TutorialAppsTechnology

ट्विटर क्या है ? | Twitter kya hai.

Share Now

Twitter kya hai : आप मेरे टाइटल से ही समझ गये होगे कि आज का हमारा topic क्या होने वाला है. हम आज बात करेगे ट्विटर क्या है ? और ट्विटर किसने बनाया है ? तो चलिएक शरू करते है.

ट्विटर क्या है ? | Twitter kya hai

ट्विटर को हम एक ऑनलाइन समाचार और सोशल नेटवर्किंग साइट कह सकते हैं जिसका इस्तमाल उपयोगकर्ता एक दुसरे के साथ संवाद कर लेते हैं छोटे संदेश जिन्हें ट्वीट्स कहा जाता है

ट्विटर पर ट्विट करने से इस ट्वीटीग कहा जाता है। इसका मतलब है की छोटे संदेश को send करना उन सभी लोगों को जो की आपको follow कर रहे हैं Twitter पर। लोग अक्सर उन्हें ही follow करते हैं जिन्हें वो पसदं करते हैं, या उनकी बातें उन्हें पसदं आती है इसलिए उनसे connected रहने के लिए वे उन्हें follow करते हैं।

हम ट्विटर को एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट भी कह सकते हैं जो की माइक्रो ब्लॉगिंग संचार पर निर्भर करता है। इसमें उपयोगकर्ता 140 वर्ण से भी कम संदेशों को टाइप कर अपने भावो को दुसरे फोल्लोवेर्स तक पहुंचाते हैं।

ट्विटर किसने बनाया है ?

ट्विटर को जैक डोर्सी, नूह ग्लास, बिज़ स्टोन, और इवान विलियम्स ने सन 2006 में बनाया है। जैक डोर्सी जिन्होंने सबसे पहली बार इस एप्लिकेशन के विषय में विचार किया था उनका कहना है की वो इसे एक ऐसी सेवा बनाना चाहते थे जिसमें की लोग अपने दोस्तों के विषय में अवगत हो सकें की वो क्या कर रहे हैं, कहा जा रहे , इत्यादि।

यह एक उपयोगकर्ता स्थिति सेवा के तरह उन्होंने पहले विचार किया था। ट्विटर टीम का कहना है की उन्होंने पहले इसका नाम “Twitch” रखा था।

ट्विटर का Full Form क्या है ?

ट्विटर का फुल फॉर्म है :- “TYPING WHAT I’M THINKING THAT EVERYONE’S READING.” अगर इसको हम हिंदी में बोले तो “मैं जो सोच रहा हूं उसे टाइप कर रहा हूं कि हर कोई पढ़ रहा है।“

महत्वपूर्ण शर्तें जिन्हें ट्विटर में इस्तमाल किया जाता है ?

वैसे तो सभी सोशल नेटवर्किंग साइट में कुछ ऐसे terms या jargon होते हैं जिन्हें सिर्फ वो ही जानते हैं जो की उनका इस्तमाल करते हैं। इसलिए अगर किसी ऐप को ठीक से इस्तमाल करना है तब उससे सम्बंधित सभी terms और abbreviations को ठीक से समझना होगा. इससे आप इस नेटवर्क को ठीक से समझना चहिये।

Twitter user Name(@)

ट्विटर पर आपको हर यूज़र नाम के आगे At The Rate(@) का चिन्ह देखने को मिलता है। आपके Twitter account बनाने के बाद यह automatic आपके नाम के आगे लग जाता है।

Tweets

जब भी आप ट्विटर पर कुछ लिखते या पोस्ट करते हो तो उसको Tweet कहा जाता है जिसकी एक लिमिट होती है इसमें आपको 140 शब्दों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।

Retweets

यह Share करने जैसा होता है जब आपको किसी की भी Tweet पसंद आता है तो आप उसे Retweets कर सकते है। यह करने से Tweet आपकी Timeline पर दिखाई दे जाता है जिसे वह आपको फॉलो करने वाले लोगों तक भी वह पहुँच जाता है।

Followers and Following

ट्विटर पर आपको हर यूज़र की Profile पर follow बटन मिलता है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको उस यूज़र की हर Tweet की जानकारी मिलती रहती है।

जो लोगों आपकी Profile पर आते है और Follow बटन पर क्लिक करते है तो वह आपके Followers होते है और जब आप किसी की Profile पर जाकर follow बटन पर क्लिक करते है तो इसका मतलब है कि आप उसे Following करते है।

HashTag(#)

HashTag(#) का नाम अपने ज़रूर सुना होगा इसका इस्तेमाल ट्विटर पर Post लिखतें समय किया जाता है और जो लोग एक जैसे HashTag(#) का इस्तेमाल करते है तो यह एक ग्रुप की तरह काम करता है जिसमे लोगों उस विषय पर चर्चा करते है। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके कोई भी इस चर्चा में शामिल हो सकता है।

ट्विटर की खोज कब हुई थी ?

ट्विटर की खोज मार्च 2006 में जैक डोर्सी, नूह ग्लास, बिज़ स्टोन, और इवान विलियम्स के द्वारा हुई थी और इसे उसी वर्ष ही जुलाई में प्रक्षेपण किया गया था ।

यह सेवा तेजी से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर लीं. सन 2012 तक, 100 करोड़ उपयोगकर्ताओं से भी ज्यादा एक दिन में 340 मिलियन ट्वीट्स करते थे. वहीँ ये सेवा संभाला करती थी एक औसत तोर सेप्रति दिन 1.6 बिलियन खोज क्वेरी

ट्विटर कैसे काम करता है ?

Twitter की मदद से आप किसी भी topic पर post कर सकते हैं. लेकिन इसमें केवल 140 वर्णों से की ही सीमा होती है, जो की समान होता है एक एकल एसएमएस संदेश के साथ।

इन छोटी पोस्ट को “tweets” कहा जाता है, जो की चिड़ियों की चहचहाहट के संदर्भ में इस्तमाल होता है, और आपके ट्विटर प्रोफाइल पेज में कालानुक्रमिक क्रम से दिखाई पड़ता है।

Posting के साथ, आप चाहें तो दूसरों को follow कर सकते हैं Twitter में जिससे आप उनके latest tweets को अपने Twitter feed में देख सकते हैं।

ये इसके विपरीत भी काम करता है, जिसका मतलब की अगर कोई आपको follow करता है, तब आपके tweets उनके feeds में show करेंगे। इससे ये पता चलता है की इससे ये पता चलता है की जितनी ज्यादा आपके followers होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी संभावित पहुंच भी होगी।

ट्विटर की प्रौद्योगिकी ढांचा –

ट्विटर वेब इंटरफेस इस्तमाल करता है रेल ढांचे पर रूबी की। ट्विटर संदेश हैंडलिंग को एक सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है जिसे की प्रोग्रामिंग भाषा स्काला से लिखा गया हो।

यह ढांचा अतिरिक्त वेब सेवाओं की अनुमति देता है और बातचीत और गठबंधन करने के लिए आवेदन होने के लिए ट्विटर के साथ। ट्विटर की खोज कार्यक्षमता हैशटैग का इस्तमाल करते हैं विशिष्ट संदेश खोज करने के लिए।

एक हैशटैग मूल रूप से # प्रतीक होता है जिसके बाद खोज शब्द वर्तमान होता है। Users एक दुसरे के साथ अनुरूप करते हैं via SMS के द्वारा, या पांच गेटवे नंबर के माध्यम से।

भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स किसके हैं ?

भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं नरेंद्र मोदी जी के है। जिनकी Twitter handle होती है: @narendramodi
इनकी Followers की संख्या होती है: 66.6 Million+

ट्विटर के सीईओ कौन है ?

ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी हैं। जिनका जन्म नवंबर 19, 1976 में हुआ था. यह एक अमेरिकी कंप्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट उद्यमी हैं जो की ट्विटर के सह संस्थापक और सीईओ हैं। इसके अलावा वो स्क्वायर के संस्थापक और सीईओ हैं, जो की एक मोबाइल भुगतान कंपनी है।

ट्विटर अकाउंट कैसे बनाते है ?

ट्विटर पर अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र या फिर ट्विटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि आज हर कोई स्मार्टफोन चलता है इसलिए ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए हम ट्विटर ऐप का इस्तेमाल करते है तो चलिए जानते है ट्विटर अकाउंट कैसे बनाते है।

चरण 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर नीचे बटन पर क्लिक करके ट्विटर एप्लिकेशन को करना स्थापित है।
चरण 2 – जैसे ही ट्विटर अनुप्रयोग खुला होता है आपको आरंभ करें पर क्लिक करना है और अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर अगला बटन पर क्लिक करें।
चरण 3 – अब आप साइन अप करें बटन पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को सेटिंग्स करने के लिए OTP अगला बटन क्लिक करें।
चरण 4 – अब अपने ट्विटर खाते के लिए पासवर्ड चुनें और अगली क्रियाएँ पर क्लिक करें अपनी पसंद की श्रेणियाँ चुनें और फिर से अगला बटन क्लिक करें।

तो इस प्रकार आप इन स्टेप को follow करके अपना ट्विटर अकाउंट बन सकते है। यह बहुत आसान काम है इसमें आपको सिर्फ़ 4-5 मिनट का समय लगता है।

ट्विटर को कैसे सही तरीके से इस्तमाल किया जाये ?

भले ही आपको ट्विटर के बारे में कुछ कुछ जानकारी पता हो लेकिन यदि आपको इसे सही रूप से इस्तमाल करना नहीं आता है तब इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। ट्विटर में कुछ भी करने से पहले, आपको इसमें लिए साइन अप करना होता है और एक उपयोगकर्ता नाम करना होता है पैदा करते हैं। यह उपयोगकर्ता नाम सार्वजनिक नाम भी है।

उदाहरण के लिए, एक ट्विटर उपयोगकर्ता ZEENEWS में लॉग इन करने के लिए, “ZEENEWS” का उपयोगकर्ता नाम इस्तमाल करें। साथ में उनका ट्विटर यूआरएल twitter.com/zeenews है। प्रभावी ढंग से लॉग इन करें और अपने पेज को इस तरह से बनाएं।

जब आप साइन इन करेंगें, तो आपने नोटिस किया होगा कि आपका एक समाचार फ़ीड होगा। कोई भी उपयोगकर्ता जो कोई ट्वीट करता है और जिसे आप का पालन करते हैं, उनकी खबर इस फ़ीड पर दिखाई होगी।

पूरी दुनिया में ट्विटर में सबसे ज्यादा समर्थक किसके है ?

चलिए जानते हैं की पूरी दुनिया में ट्विटर में सबसे ज्यादा समर्थक किसके है।

  • 1. बराक ओबामा – 130.1 मिलियन समर्थक – संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।
  • 2. जस्टिन बीबर – 114.2 मिलियन फॉलोअर्स – कैनेडियन सिंगर है।
  • 3. कैटी पेरी – 109.5 मिलियन फॉलोअर्स – अमेरिकन सिंगर है।
  • 4. रिहाना – 102.6 मिलियन फॉलोअर्स – बारबेडियन सिंगर है।
  • 5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो – 91.7 मिलियन फॉलोअर्स – फुटबॉल प्लेयर है।
  • 6. टेलर स्विफ्ट – 88.6 मिलियन फॉलोअर्स – अमेरिकन सिंगर है।
  • 7. लेडी गागा – 84.1 मिलियन फॉलोअर्स – अमेरिकन सिंगर है।
  • 8. एरियाना ग्रांडे – 82.8 मिलियन फॉलोअर्स – अमेरिकन सिंगर है।
  • 9. एलेन डीजेनेरेस – 79.1 मिलियन फॉलोअर्स – अमेरिकन कॉमेडियन है।
  • 10. यूट्यूब – 73.1 मिलियन फॉलोअर्स – सोशल मीडिया अकाउंट।

ट्विटर में सत्यापित खाते क्या होते हैं ?

एक सत्यापित खाते की पहचान करती है कुंजी व्यक्तियों और संगठनों को प्रामाणिक के रूप में और उनके प्रोफ़ाइल में एक नीले रंग की टिक प्रदान करती है। वहीँ जहाँ केवल ब्रांडों और सार्वजनिक आंकड़े / हस्तियों ही पहले पात्र हुआ करते थे एक सत्यापित खाते की स्थिति पाने के लिए। वहीँ ट्विटर ने अभी सभी लोगों के लिए ये सत्यापित स्थिति का द्वार खोल दिया है। जहाँ आप एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरके अपने प्रोफ़ाइल में ये स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। सत्यापन अनुरोध के लिए आप इस लिंक का इस्तमाल कर सकते हैं ।

ट्विटर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

किस भारतीय अभिनेता के ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं?

अमिताभ बच्चन जी के ट्विटर पर सबसे बड़े फॉलोअर्स हैं जिनके 45.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

क्या twitter account को हैक किया जा सकता है termux के जरिये ?

जी नहीं, ट्विटर खाते को हैक नहीं किया जा सकता है termux के जरिये। जो भी ऐसा दावा कर रहे हैं वो सभी फालतू के लोग है।

Twitter पर एक साल तक log in नहीं करने पर account का क्या होगा ?

ट्विटर पर एक साल तक के लिए लॉग इन में नहीं करने पर खाते अस्थायी रूप से अक्षम हो जायेगा। असल में 6 महीने तक लोग इन में नहीं करने पर खाते अस्थायी रूप से अक्षम हो जाता है।


Share Now

Riya Chand

पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं चाईबासा जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखती हूं लेकिन मेरे सपने छोटे नहीं हैं💭🤞 मैं जहां भी जाती हूं, वहां एक चमक छोड़ जाती हूं 🌠💕

Related Articles

Leave a Reply