टी नटराजन का जीवन परिचय | T Natarajan Biography In Hindi

टी नटराजन एक भारतीय क्रिकेटर हैं। टी नटराजन का जन्म 27 मई 1991 को सलीम, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। टी नटराजन एक भारतीय परिवार से आते हैं। टी नटराजन का पूरा नाम थंगारासु नटराजन। तो चलिए जानते है टी नटराजन का जीवन परिचय ( T Natarajan Biography In Hindi )
टी नटराजन का जीवन परिचय ( T Natarajan Biography In Hindi ) | जानकारी |
---|---|
नाम ( Name ) | थंगारासु नटराजन |
जन्म तिथि ( Date of Birth ) | 27 मई 1991 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | सेलम, तमिलनाडु, भारत |
उम्र ( Age ) | 30 वर्ष |
राष्ट्रीयता ( Nationality ) | भारतीय |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
माता ( mother ) | सांता नटराजन |
पिता ( Father ) | एस थंगारासु |
भाई/बहन ( Siblings ) | तीन बहन ,एक भाई |
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife ) | पत्नी |
पेशा ( Occupation ) | क्रिकेटर |
कुल संपत्ति ( Net Worth ) | 15 करोड़ |
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) | विवाहित |
पारिवारिक जीवन ( Family Life )
टी नटराजन का जन्म 27 मई 1991 को सलीम, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। इनके पिता रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं और इनकी माता सड़क के किनारे स्नैक स्टॉल चलाती है। इनको फिल्में देखने का बहुत शौक है। नटराज तीन बहनों सहित पांच बहनों भाई में सबसे बड़े होने के नाते उन्होंने हमेशा अपने परिवार की देखभाल करना अपना फर्ज समझा। लेकिन क्रिकेट से नटराजन के परिवार को फाइनेंशली बहुत लाभ मिला।
इनके कोच लक्ष्मीपति बालाजी हैं जो कि एक भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं।
कुल मूल्य ( Net Worth )
नटराजन की नेट वर्क इस समय 2 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ है।
फ्री नटराजन की मासिक आय इस समय 5 लाख से ज्यादा है और उनकी वार्षिक आय 1 करोड़ से जाता है। यह ब्रांड एंबेसडर भी एक से 2 लाख चार्ज करते हैं। इनको आईपीएल 2021 में 40 लाख की फीस देकर खरीदा गया था। और इन की अब तक की कुल आईपीएल आय 4. 60 करोड़ है।
टी नटराज को 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 30 लाख रुपए में खरीदा था। फिर 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें 40 लाख रुपए में खरीदा था। फिर 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें फिर से 40 लाख रुपए में खरीद लिया था। 2020 और 21 में फिर से सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें 40 लाख रुपए में खरीदा था।
इनकी आय का सबसे प्रमुख स्तोत्र बीसीसीआई, आईपीएल और ब्रांड है।
क्रिकेट करियर की शुरुआत ( Start of Cricket Career )
टी नटराजन ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 15 जनवरी 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो कि गाबा, ब्रिस्बेन में से किया था।
इन्होंने अपनी इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत 2 दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल से की थी।
फिर टी नटराजन ने 4 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल से अपनी T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।
इन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 5 जनवरी 2015 को तमिलनाडु की टीम से बंगाल की टीम के खिलाफ ईडन गार्डन कोलकाता से की थी।
करियर ( Career )
टी नटराजन अभी तक तमिलनाडु और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल चुके हैं।
जैसे हर भारतीय बच्चे की यह इच्छा होती है कि वह क्रिकेटर बने उसी प्रकार टी नटराजन की भी यह इच्छा थी कि वह क्रिकेट बने। मैं बचपन में टेनिस बॉल के साथ बहुत ही शौक से क्रिकेट खेलते थे फोन मेरा हालांकि एक दिन उनके गांव में एक शुभचिंतक ने एक गेंदबाज के रूप में अब उनके कौशल की पहचान की और नटराजन को उनके स्थानीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हाथ आजमाने के लिए कहा। व उनके शब्दों से प्रेरित होकर नटराजन क्रिकेट खेलने के लिए चेन्नई चले गए और शहर के एक क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए थे।
नटराजन पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शो थे डिविजन लीग में बीएसएनएल की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।फिर उसके बाद नटराजन ने लगभग 1 साल तक विजय क्रिकेट क्लब के लिए प्रथम श्रेणी में क्रिकेट खेला था। फिर उसके बाद वह एक लोकप्रिय क्लब जोली 9 वर्ष में चले गए थे जिसने रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय जैसे बड़े नामों को मैदान में उतारा था।
इसके बाद नटराजन ने 5 जनवरी 2015 को रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के साथ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था और अंत में वह मैच ड्रॉ हो गया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में ही 3 विकेट लेकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। नटराजन ने 16 प्रथम श्रेणियों में 3.34 की इकॉनमी के साथ 7 विकेट ले लिए थे। नटराजन ने अपनी पहली सफलता 2016 में मिली जब उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उद्घाटन संस्करण में डिंडीगुल ड्रैग रेस को प्रतिनिधित्व किया था।
उसके बाद टी नटराजन ने आईपीएल में कैरियर बनाने की शुरुआत की। नटराजन के किंग्स इलेवन पंजाब के डोमेस्टिक सीजन में और टीएनपीएल के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2017 के लिए इन्हें 3 करोड रुपए में खरीद लिया था। और जिससे नटराजन मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए थे। उन्होंने अपने आईपीएल सीजन में डेब्यू में 6 मैच खेले और 2 विकेट लिए थे। के एक्स आई पी के साथ औसत दर्जे के सीजन के बाद नटराजन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद में रेड किया गया था। जहां पर उन्हें अपने आगामी सीजन 2020 के लिए रिटर्न किया गया ।
लव लाइफ ( Love Life )
टी नटराजन के समय विवाहित है पर हमें उनकी पत्नी का नाम नहीं पता है ।
निष्कर्ष ( Conclusion )
आशा करते है की Hindi Top वेबसाइट पर टी नटराजन का जीवन परिचय ( T Natarajan Biography In Hindi ) की दी गयी जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इस को लाइक और कमेंट करना न भूले और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करे हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद |