Digital MarketingTechnology

सोशल मीडिया क्या है ? | Social Media kya hai

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सब ? Hindi Top पर आप सबका स्वागत है। आज हमारे आर्टिकल में हम बहुत ही लोकप्रिय विषय सोशल मीडिया क्या है ( Social Media kya hai ) इसके बारे में जानकारी बताएंगे। वर्त्तमान में ऐसा कोई भी नहीं होगा जो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता हो, सोशल मीडिया हमारे जीवन का मुलभुत आवश्यकता बन गया है। इस व्यस्त दुनिया में हमे न दोस्तों से, न रिश्तेदारों से, न ही पेहचानवालो से मिलने का वक़्त मिलता है, लेकिन फिर भी हम सोशल मीडिया के जरिये हर किसी से जुड़ सकते है। सोशल मीडिया में लोग अपने अच्छे पलों जैसे फोटोज, वीडियोस को इन एप्प्स में डालते है और अपने दोस्तों, पेहचानवालो से जुड़ते है। आज हम आपको इस साधन के बारे में सारांश से बताएंगे।

सोशल मीडिया क्या है

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर हम कही लोगो से सोशल मीडिया के एप्प्स के जरिये जुड़ते है। हम अगर एक देश के कोने में बैठे है तभी इन एप्प्स के जरिये दूसरे देश में बैठे अपने दोस्तों से संपर्क बनाए रख सकते है। हर देश में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इतना लोकप्रिय है की छोटा हो या बड़ा हर कोई इन साधनो का सेवन बड़े आराम से करता है।

इन एप्प्स को चलाना भी काफी आसान और सरल है। पहले सोशल मीडिया एप्प्स को इस तात्पर्य से बनाया था की लोग इसका सेवन अपने क़रीबिजनो से जुड़ने के लिए करे लेकिन आज के समय में लोग इन एप्प्स पर भारी बरखम बिसिनेस्स करने लग गए है और यह इनके लिए काफी लाब्दायक भी हो गया है। करोड़ो लोग वीडियोस , फोटोज के जरिये अपने बिसनेस का विज्ञापन कर रहे है घर बैठे और इन ऑनलाइन सेवाओं से लाखो रूपए कमा भी रहे है। इन एप्प्स में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है, इसी वजह से सोशल मीडिया को लोगो ने वरदान मान लिया है । इन प्लेटफॉर्म्स में हम अपनों से जुड़ते है लेकिन इन एप्प्स के जरिये हम बिना भागा दौड़ी करें ऑनलाइन कमा भी लेते है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कोनसे है

वैसे तो आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोरे में हज़ारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे। लेकिन हम आपको वर्तमान काल में उपयोग हो रहे चर्चित एप्स की जानकारी बताएंगे और हमारे भारत में उपयोग हो रहे चर्चित एप्प्स की जानकारी बताएंगे जो अन्य देशों में भी काफी लोकप्रिय है ,यह एप्प्स है – फेसबुक, इंस्टाग्राम , यूट्यूब , ट्विटर, लिंकेडीन, टेलीग्राम , व्हाट्सप्प। चलिए इनके बारे में आपको बताते है.

फेसबुक

यह एप्प एक सामाजिक यानि सोशल नेटवर्किंग सेवा है जिससे अरबो लोग जुड़ चुके है और इस एप्प के माध्यम से आप कही भी कभी भी अपने क़रीबजनो से जुड़ सकते है। इस एप्प का उपयोग साल 2010 के बाद काफी तेजी से आग की तरह फैला और यह एप्प सामाजिक उपयोग के तौर पर काफी सफल एप्प है।

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये

Facebook Ads क्या है

इस एप्प में आपको अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाते ही आप इसमें अपने मोबाइल फोन में स्थित कॉन्टेक्ट्स को फेसबुक में देख सकते है क्यूंकि फेसबुक अकाउंट खुलवाते वक़्त आपके फोन के डिटेल्स को पा लेता है आपकी आज्ञा के बाद। लेकिन डरियेगा मत यह एप काफी सिक्योर है आपके डिटेल्स को प्राइवेट ही रखता है। आपको फेसबुक में फोटोज ,वीडियोस , स्टोरीज डालने के सारे साधन मिलेंगे , इसके अलावा आपको लाइक, कमेंट, शेयर, मेस्सेंजर आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इंस्टाग्राम

यह एप्प भी फेसबुक की तरह है लेकिन इसमें कुछ नए और अच्छे फीचर्स को जोड़ा गया है जो फेसबुक में नहीं है। यह फैशन एप्प के तात्पर्य से लॉन्च किया गया था लेकिन अभी इस एप का उपयोग हर क्षेत्र के लिए किया जाता है। यह एप्प अभी के युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय है और इसकी एप्प क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये

इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं

यूट्यूब

एप्प में आपको हर क्षेत्र के वीडियोस मिल जाएंगे जिससे आपका मनोरंजन भी होगा और आप कई तरह की जानकारिया प्राप्त कर सकते है। आप अपनी वीडियोस बनाकर भी इस एप्प के जरिये यूट्यूबर बन सकते है।

यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए

ट्विटर

यह एक सामझिक प्लेटफार्म है, जहा आप फोटोज, वीडियोस और ट्वीट यानि आपकी बातों को इस प्लेटफार्म पर यानी अपनी जानकारी को व्याख्या या कंटेंट बनाकर डाल सकते है। इस एप्प में ज्यादातर लोग अपने बातों का आदान प्रदान करते है और मध्यवर्ग के लोग इस एप्प का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है जिन्हे देश की खबरों चाहे स्पोर्ट्स, राजनीती, उप्लाभ्दिया आदि को संरक्षित करना अच्छा लगता है।

लिंकेडीन

यह एप्प को देश विदेश में व्यवसाय करने के तात्पर्य से बनाया गया है और हर बिजनेसमैन से लेके कर्मचारी तक लिंकेडीन में अपना अकाउंट खोला है। यहाँ पर हर क्षेत्र चाहे फैशन हो, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, आर्टिस्ट हो, हर कोई इस एप्प में जुड़ सकते है। आपको एजुकेशन और व्यवसाय से जुडी सारी जानकारी इस एप्प में मिल जाएंगी, इसके अलावा आप इसमें जॉब्स भी ढूंढ सकते है.

टेलीग्राम

यह एप्प एक मेस्सजिंग एप्प है जो अभी कुछ ही वर्षों पहले निर्माण हुआ , लेकिन थोड़े ही सालों में काफी चर्चित हुआ है। यह एप्प आपको काफी प्रकार के ग्रुप्स, मेस्सेंजर, ऑडिओस, वीडियोस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Telegram App kya hai

व्हाट्सप्प

यह एप्प एक मेस्सजिंग एप्प है जो काफी चर्चित है चाहे वो युवा पीढ़ी हो , मध्यम वर्ग हो , वृद्ध लोग हो हर कोई इस एप्प का इस्तेमाल कर रहा है। यह एप्प का प्रथम उपयोग मेस्सजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है , इसके अलावा आपको ऑडिओस , वीडियोस , रिकॉर्डिंग ,स्टेटस डालने के फीचर्स भी मिल जाएंगे।

FM Whatsapp kaise Download karen

सोशल मीडिया में क्या आप कमा भी सकते है ?

इस सवाल का जवाब है – बिलकुल हां । इस एप्प्स में लाखों करोड़ो लोग कमा रहे है , अगर आप इन एप्प्स का सेवन पैसे कमाने के लिए करना चाहते है तो आप कई प्रकार के ऑनलाइन जॉब्स कर सकते है। इन अप्प्स में जॉब करने का तात्पर्य है आप ब्लॉगर , कंटेंट राइटर , फ्रीलांसर, यूट्यूबर , पॉडकास्टिंग जैसे कई ऑनलाइन मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आप सोशल मीडिया मार्केटिंग भी कर सकते है लेकिन आपको इन प्लेटफॉर्म्स में काफी एक्टिव होना पड़ेगा तभी आप इन साइट्स में अपनी एक अच्छी पहचान बना पाओगे।

सोशल मीडिया के फायदे

  • यह नेटवर्किंग साईट आपको देश विदेश से जोड़ता है , अपने दोस्तों, परिजन , करीबी लोगो से जोड़े रखता है।
  • आप देश में चल रहे ख़बरों का सञ्चालन कर सकते है।
  • आप इन साइट्स से अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • इन साइट्स के जरिये बिज़नेस को एक आकर दे सकते है वो बिना किसी खर्च किये ।
  • आप ऑनलाइन ही काफी लोगो से जुड़ सकते है और हां अगर आपका अपने कोई साथी से संपर्क टूट गया है या आपके पास उसके कांटेक्ट डिटेल्स नहीं है तो आप इन एप्स के जरिये उन्हें ढूंढ भी सकते है.

सोशल मीडिया का नुक्सान ?

  • इस एप्प में काफी युवा पीढ़ी अपना समय पढ़ने की बजाय बर्बाद कर रहे है।
  • सोशल मीडिया में बुलीइंग और साइबर क्राइम के केसेस काफी हो गए है।

निष्कर्ष

हमे आशा है आपको हमारे आर्टिकल सोशल मीडिया क्या है ( Social Media kya hai ) से काफी लाभ हुआ हो, हमारे आर्टिकल में अंत तक हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद्। इसी प्रकार हमसे आप Hindi Top वेबसाइट से जुड़े रहिये।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply