TechnologyTutorial

UPI क्या हैं? | What is UPI in Hindi

Share Now

UPI Kya Hai : दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपसे बात करने वाले हैं UPI के बारे में। UPI kya hai और कैसे काम करता हैं? आपने ऑनलाइन पेमेंट करते समय या अपना इलेक्ट्रिसिटी Bill pay करते समय payment method के ऑप्शन में Debit Card, Credit card के अलावा UPI का विकल्प भी ज़रूर देखा होगा जी हाँ हम उसी UPI की बात कर रहे हैं। जो अक्सर आपको online payment करते समय नज़र आता हैं।

UPI एक payment सिस्टम है जिसके माध्यम से आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यानि IMPS (Immediately Payment Service).

UPI id से कई बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI को 2016 में NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा शुरू किया गया।

UPI का full form क्या हैं? [ What is Full Form UPI ]

UPI – Unified Payment Interface. अब तक UPI के 140 से अधिक बैंक सदस्य बन चुके हैं। NPCI के अनुसार आप अपने बैंक खाते से रोजाना 1 लाख रूपए का लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन अलग-अलग बैंको की अपनी अलग-अलग सीमा हैं। आप Phonepe, Paytm, Gpay आदि कई एप हैं जिनकी मदद से आप अपनी UPI id का स्तेमाल कर सकते हैं।

UPI App के नाम

  1. Phonepe
  2. SBI Pay
  3. BHIM UPI
  4. Paytm App
  5. Axis App

ऐसे कई apps हैं जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में बड़ी ही आसानी से पैसा भेज सकते हैं जिसके लिए आप VPA ( Virtual Payment Address ) की ज़रूरत होती हैं।.

UPI का इस्तमाल कैसे करें ?

तो दोस्तों अब आप यह तो समझ चुके होंगे कि UPI क्या है? अब सवाल यह हैं कि यह काम कैसे करता हैं। आप UPI का इस्तमाल कैसे कर सकते हैं? सबसे पहले आपको अपनी UPI id बनाने की आवश्यकता है। UPI id बनाने के लिए आवश्यक चीज़े

  1. Account, आपका किसी भी UPI सदस्य बैंक में account होना ज़रूरी हैं तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  2. आपके account का IFSC number, Debit card
  3. स्मार्ट फ़ोन, इंटरनेट
  4. UPI मोबाइल एप

यदि आपके पास उपरोक्त लिखित सभी चीज़े मौजूद हैं तो आप अपनी UPI id बना सकते हैं और ऑनलाइन लेन देन चालू कर सकते हैं।

यहा भी पढ़े – Telegram App kya hai 

UPI जानकारी

  1. अपने मोबाइल में UPI एप डाउनलोड करने के बाद जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है आप उसे बैंक का UPI एप इंस्टॉल कर सकते हैं। जैसे – PNB UPI, SBI UPI, Axis Pay UPI आदि 
  2. हम आपको SBI Pay पर UPI id बनाना सिखाएंगे। सबसे पहले आपको “Your device is not registered with the PSP” लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके फोन में वही नंबर चालू होना चाहिए जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
  3. तब आपको Accept पर क्लिक करना हैं। accept करने के बाद आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिखेगा यदि यही नंबर आपके account में रजिस्टर्ड हैं तो आपको Yes पर क्लिक करना हैं।
  4. अब आपके सामने एक UPI रजिस्ट्रेशन form आता हैं जिसे आपको भरना हैं।
  5. सबसे पहले आपको अपनी Virtual Id बनाने की आवश्यकता हैं। एक ऐसी ID होती है जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन लेन देन चालू कर सकते हैं। जैसे आप उसमें अपना नाम या कोई भी नाम का स्तेमाल करके अपनी ID बना सकते हैं जैसे – SBI@123
  6. इसके बाद आपको कोई भी 3 सीक्रेट प्रश्न के जवाब देने होते हैं। और यह जवाब आपको याद रखना हैं। उसके बाद अपना बैंक सेलेक्ट करना होता हैं। और terms and conditions को agree करके next बटन पर क्लिक करना हैं।
  7. इसके बाद आपको आपका virtual adress और आपके बैंक account के आखिरी 4 डिजिट दिखाई देते हैं इसके बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना हैं।
  8. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना हैं। पासवर्ड बनाने के बाद कन्फर्म पासवर्ड पर फिर से अपना पासवर्ड लिखना हैं उसके बाद आपको अपने सीक्रेट प्रश्न का उत्तर देना हैं। जो आप पहले ही दे चुके हैं।
  9. अब आपको अपना PIN setup के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको अपने ATM card के आखिरी 6 डिजिट और expiry date डालनी हैं।
  10. अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं। फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आता हैं। नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपना PIN बनाना हैं।
  11. जैसे आपका ATM PIN होता हैं वैसा ही PIN आपको अपने UPI एप के लिए भी बनाना हैं ताकि आप payment करते समय उसका स्तेमाल कर सकें।
  12. PIN बनने के बाद आप अपने UPI एप से आसानी से payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना first pay कर सकते हैं।

UPI एप से पैसा कैसे भेजे ?

अब आप UPI id का इस्तेमाल करके जिसको चाहे पैसा भेज सकते हैं। जिसके लिए आपके पास उसका Virtual Address होना ज़रूरी हैं।

  1. सबसे पहले आपको Virtual Address डालना हैं।
  2. Virtual Address डालने के बाद एप में उसका नाम नज़र आता हैं जिसकी virtual id आपने डाली हैं उसका नाम confirm करना हैं।
  3. Remarks के ऑप्शन में आपको कारण लिखना हैं कि आप pay क्यों करना चाहते हैं।
  4. Amount वाले विकल्प में आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं। वो amount add करना हैं।
  5. आखिर में pay के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका amount send हो जाता हैं।

Direct account में पैसे कैसे भेजे ?

यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसकी कुछ जानकारी होना आवश्यक है जैसे – Account नंबर, IFSC code अब आप direct account में भी पैसा भेज सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको जिसे पैसे भेजनें हैं उसका account number add करें।
  2. अब IFSC code डालें
  3. फिर वैसे ही ऊपर बताए गए अनुसार remarks add करना हैं। फिर amount add करने के बाद pay के बटन पर क्लिक करना हैं।

तो दोस्तों हैं ना कितना आसान सरल तरीका जिसे फॉलो करके आप भी अपने दोस्त को direct account में पैसा भेज सकते हैं। आप इससे अपने कॉलेज की फीस, शॉपिंग bill, या किसी रेस्टुरेंट का भुगतान भी कर सकते हैं।

UPI एप का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए ?

आजकल ऑनलाइन payment का चलन हैं। यदि आप कहीं पर भी कोई भुगतान करना चाहते हैं तो आपको UPI का ऑप्शन ज़रूर मिलता हैं। इसलिए आपको भी UPI id का स्तेमाल करना चाहिए ताकि आप भी बिना किसी झंजट के अपना भुगतान कर सकें।

  1. UPI एप से 24×7 में किसी भी वक़्त payment कर सकते हैं। UPI आपको 24 घंटे सेवा देता हैं।
  2. आप Virtual Address का इस्तेमाल करके payment कर सकते हैं। आपको बार बार पूरी डिटेल डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
  3. इस एप की मदद से आप पैसा मंगवाने के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं।
  4. UPI एप से आपको शिकायत करने की सुविधा भी देता हैं। यदि आपको payment सम्बन्धी कोई शिकायत करना चाहते हैं UPI उसकी सुविधा भी देता हैं।
  5. UPI app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आपको किसी तकनीक को सीखने की ज़रूरत नहीं हैं।

निष्कर्ष [ UPI kya hai ]

दोस्तों, आज हमने सीखा कि UPI एप किस तरह काम करता हैं। और UPI एप को किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके काम भी आएगी तो यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply