टेक्नोलॉजी क्या है | Technology Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ. आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल हम जानने वाले हैं टेक्नोलॉजी के बारे में, आज हम जानेगे टेक्नोलॉजी क्या है (Technology Kya Hai), टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान क्या है?.अगर हम आज से 10 साल पीछे देखें तो टेक्नोलॉजी इतना विकसित नहीं था जितना आज के समय है. जिस तरह आज एक जगह से दुसरे जगह में कोई भी समान को ले जाने के लिए गाड़ी जेसे साधन का उपयोग किया जाता है, लेकिन तब के समय में कोई भी समान को बैल गाड़ी से ही ले जाया जाता था और किसी से भी बात करने के लिए या उन तक खबर पहुचाने के लिए, डाक दवारा छिट्ठी को पहुँचाया जाता था, लेकिन इसमें भी एक समस्या यह थी कि कभी कबार छिठी समय पर नहीं पहुचंता था, आज के समय में दुसरे व्यक्ति देश के किसी भी कोने में रहते हुए भी उससे आसानी से संपर्क किया जा सकता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टेक्नोलॉजी कितना विकसित हो गया है, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.
टेक्नोलॉजी क्या है
टेक्नोलॉजी विज्ञानिक के दवारा खोज किया गया एक कला है, जो किसी भी कार्य को आसान बंनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आज हम कोई भी काम को आसानी से कर सकते हैं. यह कोई भी नामुमकिन काम को बहुत आसान कर देती है जैसे की पहले के समय में हम खेत की जुताई के लिए बैलों का सहारा लेते थे, जिससे ये काम कई दिनो में पूरा होता था. परन्तु आज टेक्नोलॉजी की वजह से हम खेत की जुताई ट्रेक्टर जैसे मशीन से करते है जो कुछ ही समय में काम को पूरा कर देती है.
टेक्नोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं
वैसे देखा जाए तो टेक्नोलॉजी ने आज हमें चारो तरफ से घेर लिया है, कहने का मतलब है आज के समय में हम कोई भी काम को करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. चाहे घर में खाना बनाने के लिए या अस्तपताल में रोगियों का इलाज के लिए अब हर जगह टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है इन टेक्नोलॉजी को कार्य क्षेत्र के हिसाब से कई श्रेणी में बंटा गया है जो निम्नलिखित है.
कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
इस टेक्नोलॉजी ने दुनिया को तेजी से बदल दिया है भले ही, हम अपने साथी से एक-दुसरे से हजारों किलोमीटर दुरी पर रहते हैं पर इस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से हम उसके साथ आसानी से सम्पर्क कर सकते हैं
मेडिकल टेक्नोलॉजी
मेडिकल टेक्नोलॉजी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अकसर असपताल जैसे स्थान पर रोगियों की बीमारी की जांच करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से डॉक्टर का काम बहुत ही आसान हो गया है. जैसे की रोगियों के शारीर के अंदर हो रही बीमारी को इससे पता लगाकर आसानी से इलाज करा जा सकता है
एजुकेशन टेक्नोलॉजी
यह दो शब्द से मिलकर बना है एजुकेशन और टेक्नोलॉजी,एजुकेशन: जिसका मतलब है शिक्षा और टेक्नोलॉजी का मतलब है तकनीक यानि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के दवारा टेक्नोलॉजी उपयोग करके छात्रों को टेक्नोलॉजी सिखाना. इस एजुकेशन टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है.
एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी
इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कृषि के क्षेत्रों में किया जाता है. इसके दवारा काम जैसे- खेत की जुताई, कुवें से पानी निकलना, मशीन उपयोग करके खेतों की धान में दवाई छिडकना, धान और गेहूं की कटाई करना इत्यादि काम में जो भी मशीन जैसे चीजों का उपयोग किया जता है, उन्हें एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी कहते हैं.
रोबोट टेक्नोलॉजी
रोबोट टेक्नोलॉजी यह बहुत ही नई टेक्नोलॉजी है. रोबोट को हार्डवेयर और प्रोग्राम करके बनाया जाता है. रोबोट से कोई भी काम को कराया जाता है. इसके दवारा काम कराने के एक तो यह फायदा है कि यह कोई इंसान नही है और ये कभी थकता नहीं इन से दिन-रात भी काम कराया जा सकता है.
एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी
एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी उसे कहते हैं जिससे हम मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं इसेक कई प्रकार है जैसे- टीवी,गेमिंग डिवाइस, रेडियो और साउंड, विडियो, लाइटिंग, ऑटोमेशन, शो कण्ट्रोल, कंप्यूटर सिमुलेशन, ऑगमेंटेड रियलिटी इत्यादि.
स्पेस टेक्नोलॉजी
इसमें अन्तरिक्ष से रिलेटेड टेक्नोलॉजी शामिल है जैसे-सैटेलाइट, जीपीएस, उपग्रह, अन्तरिक्ष स्टेशन इत्यादि. इस टेक्नोलॉजी का उपयोग मौसम का पता लगाना, प्राकृतिक आपदाओं का पता लगाना, अन्तरिक्ष में दुसरे ग्रह की खोज करने के लिए के लिए किया जाता है.
नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है जिसके मदद से हम फेसबुक, YouTube, instagram जैसे उपकरण का उपयोग कर पा रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी से हम किसी को भी कुछ पल में सन्देश को पहुंचा सकते हैं. नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी दो प्रकार के होते हैं वायर और वायरलेस, लेकिन दोनों से डेटा को एक जगह से दुसरे जगह पहुँचाया जा सकता है.कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी नेटवर्क पर निर्भर है नेटवर्क टेक्नोलॉजी की वजह से ही कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सफल है और ये दोनों आपस में एक दुसरे पर निर्भर है.
ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी
पहेल के समय में एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए या कोई भी समान यातायात करने के लिए बैल गाड़ी का उपयोग किया जाता था या घोड़े से सवारी करते थे, लेकिन अब के समय में इनकी जगह गाड़ी ने ले लिया है. जितने भी एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए कोई भी टेक्नोलॉजी उपयोग किया जाता है, उन्हें ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी कहते हैं जैसे कार, रेल गाड़ी, हवाई जहाज, जल जहाज इत्यादि.
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
कोई भी टेक्नोलॉजी जिसके सहयता से हम जानकारी रिसीव करते हैं उसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहते है. यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेर उपकरण का एक डिवाइस होता है जिसका उपयोग इनफार्मेशन को स्टोर करने, प्रोसेसर करने और ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी शब्द का उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें मोबाइल,टीवी, रेडियो इत्यादि भी शामिल है.
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
कंप्यूटर, इसका उपयोग आजकल हर जगह किया जाता है जैसे-ऑफिस अस्पताल, पुलिस स्टेशन, बैंक, रेलवे स्टेशन इत्यादि में.क्योंकि इसमें बड़े से बड़े कैलकुलेशन भी कुछ ही सेकंड में कर पाते हैं और उन डेटा को सुरक्षति तरीके से कंप्यूटर में स्टोर करते हैं और जब जरुरत होती है तब हम उस डेटा को आसानी से खोज लेते हैं.
मोबाइल टेक्नोलॉजी
आजकल आप देखते होंगे सभी लोगों के पास मोबाइल देखने को मिल जाते हैं और ये मोबाइल दिन व दिन तेजी से विकास हो रहे हैं जैसे- पहले 1G, 2G, 3G, 4G मोबाइल हुआ करता था अब मारकेट में 5G मोबाइल भी उपलब्द हो गए है. पहले मोबाइल में केवल फ़ोन पर बात करने तक ही सिमित था, लेकिन अब मोबाइल में हर चीज देखने को मिल जाता है.
Technology के क्या- क्या फायदे है
अभी तक हम ने जाना कि टेक्नोलॉजी क्या है (Technology Kya Hai) अब हम जानेंगे टेक्नोलॉजी के फायदे के बारे में। इस टेक्नोलॉजी ने किस तरह हमारे जीवन में बदलाव किया है।
अगर हम टेक्नोलॉजी के फायदे के बारे में बात करे तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मनुष्य के किसी भी काम को बहुत ही आसान कर देता है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से हम दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले इंसान से आसानी के साथ उससे सम्पर्क सकते हैं।
Technology से शिक्षा के क्षेत्रों में भी काफी बदलाव हुआ है। पहले के समय में पढ़ने के लिए, कहीं बाहर जाना होता था लेकिन अब इस टेक्नोलॉजी की वजह से घर बैठे भी पढ़ाई कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी की वजह से हम धरती के बाहर अंतरिक्ष की जानकारी भी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी वजह से अब हम लोग एक देश से दूसरे देश में है कम समय पर पहुंच सकते हैं जैसे-हवाई जहाज, एरोप्लेन और जल जहाज इत्यादि।
पहले के समय में खेती की जुताई जैसे कामों के लिए हम लोग बैलों का सहारा लेते थे, उससे खेती करने में हमें कई दिन लग जाते थे। लेकिन अब इस टेक्नोलॉजी की वजह से ट्रैक्टर जैसे मशीन का उपयोग करके हम खेत की जुताई कुछ वक्त में कर पाते हैं।
टेक्नोलॉजी के नुकसान क्या है
टेक्नोलॉजी के फायदे के साथ-साथ इसमें कई सारे नुकसान भी हैं तो चलिए थोड़ा इसके बारे में जानते हैं।
इस टेक्नोलॉजी ने लोगों को सामाजिक-तत्वों से अलग कर दिया है पहले के समय में लोग कहीं पर भी एक जगह कठ्ठे हो जाते थे और किसी चीज के बारे में चर्चा करते थे। लेकिन अब लोग मोबाइल में इतना व्यस्त रहते है कि उनको दूसरों से बात करने के लिए समय ही नहीं मिलता है। गाड़ी के होरन और डीजे साउंड जैसे मशीन की आवाज से अब ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे इसका असर मनुष्य पर पढ़ रहा है
टेक्नोलॉजी आने से रोजगार में भी असर पड़ गया है। क्योंकि यह टेक्नोलॉजी कई लोगों का काम अकेले ही कर देती हैं। जैसे की पहले के समय में किसी भी तालाब की खुदाई करने में कई सारे मजदूर काम करते थे, लेकिन अब के समय में अकेले JCB पूरे तालाब की खुदाई कर सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना की टेक्नोलॉजी क्या है (Technology Kya Hai), टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान क्या है में उम्मीद कर सकता हु की इस आर्टिकल को पढने के बाद कुछ नई जानकारी जरूरी मिली होगी अगर हा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के फेसबुक और व्हाटसएप ग्रुप में जरुर शेयर करे हमारे साथ आखिरी तक बने रहने के लिए धन्यवाद |