BiographyCelebrities Biography

शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय | Shibani Dandekar Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों! स्वागत है आपका, आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top में जहां हम आपको शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय ( Shibani Dandekar Biography in Hindi ) बताने वाले हैं। वैसे तो हम सभी अनेकों भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता को जानते हैं लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय अभिनेत्री ,वीजे और मॉडल शिबानी डांडेकर के बारे में।

शिबानी डांडेकर अभी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं, वे हाल ही में फरहान अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। गौरतलब है की शिबानी और फरहान अख्तर कई सालों से रीलेशनशिप में थे, ये दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी सुर्खियों में भी बने रहे। शिबानी डांडेकर पेशे से एक ऐक्ट्रेस, वीजे और सिंगर हैं, इन्होंने 2014 में आई टईमपास मूवी से डेब्यू किया उन्होंने 2001 में आए टीवी शो नमस्ते अमेरिका (2001) से टीवी जगत में कदम रखा था। हालांकि शिबानी का ऐक्टिंग करिअर उतना अच्छा नहीं रहा, इन्होंने कई शोज, और IPL भी होस्ट किए हैं। आगे आर्टिकल में हम और जानेंगे शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय ( Shibani Dandekar Biography in Hindi ).

शिबानी डांडेकर का प्रारम्भिक जीवन ( Shibani Dandekar’s Early Life )

शिबानी डांडेकर का जन्म 27 अगस्त 1981 को पुणे में एक मराठी परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम शशीधर डांडेकर और माता का नाम सुलभ डांडेकर है। इनकी दो बहने अपेक्षा डांडेकर ( प्लैबैक सिंगर ) और अनुषा डांडेकर ( अभिनेत्री ) है। शिबानी एक अच्छी सिंगर होने के साथ-साथ एक याची डान्सर भी हैं, इसके साथ इन्हें योगा करने और घूमने का शौक है।

शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय ( Shibani Dandekar Biography in Hindi )जानकारी
नाम ( Name )शिबानी डांडेकर
जन्म तिथि ( Date of Birth )27 अगस्त 1980
जन्म स्थान ( Birth Place )पुणे, भारत
उम्र ( Age )41 वर्ष
राशि ( Zodiac Sign )कन्या
धर्म ( Religion )हिन्दू
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
व्यवसाय ( Occupation )विजे, अभिनेत्री, मॉडल
नेट वर्थ ( Net Worth )$20 मिलियन (2021)
बॉयफ्रेंड/हसबेन्ड ( Boyfriend/Husband )कीथ सिकेरा (एक्स बॉयफ्रेंड )/
फरहान अख्तर
पसंदीदा भोजन ( Favorite Food )बर्गर, पिज्जा, चॉकलेट केक, समुद्री भोजन
पसंदीदा अभिनेत्री ( Favorite Actress )माधुरी दीक्षित
पसंदीदा अभिनेता ( Favorite Actor )सलमान खान, शाहरुख खान
शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय | Shibani Dandekar Biography in Hindi

करिअर ( Career )

शिबानी का बचपन ओसट्रेलिया में बीता, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे काम की तलाश में न्यूयोर्क आ गई। उन्होंने वी देसी, नमस्ते अमेरिका जैसे शोज में मेजबानी की। भारत लौटकर उन्होंने टेलीविजन शोज में होस्टिंग का काम जारी रखा और इसी के साथ उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी। वही साल 2011 से 2015 के बीच शिबानी IPL शोज की मेजबान भी रहीं, जहां हर कोई इनकी मेजबानी का कायल हो गया। शिबानी ने AXN के मेन 2.0, मिशन कवर शॉट, झलक दिखला जा 5, स्टाइल एंड द सिटी, इंडियन प्रीमियम लीग, खतरों के खिलाड़ी 8, टॉप मॉडल इंडिया, एमटीवी ट्रोल पुलिस, एस ऑफ स्पेस 1, होस्टेज सीजन 2, फॉर मोर शॉर्ट्स प्लीज सीजन 2, व्हाट अ लव सीजन 2 जैसे शोज किए हैं।

फिल्मों की सूची

धींगा मुश्ती2014 ( गाने में कास्ट)
संघर्ष2014 ( गाने में कास्ट )
रॉय2015 ( जोया )
शानदार2015 ( सोनिया )
सुल्तान2016
रॉय2015 ( जोया )
शानदार2015 ( सोनिया )
नाम शबाना2017 ( एक गीत में )
नूर – 2017( ज़ारा पटेल )
भवेश जोशी2018 ( गाने में कास्ट )

विवाद ( Controversy )

शिबानी ने फरवरी 2018, में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टॉपलेस पिक्चर शेयर की थी, जिसके कारण वे विवादों में घिर गई थी।

सोशल मीडिया ( Social Media )

आप शिबानी डांडेकर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं – @shibanidandekar

लव लाइफ ( Love Life )

शिबानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर से 19 फरवरी 2022 को शादी कर ली है। इस शादी की खास बात ये है की ना तो इस जोड़े ने सात फेरे लिए है और ना ही निकाह किया है, ये शादी कसमों और वादों के बंधन से बंधी है। शादी में शिबानी ने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमें वे किसी परी से कम नहीं लग रहीं थी लेकिन लोगों ने इस पर भी बातें शुरू कर दी। दरअसल शिबानी की ड्रेस के कारण लोग उन्हें प्रेग्नेंट समझ रहे थे लेकिन ये सब सिर्फ एक अफवाह थी। शिबानी एक शो के दौरान फरहान से मिली थी जहां इनकी नजदीकियाँ बढ़ने लगी। कुछ साल तक वे लीव इन में भी रहे। इससे पहले शिबानी का नाम मॉडल कीथ सिकेरा और क्रिकेटर हार्दिक पाण्ड्य के साथ भी जुड़ चुका है।

निष्कर्ष ( Conclusion )

उम्मीद है आपको Hindi Top का आज का आर्टिकल शिबानी डांडेकर का जीवन परिचय ( Shibani Dandekar Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक,कमेन्ट कर सकते हैं, और इसे शेयर भी कर सकते है। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी मदद करेगा। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषय पर आर्टिकल लाते रहेंगे, पोस्ट में अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Arti Jha

मेरा नाम आरती झा है । मै बिहार मुजफ्फरपुर की रहने वाली हूं।मैं पेशे से से एक हिंदी लेखक हुँ ।

Related Articles

Leave a Reply