BiographyCelebrities Biography

सोनाली फोगट का जीवन परिचय | Sonali Phogat Biography in Hindi

Share Now

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप स्वागत है आप सभी का अपनी वेबसाइट Hindi Top पर। दोस्तों हमारे इस वेबसाइट पर  प्रतिदिन अलग-अलग अभिनेता और अभिनेत्रियों की जीवन परिचय के बारे में बताया जा रहा है तो दोस्तों आज के इस लेख मे सोनाली फोगट का जीवन परिचय के बारे में जानते हैं जो ,एक टिक टोक स्टार, भाजपा नेता और कलाकार थी।

सोनाली फोगट कौन है

सोनाली फोगट एक टिक टोक स्टार, भाजपा नेता और कलाकार थीं, जिन्होंने हरियाणा के जाट समुदाय से टीवी और फिल्मों में काम किया, जिनकी मृत्यु 23 अगस्त 2022 को हुई। सोनाली फोगट अपने कर्मचारियों के साथ गोवा गई, जहां उनकी मृत्यु हो गई ।

सोनाली फोगट का जीवन परिचय

सोनाली फोगट कई बार राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। सोनाली फोगट से जुड़े कुछ विवाद भी रहे हैं। बता दें कि सोनाली फोगट ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी के कुलदीप विश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

सोनाली फोगट न केवल एक फिल्म कलाकार और भाजपा नेता थीं, बल्कि वह एक प्रसिद्ध टिक टोक स्टार भी थीं। बता दें कि सोनाली फोगट को टिक टॉक पर काफी लोगों ने पसंद किया था। उनके वीडियो पर लाखों व्यूज हो चुके हैं। इसी फेम के चलते उन्होंने टीवी और फिल्मों में हाथ आजमाया।

सोनाली फोगट कुछ टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में भी अभिनय किया। इसके अलावा सोनाली फोगट खासतौर पर अपनी निजी जिंदगी और राजनीतिक जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनी रहीं। कई बार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी, लेकिन वह लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहीं।

सोनाली फोगट की मृत्यु

बीजेपी नेता सोनाली फोगट हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को अलविदा कह दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2016 में सोनाली फोगट के पति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी.

उस वक्त भी सोनाली फोगट मीडिया में काफी सुर्खियों में रहीं। जिस वक्त सोनाली फोगट के पति की मौत हुई उस वक्त सोनाली फोगट मुंबई में थीं। सोनाली फोगट सलमान खान के पॉपुलर टेलीविजन सीरियल बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुकी हैं। तो आइए जानते हैं

Sonali Phogat Biography in Hindi

नामसोनाली फोगट
जन्म21 सितंबर 1979 भूथन गांव, हरियाणा
शिक्षाबी.ए.स्नातक
नामसोनाली फोगट
जन्म21 सितंबर 1979 भूथन गांव, हरियाणा
शिक्षाबी.ए.स्नातक
पतीसंजय फोगट
बेटीयशोदा फोगट
कार्यराजनीति
अभिनयटीवी सीरियल
मृत्यु23 अगस्त 2022

सोनाली फोगट की शिक्षा

सोनाली फोगट को बचपन से ही पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। वह बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग की ओर अपना ध्यान आकर्षित करती थीं और वह बड़ी होकर भी अभिनेता बनना चाहती थीं। सोनाली फोगट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए महर्षि दयानंद महाविद्यालय हरियाणा में प्रवेश लिया।

सोनाली फोगट ने इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर चुना सोनाली फोगट ने महज 8 साल की उम्र में दूरदर्शन पर प्रसारित एक सीरियल में हरियाणवी एंकर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था।

सोनाली फोगट का प्रारंभिक जीवन

सोनाली फोगट की शुरुआती जिंदगी शादी के बाद शुरू हुई थी। आपको बता दें कि सोनाली फोगट ने 8 साल की उम्र में दूरदर्शन पर होने वाले हरियाणवी सीरियल में एंकर की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें साल 2015 के आसपास खास शोहरत मिली।

बता दें कि सोनाली फोगट की शादी संजय फोगट से हुई थी। संजय पहले से ही भाजपा के सदस्य थे। दोनों का एक बेटा और एक बेटी थी। सोनाली फोगट अपनी बेटी यशोदा फोगट के साथ हमेशा सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं।

सोनाली फोगट ने वर्ष 2016 में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिक ‘एक मां जो लाखो के लिए बन्नी अम्मा’ से लोकप्रियता हासिल की। सोनाली फोगट ने इस सीरियल में नवाब शाह की पत्नी फातिमा का किरदार निभाया था। यह सीरियल काफी मशहूर हुआ, जिससे सोनाली फोगट का किरदार भी मशहूर हो गया।

इस वजह से वह सोशल मीडिया पर मशहूर होने लगी थीं। उसके बाद टिक टोक नाम की एक चाइनीज एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन ने भारत में दस्तक दी, जो काफी लोकप्रिय हुई। Tik Tok पर वीडियो अपलोड करती थी यहां तक ​​की उन्हें शोहरत मिली.

सोनाली फोगट के पति की संदिग्ध मौत

सोनाली फोगट खासकर साल 2016 के आसपास फेमस हुईं। सोनाली फोगट इन दिनों टीवी सीरियल्स में काम करती थीं।  इसके अलावा, उसने टिक टोक पर कई वीडियो भी अपलोड किए हैं और कलर्स टेलीविजन पर प्रकाशित होने वाले बिग बॉस रियलिटी शो के 14 सीज़न में भी दिखाई दी हैं।

इसके अलावा साल 2016 में सोनाली फोगट के पति संजय फोगट की उनके फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय सोनाली मुंबई में रहती थी। सोनाली फोगट पति के निधन के बाद भी मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

सोनाली फोगाटी से जुड़ा विवाद

सोनाली फोगट कई बार चर्चा और विवादों में रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2020 में जून महीने में सोनाली फोगट का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली फोगट के कृषि अधिकारी को चप्पलों से मारती नजर आ रही हैं. जिसके बाद सोनाली फोगट विवादों में घिर गईं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।  यह विवाद लंबे समय तक चला क्योंकि सोनाली फोगट टिक टोक स्टार बीजेपी की नेता थीं और बिग बॉस सीजन की कलाकार भी थीं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे हमने आपको सोनाली फोगट का जीवन परिचय के बारे में बताया जो ,एक टिक टोक स्टार, भाजपा नेता और कलाकार थी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में Sonali Phogat Biography in Hindi के बारे मे सही जानकारी दिया गया होगा। अगर आपको यह जानकारी सही लग रही है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है


Share Now

Arti Jha

मेरा नाम आरती झा है । मै बिहार मुजफ्फरपुर की रहने वाली हूं।मैं पेशे से से एक हिंदी लेखक हुँ ।

Related Articles

Leave a Reply