StudyTutorial

Study Tips For College Students in Hindi ( स्टडी टिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए )

Share Now

हेलो दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट Hindi Top में स्वागत है। आज हमारे article में हम आपको पढाई की टिप्स की जानकारी देंगे। आज के दौर में हमारा एजुकेशन सिस्टम इतना कठिन हो गया जिससे बच्चो पर पढ़ने का दबाब सिर्फ स्कूल, कॉलेजेस में ही नही दिया जाता है बल्कि अपने माता पिता द्वारा भी बच्चो पर काफी दबाव रहता है। अगर हम कॉलेज लाइफ की बात करे तो हर माँ बाप अपने बच्चो को कॉलेज में अच्छे अंक लाने के लिए इतनी मेहनत करते है की बच्चो की पढाई पर यह दबाव काफी नुक्सान दायक हो जाता है। माँ बाप कॉलेज के समय में बच्चो से काफी उम्मीद लगाते है क्यूंकि कॉलेज के बाद बच्चो का भविष्य निर्भर है। इसके लिए बच्चो के माँ बाप उन्हें महंगे टूशन्स, महंगी किताबें लाकर देते है। लेकिन फिर भी अगर बच्चा परीक्षा में कम अंक लाए तो उनके दोस्तों से तुलना की जाती है। यही नहीं कॉलेजेस में भी कम अंक आने पर बच्चो के माँ बाप को बुलाया जाता है और उनसे कम अंक आने की शिकायत की जाती है। इसका कारण यह है की आज के टेक्नोलॉजी जैसे मोबाइल फ़ोन्स ,टेलीविज़न ,वीडियो गेम्स ,लैपटॉप्स भले ही हमारे लिए एक वरदान की तरह है लेकिन हम आपको बता दे की मोबाइल फ़ोन का सबसे ज्यादा उपयोग कॉलेज के बच्चे ही करते है। कॉलेज के बच्चे न ही इसमें अपना समय बर्बाद करते है बल्कि इसका दुरूपयोग भी काफी करने लग गए है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में अपना अकाउंट खोलकर पूरा दिन इसी में लगे रहना भी आपको काफी बीमार कर सकता है। विद्यार्थियों को मोबाइल फ़ोन के बिना भी रखा नहीं जा सकता क्यूंकि आजकल वैसे भी पढाई ,असाइनमेंट्स ,प्रोजेक्ट्स को मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप के जरिये ही देना पड़ता है। तो ऐसे में बच्चे अपने समय का सही उपयोग करके कैसे पढाई करे। कहना तो आसान है लेकिन इस आधुनिक दुनिया में जहां लोग सोशल मीडिया में काफी समय बिता रहे है उनके लिए पढाई और टेक्नोलॉजी दोनों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। चलिए हम आपको स्टडी टिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ? ( Study Tips For College Students in Hindi ) बताएंगे जिससे आप अपने समय को काफी अच्छे से मैनेज कर पाओगे।

मोटिवेशनल वीडियोस देखे

सबसे पहली टीप है की आपको अगर पढाई करना बिलकुल पसंद नहीं है या फिर आप पढाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे हो और आपको मोबाइल फ़ोन में टाइम बिताना ज्यादा पसंद है तो आप ज्यादा से ज्यादा मोटिवेशनल वीडियोस देखे। इससे आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा क्यूंकि ज्यादातर मोटिवेशनल वीडियोस में लोग अपने संघर्ष के बारे में बताते है जिससे आपका मन अपने आप पढाई में लग जाएगा। इसके अलावा आप सोशल मीडिया में अपने पढाई के विषय के वीडियोस भी देखिये। भले ही कॉलेज में यह विषय आपको काफी बोर लगता हो लेकिन वीडियोस देखके इन वीडियोस में आपको काफी दिलचस्पी आयगी। अगर आपको मोटिवेशनल वीडियोस देखना है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूट्यूब एप में जाकर मोटिवेशनल वीडियोस देख सकते है। इससे आपका मन पढाई से भटकेगा नहीं और आप अच्छे से पढ़ भी सकते है।

पढाई करने के लिए उपर्युक्त समय चुने

अगर आपको समझ नहीं आ रहा की कैसे पढ़े तो आप एक उपर्युक्त समय चुनिए। आपके कॉलेज में पढाये जाने वाले विषय को आप रोज़ पढ़िए थोडी देर के लिए। इससे आपको परीक्षा के समय पढ़ने में परेशानी नहीं होगी। अगर आप सुबह उठकर पढ़ना पसंद करते है तो आप सुबह पांच बजे उठकर पढ़िए और फिर सो जाइये। उसी प्रकार अगर रात में आपको पढ़ना ज्यादा पसंद है तो आप रात में कुछ घंटो के लिए रोज़ पढ़िए। इससे आप अपने विषयो को काफी अच्छे से समझ पाओगे। उपर्युक्त समय चुनना काफी फायदेमंद साबित होगा

ग्रुप स्टडी करें

अगर आप किसी विषय में काफी कमजोर है तो आप अपने दोस्तों को अपने घर बुलाइये या फिर उसके घर जाइये। इससे आप पढाई के साथ साथ समय भी बिता सकते है। आपको अपने विषय में तसबी अपने आप बढ़ जाएगी और आप विषय को अच्छी तरह से समझने भी लग जाएंगे

सकारात्मक रहिये

हमेशा सकारात्मक विषयो को अपने पास रखिये। सकारात्मक चीज़े आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में काम आएंगी। हमारे जीवन में ऐसी चीज़े घटती रहती है जिससे हम अपने जीवन में कभी कभी नाखुश रहते है जिसके वजह से हमे पढाई में मन नहीं लगता। सकारात्मक बनने के लिए आपको उन चीज़ो से दूर होना पड़ेगा जो आपके मन को ठेस पहुंचाते है। क्यूंकि ऐसा करने से ही आप अपने भविष्य को सफल बना सकते है। अगर आप पढ़ने से पहले म्यूजिक सुनते है तो आपको पढ़ने में काफी तेजस्बी आती है या फिर पढ़ने से पहले ऐसी चीज़े करिये जिससे आपका मन हल्का हो यानि आप मनोरंजन भरे चीज़े करिये इसके बाद आप पढ़ने बैठिये तो आपको याद करने में काफी आसानी होगी।

अपना लक्ष्य चुनिए

जी हां यह सबसे महत्वपूर्ण टिप है जिससे आप अपने भविष्य को सवार सकते है। अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम में हो और आपने सोच रखा है की आप भविष्य में वकील बनना या अध्यापक बनना चाहते है तो आप इसके लिए कॉलेज के दिनों से ही परिश्रम करना शुरू कर दीजिये क्यूंकि कॉलेज की डिग्री ही आपके लक्ष्य को पूरा करने का एक माध्यम है। आज के युग में डिग्री का महत्व तो आप जानते ही है, उससे भी ज्यादा अच्छे अंक लाना भी कितना महत्व है ये तो आप जानते ही है। अगर आपने अपने लक्ष्य को चुन लिया है तो आप उस क्षेत्र की सारी जानकारी हासिल कर लीजिये और उस क्षेत्र का डिमांड कितनी है यह भी पता कर लीजिये। लक्ष्य चुनना इतना आवश्यक इसलिए है क्यूंकि लक्ष्य है तो आप उसे पूरा करने के लिए उतना ही परिश्रम करेंगे।

यह भी पढ़े – 11वी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

निष्कर्ष

यह कुछ टिप्स है जिससे आपको अपने पढाई में काफी मदद मिलेंगी। हमारे जीवन में कॉलेज एक ऐसा पहलु है जो सुलझ जाए तो जीवन सफल और बिगड़ जाए तो भविष्य काफी धुंदला हो जाता है। इसलिए कॉलेज में हमें काफी नसीयत दी जाती है अच्छे पढाई की। लेकिन आज के समय में बच्चो को भटकाने के लिए इतनी टेक्नोलॉजी आ गई है जिसमे बच्चे काफी घुल गए है और अपने लक्ष्य से हट गए है। ध्यान भटके तो उसे सही दिशा में लाने का काम भी हमारा ही होना चाहिए। हमे अपने मन को काफी धैर्य रखना होगा और आए दिन भटकाने वाली चीज़ो से दूर होना होगा। जितना ही टेक्नोलॉजी हमारे लिए नकाराकमक है उतना ही अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारे लिए वरदान भी बन सकता है। टेक्नोलॉजी में आपको सिर्फ मनोरंजन ही नहीं लेकिन आपकी पढाई की सारी विषय मिल जाएंगी। अगर कॉलेज के किसी भी स्ट्रीम लेले जैसे की कॉमर्स स्ट्रीम इसमें आने वाली सारी विषयो के वीडियोस आपको कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी जिससे आपको न ही उसे समझने में आसानी होगी बल्कि आप अपने क्षेत्र में काफी तेजस्बी भी लेंगे। बस ध्यान रखिये की आप अपने कॉलेज के समय को काफी उपयोग पूर्ण समय भाति चुनिए क्यूंकि कॉलेज का विषय आपको अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करने में परिपूर्ण करेगा।

आशा है आपको हमारा आर्टिकल स्टडी टिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ( Study Tips For College Students in Hindi ) काफी पसंद आया हो और हमारी दी गई जानकारी आपको जीवन में लाभ दे। इसी प्रकार हमारे साथ हर आर्टिकल से जुड़े रहिये। हमारे आर्टिकल में अंत तक रहने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply