BiographyCricket Players Biography

शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय | Sheldon Jackson Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका, आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top पर जहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय ( Sheldon Jackson Biography in Hindi )

इंडियन क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन एक विकेटकीपर बैट्स्मेन हैं। शेल्डन घरेलू रूप से सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं, साल 2012 – 13 में उन्होंने काफी प्रदर्शन दिया जिसके चलते उन्हें साल 2013 में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा साइन किया गया था। लेकिन इसमें उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने दिया गया। इसके बाद आईपीएल 2022 में इन्हें KKK ने खरीदा था।

शेल्डन जैक्सन का प्रारम्भिक जीवन ( Sheldon Jackson Biography in Hindi )

शेल्डन जैक्सन का जन्म साल 1986 में 27 सितंबर को गुजरात के भावनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम फिलिप जैक्सन और माता का नाम सेड्रेन जैक्सन है। ये जब 11 साल के थे तभी इसके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसके कारण इनका परिवार आर्थिक संकट से घिर गया जिसके बाद जैक्सन के चाचा लेस्टर बेल ने इनकी परवरिश की। शेल्डन अपने चाचा के साथ मुंबई आ गए और मुंबई में ही इन्होंने अपने क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया।

शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय ( Sheldon Jackson Biography in Hindi )जानकारी
नाम ( Name )शेल्डन जैक्सन
जन्म तिथि ( Date of Birth )27 सितंबर 1986
जन्म स्थान ( Birth Place)भावनगर, गुजरात, भारत
उम्र ( Age )35 वर्ष
स्कूल ( School )ज्ञात नहीं
कॉलेज ( College )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )ईसाई
माता ( Mother )सेड्रेन जैक्सन
पिता ( Father )फिलिप जैक्सन
भाई/बहन ( Siblings )ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife )पत्नी – वरांडा
पेशा ( Occupation )क्रिकेटर
कुल संपत्ति ( Net Worth )लगभग 85 मिलियन डॉलर ( 2021 )
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )विवाहित
शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय ( Sheldon Jackson Biography in Hindi )

कुल संपत्ति ( Net Worth )

जानकारी के अनुसार क्रिकेटर शेल्डन की कुल संपत्ति लगभग 85 मिलियन डॉलर ( 2021 ) है।

करिअर ( Career )

साल 2011 में शेल्डन ने सौराष्ट्र के लिए खलेकर अपना डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने 2014 – 15 में रणजी ट्रॉफी में बहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पाँचवे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चुना लेकिन इन्हें इस मैच में एक भी पारी खेलने को नहीं मिली। शेल्डन ने इसके बाद कुछ साल तक आईपीएल ना खेलते हुए अपना डोमेस्टिक मैच ही खलेन जारी रखा। साल 2016 – 17 में शेल्डन ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला। वही साल 2017 में ही जैक्सन को KKK ने जकसों को नीलामी के दौरान खरीद जहां 4 मैच खेलने का मौका मिला जहां इन्होंने कुल 38 रन बनाए। इसके बाद जैक्सन को काफी समय तक आईपीएल में खेलने का चांस नहीं दिया गया। लेकिन शेल्डन के घरेलू मैच के प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर KKK की टीम ने इन्हें आईपीएल के लिए 60 लाख में खरीदा।

सोशल मीडिया ( Social Media )

आप क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं – @sheldonjackson27

लव लाइफ (Love Life/Affairs )

शेल्डन जकसों विवाहित हैं, उन्होंने वरांडा से शादी की है, इनकी एक बेटी भी है।

पसंदीदा चीजें ( Favorite Things )

पसंदीदा ऐक्ट्रेसदीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट
पसंदीदा ऐक्टरअल्लु अर्जुन, रितिक रोशन, शाहरुख खान
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, राहुल द्रविड
पसंदीदा भोजनइंडियन फूड, कोल्ड कॉफी
पसंदीदा जगहज्ञात नहीं

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय ( Sheldon Jackson Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया है तो इस पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लाते रहेंगे, आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। आप का अंत तक हमारी पोस्ट में बने रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply