उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography in Hindi

उमरान मलिक का जन्म 10 नवंबर 1999 को सोमवार के दिन गुज्जर नगर जम्मू, भारत में हुआ था। इमरान की भारतीय क्रिकेटर हैं। यह मार्च में अपने आईपीएल करियर में डेब्यू किया और आईपीएल 2021 मैच में सनराइज हैदराबाद टीम से खेले थे जिसमें उन्हें बहुत प्रशंसा मिली। तो चलिए जानते है उमरान मलिक का जीवन परिचय ( Umran Malik Biography in Hindi )
उमरान मलिक का जीवन परिचय ( Umran Malik Biography in Hindi ) | जानकारी |
---|---|
नाम ( Name ) | उमरान मलिक |
जन्म तिथि ( Date of Birth ) | 10 नवंबर 1999 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | गुज्जर नगर जम्मू, भारत |
उम्र ( Age ) | 22 वर्ष |
स्कूल ( School ) | पता नही |
राष्ट्रीयता ( Nationality ) | भारतीय |
धर्म ( Religion ) | इस्लाम |
पिता ( Father ) | अब्दुल रशीद |
भाई/बहन ( Siblings ) | एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई |
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife ) | कोई नही |
पेशा ( Occupation ) | क्रिकेटर |
कुल संपत्ति ( Net Worth ) | 10 लाख |
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) | अविवाहित |
पारिवारिक जीवन ( Family Life )
जैसा कि हमने पढ़ा उमरान मलिक का जन्म 10 नवंबर 1999 को सोमवार के दिन गुज्जर नगर जम्मू, भारत में हुआ था। यह इस्लाम परिवार से आते हैं। उमरान के पिता का नाम अब्दुल रशीद है जोकि फल बेचते हैं। और उनकी माता घर संभालती है। उमरान की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। उमरान इस समय 22 साल के हैं ।
शिक्षा ( Education )
उमरान मलिक दसवीं कक्षा ड्रॉपआउट है। उन्हें शुरू से ही क्रिकेट खलने का बहुत शौक था तो उन्होंने पढ़ाई को छोड़कर क्रिकेट खेलने का निश्चय किया।
कुल संपत्ति ( Net Worth )
इमरान मलिक की नेट वर्क 10 लाख रुपए है।
क्रिकेट करियर की शुरुआत ( Start of Cricket Career )
इमरान ने अपने T-20 मैच डेब्यू सन 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की थी। जो कि 18 जनवरी 2021 को खेला गया था। इसके बाद उन्होंने 27 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में जम्मू-कश्मीर टीम से किया था। सितंबर 2021 में कोविड-19 की वजह से उमरान मलिक ने की नटराजन को खुश रखने के लिए रिप्लेस किया था। इसके बाद उन्होंने 3 अक्टूबर 2021 को अपने आईपीएल करियर में डेब्यू किया जोकि आईपीएल 2021 का 49 वां मैच था जो कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था ।
जम्मू कश्मीर के शॉर्ट ऐसे क्रिकेटर थे जो आईपीएल में मिले थे इससे पहले तीन (परवेज रसूल, रसिख सलाम, अब्दुल सलाम) जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर आईपीएल में खेल चुके हैं ।
उमरान मलिक को अंडर-19 जम्मू कश्मीर टीम के लिए चुन लिया गया था लेकिन उन्हें उस टीम में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया।उमरान ने गेंदबाजी करके अपनी गति हासिल की। उमरान ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत टेनिस बॉल और साधारण बॉल से की थी।
उमरान मलिक जो दसवीं कक्षा से ड्रॉपआउट थे और एक गरीब परिवार से थे उन्हें कभी भी क्रिकेट खेलना आसान नहीं लगा लेकिन उनके पिता के प्रोत्साहन की वजह से उन्हें सफलता मिलने में मदद रही।
जब आसाम के वर्तमान को और एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय राणा ने रणजी ट्रॉफी के दौरान उमरान मलिक को खेलते हुए नोटिस किया तो वह बहुत खुश हुए। उमरान के जीवन का नाटक के रूप में बदल गया जब पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने इन्हें अपने वर्ल्ड के रूप में अपनाया।
इरफान पठान का मानना था कि उमरान मलिक की गति प्रभावशाली है वहीं उन्हें गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाना चाहिए। 2019 में उमरान को अधिक से अधिक अभ्यास करने का इरादा दिया गया लेकिन वह नहीं कर सके क्योंकि उन्हें 370 अनुच्छेद के अनुसार निरस्त कर दिया गया था।
करियर ( career )
उमरान मलिक आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज बॉल डिलीवरी वाले भारतीय हैं इसकी स्पीड 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
उमरान आईपीएल के एक मैच में 2 बार से अधिक 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आईपीएल मैच में खेलने वाले चौथे खिलाड़ी है।
उमरान लॉकी फर्ग्यूसन और एनरिक नॉर्टजे के बाद आईपीएल 2021 में 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने।
उमरान पहली बार 2017 में एक पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था जो कि उन्होंने अंडर-19 स्तर पर जम्मू-कश्मीर की टीम से खेला था। पर दुर्भाग्य से वे उस समय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके कोच ने यह कहकर खेद व्यक्त किया था कि
“उन्होंने उसे और लंबी रस्सी नहीं दी। इसलिए, वह निराश था, लेकिन फिर, हमारे लिए, चुनौती यह सुनिश्चित करने की थी कि वह प्लॉट नहीं खोए। ”
एक दिन जब उमरान नेट में अभ्यास कर रहे थे तब उन्होंने असम टीम के तत्कालीन कोच और पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय यात्रा की निगाहें पकड़ी जिन्होंने उनकी गेंदबाजी की काफी प्रशंसा की और उनकी गेंदबाजी को काफी प्रभावशाली पर। उन्होंने टीम के अधिकारियों और उनके कोच के बारे में पूछताछ की। कि वे डोमेस्टिक लेवल पर प्रतियोगिताओं में क्यों नहीं खेल रहे हैं। रणधीर के पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन जल्द ही वह 18 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं एक टी-20 मैच में रेलवे टीम के खिलाफ जम्मू-कश्मीर की टीम में उनका चयन हो गया था।
लव लाइफ ( Love Life )
उमरान मलिक अभी तक अविवाहित हैं और इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों आप को हमारा ये उमरान मलिक का जीवन परिचय ( Umran Malik Biography in Hindi ) पर लिखा हुआ आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लाइक, कमेंट्स करना ना भूले हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद |