Celebrities BiographyBiography

Taapsee Pannu Biography in Hindi | तापसी पन्नू का जीवन परिचय

Share Now

हेल्लो दोस्तों आशा करती हूँ आप सब ठीक होंगे। तो आज का हमारा टॉपिक बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाला है मूवी तो हम सभी देखते है और उन में से कुछ ऐक्टर और ऐक्ट्रेस हमारी पसंदीदा होती है जिनके वजह से हम मूवी को और भी इंट्रेस्ट के साथ देखते है तो इन में से ही एक है हमारी तापसी पन्नू जो कि खूबसूरत ऐक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत ही गुणवान भी है तो चलिए आज हम तापसी पन्नू के जीवन परिचय ( Taapsee Pannu Biography in Hindi ) के बारे में बात करते है। आसा करती हूँ आप को मेरा ये लेख पसंद आएगा।

Taapsee Pannu Biography in Hindi

तापसी पन्नू के बारे में नीचे कुछ बिंदु और उसकी कुछ जानकारी दी हुई है।

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)तापसी पन्नू
अन्य नाम ( Nick Name)ज्ञात नहीं
पिता (Father)दिलमोहन सिंह पन्नू
माता (Mother)निर्मलजीत पन्नू
जन्म तारीख (Date of birth)01 अगस्त 1987
आयु (Age ( 2021 )34 वर्ष
जन्म स्थान (Place)नई दिल्ली
स्कूल (School)माता जय कौर पब्लिक स्कूल
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ज्ञात नहीं
काम (Occupation)मॉडलिंग, अभिनेत्री,
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
वैवाहिक स्टेट्स (Relationship Status)अविवाहित
बॉय फ्रेंड ( Boy Friend ) महत राघवेन्द्र (तमिल फिल्म के अभिनेता)

तापसी पन्नू कौन है

तापसी पन्नू का जन्म 01 ऑगस्ट 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था । तापसी के पिताजी दिल्मोहन एक बिज़नसमैन है और तापसी की माता निर्मलजीत पन्नू एक हाउस वाइफ़ है । वो बस घर सम्भालती है और बहुत ही आम ज़िंदगी जीती है तापसी की एक छोटी बहन है उनका नाम शगुन पन्नू है । शगुन पन्नु भी बहुत जल्द ही टीवी पे आने वाली है। तापसी साउथ से ले के बालीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है तापसी ने बहुत सारी फ़िल्मों में काम किया है और उनकी बहुत सी फ़िल्में हिट कर चुकी है और कर भी रही है । तापसी बहुत ही ख़ूबसूरत है। तापसी की फ़ैन फ़ालोइंग लाखों की तादाद में है । तापसी पन्नू के बारे में जान कर हैरानी होगी की उन्होंने फिल्मों से पहले सॉफटवेयर पेशेवर के रूप में काम किया है। मतलब की वे एक सॉफटवेयर इंजीनियरिंग भी है।

तापसी पन्नू जीवनी और कैरीअर

तापसी की पढ़ाई शुरू में जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक बिहार से की है। उसके बाद गुरु तेग़ बहादुर इन्स्टिटूट ओफ़ टेक्नॉलजी से कम्प्यूटर साइयन्स से ग्रैजूएशन पूरी की। लेकिन पढ़ाई के साथ साथ उनको मॉडलिंग का बहुत सौख था और मॉडलिंग में ही उन का ज़्यादा मन लगता था जिसके वजह से उन्होंने अपना काम उसी बीच छोड़ दिया और वो फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए तैयार हो गयी । मॉडलिंग कैरीअर के दौरान उन्होंने छोटे मोटे रोल भी किया है जैसे की उन्होंने टीवी पे आने वाले विज्ञापन में भी काम किया है ।

इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं। लेकिन वो मिड्लिंग के साथ साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की | तापसी ने चश्मे बद्दूर फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था।

तापसी पन्नू अफ़िशल साइट्स

इंस्टाग्राम (Instagram)@taapsee
फ़ेस्बुक (Facebook)taapseeofficial
ट्विटर (Twitter)taapsee

तापसी पन्नू की मूवी लिस्ट

MovieRelease Date
Chashme Baddor05 April 2013
Baby23 Jan 2015
Pink16 Sep 2016
Running Shaadi17 Feb 2017
Judwaa 229 Sep 2017
Dil Junglee09 March 2018
Soorma13 July 2018
Mulk03 Aug 2018
Manmarziyan14 Sep 2018
Badla08 March 2019
Saand Ki Aankh25 Oct 2019
Thappad28 Feb 2020
Haseen Dillruba2 July 2021
Annabelle Sethupathi17 sep 2021
Rashmi Rocket15 Oct 2021

तापसी पन्नू पसंदीदा ( Favourite things)

तापसी पन्नू की पसंद का खानापेस्ट्रीज़, चायनीज़ फ़ूड, पराठा छोले-भटूरे, कचौरी, चाट-पपड़ी
तापसी की पसंद की हेरोईनप्रियंका चोपड़ा , प्रियमनी , प्रियमनी
तापसी के पसंद के हेरोआमिर खान, ह्रितिक रौशन, सूर्या, रणवीर कपूर, प्रभास
तापसी का पसंदीदा रंगयेलो

तापसी पन्नू की बचपन

तापसी बचपन से ही बहुत ही समझदार थी वो अपने हर काम को जी-जान से करती थी उनके अलग अलग सौख थे यहाँ तक कि उनको बचपन से ही डान्सिंग का बहुत सौख था तापसी जब क्लास – 4 में थी तबसे हाई कथक और भरतनाट्यम सीखने लगी थी और जिसे सीखने में उनको आठ साल लग गए थे। तापसी बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी उनका पसंदीदा सब्जेक्ट भी मैथ था। लेकिन तापसी पढ़ाई के साथ साथ वो काम भी करती थी जैसे कि वो मॉडलिंग किया करती थी और टीवी पे आने वाले कई विज्ञापन में भी काम करने लगी थी जिसके ज़रिए वो धीरे-धीरे फ़ेमस होते जा रही थी। और इसी बीच मॉडलिंग के ज़रिए उन्हें साउथ मूवी में काम मिलने मिलने लगा लेकिन शुरू-शुरू में उन्हें काफ़ी परेशानी उठानी पड़ी थी क्यूँकि उन को साउथ भाषा समझ नहीं आता था फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और वो आज एक सफल ऐक्ट्रेस है।

तापसी पन्नू तमिल, हिंदी इन सभी पर्दे पे काम कर चुकी है और आज वो सब की दिलो पे राज कर रही है ।

निष्कर्ष

मैंने आप को तापसी पन्नू के जीवन परिचय ( Taapsee Pannu Biography in Hindi ) बताया है उम्मीद है आप को मेरी ये लेख पसंद आएगी अगर आप और भी कुछ जानना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है । और अक्सर काफ़ी लोग प्रश्न करते तो कुछ प्रश्न नीचे दिए हुए है जिसका उत्तर आप को मिल जाएगा

आज कल तापसी के बारे में पूछे जाने वाले कॉमन प्रश्न ( तापसी का फ़ुल नेम, उनका का धर्म, उनके बोयफ़्रेंड का नाम) तो इसके उत्तर हम अलग से दिए हुए है।

तापसी का पूरा नाम क्या है

तापसी का पूरा नाम तापसी पन्नू है ।

तापसी की धर्म क्या है

तापसी पन्नू हिंदू है और वो सिख फ़ैमिली से बिलोंग करती है।

तापसी पन्नू के बोयफ़्रेंड का नाम क्या है

तापसी पन्नू के बोयफ़्रेंड का नाम महत राघवेंद्र है ।


Share Now

Richa Raj

अपनी आँखो😍 में एक 👆🏼सपना 🙇🏼‍♀️ बसालो और उस सपने 😌को पूरा करने में अपनी 🥰जी जान लगा लो❤️पेशे से वकील👩🏻‍⚖️📝 दिल ♥️से लेखक✍🏻सपना है एक बनना है ब्लॉगर 👈🏼लिखती हूँ दिल से मेरे ब्लॉग सिर्फ़ शब्द नहीं विचार है मेरे😇 हूँ मैं बिहार🤗से लेकिन मेरे सपने छोटें नहीं बुलंद है हौसला बस साथ चाहिए आप सभी की फिर दूर नहीं मंज़िल😊

Related Articles

Leave a Reply