Digital Marketing

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?

Share Now

नमस्ते दोस्तों, हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हमारे आर्टिकल में हम आपको “सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है” इसके विषय में पूरी जानकारी देंगे। आज हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग हर घंटे हर दिन करता ही है, आपकी आवश्यकता की हर चीज़ आपको इस सोशल मीडिया में मिल जाती है – जैसे खबरें, कोर्सेज, वीडियोस, ऑडिओस, रेडियो, ऑनलाइन शॉपिंग, सब कुछ आपको इन सोशल मीडिया के एप्स के जरिये प्राप्त होती है। इन एप्स ने हमारी ज़िन्दगी इतनी व्यस्थ कर दी है की हम बिना इसके उपयोग के रह ही नहीं पातें।

यह एप्स जितना हमारे लिए लाभदायक है उतना ही हानिकारक भी है। कई लोग इसका उपर्युक्त इस्तेमाल करते है तो कई लोग इसमें अपना समय बर्बाद करते है। 2020 में सबसे ज्यादा इन एप्स का उपयोग किया गया था , कोरोना काल में हर कोई इन एप्स के जरिये या तो जॉब्स ढूंढ रहे थे या फिर घर से काम करने के लिए तरस रहे थे।

लेकिन क्या आप जानते है इन सोशल मीडिया एप्स में हम मार्केटिंग हर एक जॉब की तनख्वाह से भी ज्यादा कमा सकते है। अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग घर बैठे या पार्ट टाइम करना चाहते है तो चलिए हम आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में शुरू से बताएंगे।

सोशल मीडिया क्या है ?

सोशल मीडिया एक साधन है जिससे हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने पेहचानवालो से जुड़ते है। इन एप्प्स में हम रोजभरी ज़िन्दगी में चल रही फोटोज, वीडियोस, हमारे विचारों को अपलोड करते है जिसे हमारे दोस्तों को उनके पेज में दर्शाता है। इस तरह हम इन एप्स के जरिये सब से जुड़ते है। सोशल मीडिया पर आपके बिज़नेस या ऑनलाइन प्रोडक्ट को आप बेच भी सकते है या खरीद सकते है।

सोशल मीडिया एप्स कोन से है ?

ऐसे तो आपको अपने प्ले स्टोर में हज़ारों ऐसे एप्स मिल जाएंगे, लेकिन आज के दौर में सबसे चर्चित सोशल मीडिया एप्स है – फेसबुक ,यूट्यूब ,इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प, लिंकेडीन, ट्विटर, टेलीग्राम

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ? | Social Media Marketing in Hindi

सोशल मीडिया मार्केटिंग यानि अपने वीवर्स तक कोई भी प्रकार की सर्विस या प्रोडक्ट डिजिटली पहुँचाना। आप ऑनलाइन जो भी बेचते है , इन एप्स के जरिये लोगो तक पहुँचने में सफल होता है उसे सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार ?

ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, स्पोंसरड मार्केटिंग, ऑनलाइन सेल्लिंग आदि जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार है।

क्या सोशल मीडिया मार्केटिंग से आपका फायदा होगा ?

आज के पीढ़ी में भारत में लगभग 70% लोग इन एप्स का हर रोज़ उपयोग करते है। हर कोई अभी इन एप्स पर आँख मूंद कर भरोसा करता है। आपने अगर देखा होगा तो लाखों विज्ञापन के एड्स को आप इन एप्स के पेज में देखेंगे, अलग अलग प्रकार के एड्स आपको देखने मिलेंगे। यह एड्स भी सोशल मीडिया मार्केटिंग का प्रकार है जिसे फ्रीलांसर्स इन एप्स के जरिये विज्ञापनों या एडवर्टाइज़मेंट करते है। इसी प्रकार आप भी सोशल मीडिया में फ्रीलांसर बनकर अपने या किसी कंपनी के प्रोडक्ट को विज्ञापन के जरिये या इन एप्प्स में वीडियो, ऑडियो के प्रकार में प्रचार करके लोग तक इनका मार्केटिंग कर सकते है।

जितना लोगो तक प्रचार होगा उतना आपका फायदा होगा। यहाँ पर प्राचीन काल की तरह घर घर जाकर आपको सेल्समेन नहीं बनना है। आप ऑनलाइन ही अपने Contact बढ़ा सकते है और मार्केटिंग के कोई भी प्रकार को अपने प्रतिभा के अनुसार चुन सकते है। आप खुद का प्रोडक्ट या कंटेंट इन एप्स में लांच कर सकते है या किसी और कंपनी से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स का खुप विज्ञापन कर सकते है। सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है, आपको न ही कोई प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखना है।

सेल्फ सोशल मार्कटिंग क्या है

इस तरह के मार्केटिंग में आप ही अपने बॉस है, आपको किसी पर भी निर्भर होने की कोई जरुरत नहीं पड़ती। उदहारण के तौर पर अगर आप खुद के प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करना चाहते है तो – आप अगर सूरत शहर से है और आपने अभी अभी ट्यूशन क्लास खोला है, तो आप अपने ट्यूशन क्लासेज का प्रचार इन एप्स के जरिये कर सकते है। आप फोटोज, वीडियोस, स्टोरीज डाल सकते है इससे आपके पास रहने वाले सभी लोग आपसे जुड़ जाएंगे और आपको इन्क्वैरिस मिलना शुरू हो जाएंगी।

दूसरा उदाहरण है की अगर आप आईटी क्षेत्र या पेंटिंग बनाने में माहिर है तो आप इन्हे अपने सोशल एप्स की पेज में प्रचार करें, ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। जिन लोगो को इन चीज़ो को सीखना या खरीदना वो आपसे ऑनलाइन जुड़ जाएंगे। आजकल लोग अपने व्यवसाय का मार्केटिंग इन्ही प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे है क्यूंकि ऑनलाइन मार्केटिंग में आपको दर दर भटकने की जरुरत नहीं पड़ती।

एफिलिएट सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?

यह सोशल मीडिया मार्केटिंग आज के दौर में काफी प्रचलित है और लाखो लोग इस मार्केटिंग से जुड़े हुए है। इस तरह के सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स को इन एप्स के जरिये मार्केटिंग करना पड़ता है।

आप जितना इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचते है, शेयर करते है – फेसबुक , इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर उतने आपसे लोग जुड़ते है। यह प्रोडक्ट्स कोई भी रूप में हो सकते है जैसे ईबुक, कपडे, सामान, मेकअप, होम सर्विस, फ़ूड, ट्रेवल ट्रिप्स ऐसे अन्य प्रोडक्ट्स जिन्हे आपको इन एप्स के जरिये मार्केटिंग करना है और इन्हे कस्टमर तक पहुँचाना है। सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको काफी अच्छा पैसा कमाने के लिए मिलता है, आप जितनी अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाओगे उतना ही आप इन एप्स में लोगो को आपके प्रोडक्ट्स पसंद आएँगे।

सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के कुछ टिप्स आपके लिए :

कंटेंट प्लानिंग बनाइये – मार्केटिंग की शुरुवात करने से पहले आपको अनोखे तरीके से कंटेंट प्लानिंग बनाने की आवश्यकता है।

अपने कॉम्पिटिटर्स यानि प्रतियोगिताओ पर अच्छी तरह से यानि तीव्रता से अनुसन्धान करें। उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज पर काफी गौर से रिसर्च और होमवर्क करें इससे आपको आपके कंटेंट में काफी मदद मिलेगी।

अपने पेज का विज्ञापन करें , क्यूंकि जितना आपका पेज का प्रचार होगा उतना लोग आपके प्रोडक्ट्स पर तेजस्बी दिखाएंगे – इन सोशल मीडिया एप्स पर आपको हमेशा एक्टिव रहना होगा और रोज़ नए नए कंटेंट आपको दर्शाने होंगे तभी आपकी साइट की ट्रैफिक रेट में बढ़ोतरी होगी।

आपको हमेशा संगतता रखनी होगी यानि आपको सोशल मीडिया एप्स के ट्रेंड्स को फॉलो करते रहना होगा और इन ट्रेंडिंग हैशटैग्स का उपयोग अपने बनाए हुए वीडियो या पेज पर डालना होगा। यह काफी महत्वपूर्ण मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें ?

सबसे पहले आपको इन सोशल मीडिया एप्स पर अपना अकाउंट या पेज खोलना होगा और प्रोफाइल पर आपके प्रोडक्ट क डिटेल्स सारांश में लिखना होगा। बाद में आप अपने दोस्तों, सहयोगी, अनुसन्धान से जुड़ना होगा। इसके बाद आप अपने पेज पर अपने प्रोडक्ट्स का अच्छे से प्लान करके विज्ञापन करते रहे। शुरुवात में आपको धैर्य रखने की जरुरत है ,बाद में धीरे धीरे आपकी प्रोडक्ट वैल्यूए बढ़ेंगी और इसी प्रकार आप मार्केटिंग के नए नए स्ट्रेटेजीज अपनाकर सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है।

निष्कर्ष

हमें आशा है आपको हमारे आर्टिकल में दी हुई जानकारी “सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है” काफी पसंद आई होगी। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हम आपको इसी तरह नए नए आर्टिकल्स से सम्बोधित करते रहेंगे। हमारे आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply