टेलीग्राम क्या है | Telegram App kya hai

Hello, दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे ऐप के बारे में जिसे आप अपने Android device के साथ साथ window में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे चलाना बहुत ही आसान भी है। तो चलो जानते है हम आज कि टेलीग्राम क्या है (Telegram App kya hai) है
जी हाँ हम बात कर रहे हैं टेलीग्राम एप के बारे में। टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यह भी व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है। लेकिन टेलीग्राम एप में ऐसे कई फीचर्स मौजूद है जो कि आपको व्हाट्सएप जैसे ऐप में नहीं मिलेंगे इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में की गई थी। वर्तमान समय में देखा जाए तो इस ऐप के 200 मिलियन यूज़र है। जो इसका इस्तेमाल करते हैं।
Telegram App का इस्तेमाल कैसे करें
दोस्तों, टेलीग्राम एप का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल व आसान है। यदि आप अपने Android device में इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं। यदि आप window user हैं तो आप टेलीग्राम के Desktop Version का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Telegram App पर अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस मैं टेलीग्राम ऐप को ओपन करना है।
- एप को open करने के बाद Start massaging पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको अपनी Countery का नाम सेलेक्ट करना है।
- अब आपको फोन नंबर एंटर करना है। यहां आप उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करेंगे जिस नंबर से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको ऊपर दिए गए राइट के निशान पर टिक करना हैं ।
- अब टेलीग्राम एप पर आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक verification code भेजा जायेगा इसके बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जाता है।
- आखिर मैं आपको अपना नाम एंटर करना है जिस नाम से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं। अब आप का अकाउंट बन गया है। अब आप टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब आप जान चुके हैं कि आप किस तरह टेलीग्राम एप ( App ) पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। आप इस ऐप पर एक से अधिक अकाउंट भी बना सकते हैं।
Telegram App Features क्या है
- टेलीग्राम एप में अब तक 14 भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है।
- टेलीग्राम ऐप पर आप को ग्रुप बनाने का भी ऑप्शन मिलता है। जिसमें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या एजुकेशन के लिए भी ग्रुप बना सकते हैं।
- इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप टेलीग्राम एप पर अपने ग्रुप में 2 लाख तक सदस्य जोड़ सकते हैं। हैं ना हैरान करने वाली बात!
- टेलीग्राम एप पर दो तरह के ग्रुप बनाए जा सकते हैं। basic group और super group
Telegram Basic Group क्या होता हैं
यदि आपके ग्रुप में 200 सदस्य शामिल है तो उसे basic group कहा जाता है। और यदि आपके ग्रुप में 200 से अधिक सदस्य शामिल हो जाते हैं तो आप उसे super group में बदल सकते हैं।
Telegram Super Group क्या होता हैं
यदि आपके ग्रुप में 200 से अधिक सदस्य शामिल हो गए हैं तो अब आप उसे सुपर ग्रुप में बदल सकते हैं। सुपर ग्रुप में आपको कुछ अधिक फीचर्स भी मिलते हैं। इस ग्रुप में आप किसी भी आवश्यक मैसेज को पिन भी कर सकते हैं। जिसे कि ग्रुप का हर एक सदस्य पढ़ सके। इसके अलावा आपको सुपर ग्रुप में Boats भी मिलते हैं जैसे कि गेम्स, पेमेंट आदि।
टेलीग्राम एप पर दो तरह के ग्रुप होते हैं पब्लिक तथा प्राइवेट ग्रुप। पब्लिक ग्रुप में कोई भी आपके ग्रुप का नाम सर्च करके उसे ज्वाइन कर सकता है। और प्राइवेट ग्रुप में आप जब किसी को लिंक शेयर करते हैं तो वे लिंक के माध्यम से उस ग्रुप में जुड़ता है।
Telegram Public Group क्या है
पब्लिक ग्रुप (Public Group) का एक username होता है जिसे सर्च करके कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप को ज्वाइन कर सकता है जैसे :- Learn English, Current Affair, G.K, हिंदी व्याकरण आदि
Telegram Private Group क्या है
जब आप प्राइवेट ग्रुप बनाते हैं तो इसमें आपको एक लिंक मिलता है जिससे आप अपने किसी भी फ्रेंड को इनवाइट कर के इस लिंक के माध्यम से अपने ग्रुप में जोड़ सकते हैं।
Telegram Broadcasting List क्या है
दोस्तों, आपको broadcasting के बारे में तो पता ही होगा यह फीचर व्हाट्सएप में भी मिलता है। जिसमें आप अधिक से अधिक 256 सदस्यों की लिस्ट बनाकर उनको एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम एप पर इसकी कोई सीमा नहीं है आप जितने चाहे सदस्यों की broadcasting list बना कर उन्हें एक साथ मैसेज भेज सकते हैं।
Telegram Secret Chat क्या है
टेलीग्राम एप पर आपको सीक्रेट चैट का फीचर भी मिलती है जिसमें आप अपने किसी भी फ्रेंड से सीक्रेट चैट कर सकते हैं। इसे टेलीग्राम द्वारा trace भी नहीं किया जाता
Telegram Encryption
इस फीचर से आपके द्वारा की गई सीक्रेट चैट सिक्योर होती है यानी कि कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी चैट को नहीं पढ़ सकता
Telegram Timer
सीक्रेट चैट में timer का फीचर भी होता है यह आपकी चैट को और भी ज्यादा सिक्योरिटी प्रदान करता है। जब आप अपने किसी दोस्त को सीक्रेट मैसेज भेजते हैं तो recipint के द्वारा मैसेज read or open करने के बाद set किए गए समय के अनुसार वह मैसेज आपके recipint दोनों के device से खुद ही डिलीट हो जाता है।
No forward
सीक्रेट चैट के दौरान आपके द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज या वीडियो को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता।
टेलीग्राम चैनल
टेलीग्राम चैनल को बिजनेस मार्केटर्स के लिए बनाया गया है जिसमें आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल में भी आप दो प्रकार के चैनल बना सकते हैं पब्लिक चैनल तथा प्राइवेट चैनल पब्लिक चैनल का कोई username होता है जिसके नाम से सर्च करके उसे कोई भी व्यक्ति ज्वाइन कर सकता है लेकिन प्राइवेट चैनल में आप किसी को शेयर किए गए लिंक के माध्यम से जोड़ सकते हैं।
टेलीग्राम चैनल में आप अधिक से अधिक सदस्य को जोड़ सकते हैं । तथा साथ ही साथ आप इसमें 1.5 GB ताकि कोई भी फाइल या भी वीडियो सेंड कर सकते हैं।
टेलीग्राम से जुड़े कुछ प्रश्न और उसके उतर
टेलीग्राम से जुड़े कुछ प्रश्न आप को दिए है जिसके उत्तर निचे लिखे हुए है आप उनको देख सकते है
टेलीग्राम क्या होता है
टेलीग्राम एक तरह का app है जिसमे आप किसी को भी msg सेंड कर सकते हो किसी से भी बात कर सकते हो
टेलीग्राम का उपयोग कैसे करते है
टेलीग्राम का उपयोग करना बहुत ही सरल है आप को बस Play Store पर जा कर उसको डाउनलोड कर के उसको आप बड़े असानी से used कर सकते है
Conclusion
दोस्तों, उम्मीद है आपका हमारे द्वारा बताई गई जानकारी टेलीग्राम क्या है अच्छी लगी होगी आपको यह जानकारी पसंद आज तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले यदि आप टेलीग्राम से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं ना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।