरी करने के बाद इनके लिए मॉडलिंग के काफी दरवाजे खुल गए। उन्होनें मॉडलिंग और एडवरस्टाइजिंग कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था।
अपनें कैरियर की शुरुआत में इन्होने आई एम सी ( I Am she ) मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब साल 2012 में ये खिताब जीता था।
इसके बाद उर्वशी को बॉलीवुड में एक बड़ा डेब्यू मिला। इन्होनें साल 2013 में सनी देओल की फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” (Singh Shahab the great) में बतौर ऐक्ट्रेस काम किया हालांकि फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही लेकिन उनके लुक्स को काफी पसंद किया गया।
इसके बाद साल 2014 में इन्हें यो यो हनी सिंह की म्यूजिक विडिओ एल्बम में भी काम मिला जिसमें इनके लुक्स की काफी तारीफ की गई थी।
उर्वाशी के मॉडलिंग कैरियर के दौरान ही इनकी मुलाकात मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से हुई उन्होनें ने ही उर्वशी को इंटरनेशनल लेवल पर जाने की सलाह दी जिसके बाद इन्होनें साल 2015 में मिस यूनिवर्स में इंडिया की तरफ से पार्टिसिपेंट किया हालांकि टॉप 15 में आने के बाद उर्वशी आउट हो गई थी।
वापस आने के बाद उर्वशी को साउथ की फिल्म में भी काम मिला और इसी साल 2015 में उर्वशी को “भाग जॉनी” फिल्म में आइटम सॉन्ग करती नजर आई।साल 2017 में इन्होनें फिल्म सनम रे (sanam re) में बतौर सैकंड लीड ऐक्ट्रेस नजर आईं इनके साथ मुख्य रोल में यामी गौतम (yami Gautam) पुलकित सम्राट (Pulkit samrath) ने काम किया था। साल 2018 में उर्वशी ने हेट स्टोरी 4 में बतौर ऐक्ट्रेस के रूप में काम किया। बस इसी के साथ इनके कैरियर की गाड़ी आगे बढ़ती गई। साल 2020 में इनकी आखिरी बार फिल्म “वर्जिन भानुप्रिया” में देखा गया था।
उर्वशी रौतेला को कौन कौन से अवार्ड मिले हैं
उर्वशी को साल 2016 में तसील फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड द्वारा “ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड्स” मिला है। इसके अलावा इनको “मोस्ट वायरल सेलेब्स ऑफ द ईयर”, सनम रे फिल्म के लिए “स्पेशल जूरी मोस्ट ब्यूटीफुल बॉलीवुड एक्ट्रेस” और ऐसे ही न जाने कितने अवार्ड मिल चुके हैं।
उर्वशी की पर्सनेल लाइफ
उर्वशी रौतेला अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो खुद एक बार बता चुकी हैं की वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं और अभी तक सिंगल हैं।वो सिंगल ही बहुत खुश हैं। उन्होंने ये सब यूट्यूब पर उनके बारे में विडियो बनाने वालों से कहा की वो कोई भी ऐसी वीडियो ना बनाएं जिसमे उनके रिलेशनशिप की बात हो, उन्हे अपने घर में इन सब बातों का जवाब देना पड़ता हैं।
हालांकि की एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बताया था हालांकि उनका रिलेशन पहले किसके साथ इसका जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि मेरा पहला ब्वॉयफ्रेंड मुझे प्रिंसेज की तरह ट्रीट करता था, बाकी वो ऐसा नहीं चाहती की आने वाले समय में आगे अगर उनका किसी से रिलेशन होता हैं तो वो भी ऐसा करें।
निष्कर्ष
उम्मीद है आप को उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय ( Urvashi Rautela Biography in Hindi ) पसंद आई होगी.