शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं शेयर चैट क्या है और शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें ? अगर आप स्टेटस विडियो ज्यादा उपयोग करते हैं फेसबुक और Whatsapp में तो अपने शेयर चैट का नाम कहीं न कहीं जरुर सुना होगा. नहीं तो कोई बात नहीं आज हम यहाँ आपको सारी जानकरी देने वाले हैं शेयर चैट एप्प के बारे में. जिस तरह tik tok, like एप्प में आप शोर्ट विडियो को देखते थे बिलकुल उसी तहर यह एप्प भी है जहा आप शोर्ट विडियो को डाउनलोड करके whatsapp और फेसबुक जिसे शोसाल मीडिया एप्प पर आप उपलोड कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में बिना किसी देरी किये.
शेयर चैट एप्प क्या है ( What is Sharechat App in Hindi )
भरतीय कम्पनी द्वारा बनाया गया है एक सोशल मीडिया एप्प या सोशल नेटवर्किंग सर्विस एप्प है जहाँ आपको शोर्ट विडियो, जोक्स और शायरी इत्यादि देखने को मिलाता है, सिर्फ देखने ही नहीं यहाँ पर आप अपने विडियो भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ या रिश्तेदार भी शेयर कर सकते हैं. इस शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें और कहा से डाउनलोड करना है हम आप को सीखने वाले है.
शेयर चैट का इस्तेमाल कैसे करें
जैसे की मैंने आपको पहले ही बता चूका हूँ कि यह एक मनोरंजन एप्प है जो भारत में बनाया गया है. शायद आपने Helo App का उपयोग जरुर किया था जो भारत सरकार ने बैन किया है. अगर हाँ तो इसको समझना आपके लिए मुश्किल नहीं है.अगर नही किया है, तो कोई बात नहीं है शेयर चैट एप्प भी helo एप्प की तरह ही है. इसमें आपको सिक्षा, Whatsapp, जोक्स, सायरी, शोर्ट विडियो इत्यादि चीजें देखने को मिलाता है और इसमें आप अपना कंटेंट भी अपलोड करके अपने आप को फेमस करा सकते हैं. इस एप्प को कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में आगे बताया गया है.
शेयर चैट एप्प डाउनलोड कैसे करे
जिस तरह आप कोई भी एप्प को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं उसी तरह आप शेयर चैट को भी डाउनलोड कर सकते हैं .
सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च बॉक्स में टाइप करे “Share Chat” उसके बाद आपके सामने यह एप्प आ जायेंगे फिर आपको Install पर क्लीक करना है.
जब आप इस एप्प को पहली बार ओपन करेंगे तो आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहेगा यहाँ पर आपको भारतीय के कई सरे क्षेत्रीय भाषा देखने को मिलेगा जैसे बैंगली, मराठी, पनजाबी, तमिल हिन्दी इंग्लिश इत्यादि. आपको जो भाषा आती है उस भाषा को सेलेक्ट करना है.
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में नाम, जेंडर और अपने 10 अंको का मोबाइल इंटर करना है उसेक बाद सबमिट के आप्शन पर क्लीक करना.
जैसे ही आप सबमिट के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके मोबाइल में Share Chat की तरफ से एक OTP मैसेज आयेगा. OTP आपके मोबाइल में इसलिए भेज दिया जाता है ताकि ये Share Chat समझ साके कि आपका नंबर कोई दूसरा इन्सान तो उपयोग नहीं कर रहा.
भेजे गये OTP को Enter करने के बाद आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएग और आपका अकाउंट शेयर चैट में बन जायेगा. अब आप शेयर चैट में विडियो, जोक्स, सायरी इत्यादि अपलोड कर सकते हैं.
Share Chat एप्प के Feature क्या है
शेयर चैट बहुत ही पॉपुलर इडियन एप्प है इसमें कई सरे feature मोजूद है. इस एप्प में आपको कई सरे केटेगरी देखने को मिलाता है और उसमे अलग-अलग पोस्ट होते हैं जिसके बारे में हम यहाँ नीचे बात करने वले हैं.
Love इस केटेगरी में आपको लव से सबंधित पोस्ट देखने को मिलते हैं यहा पर आपको रोमांटिक,लव से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिलते हैं.
Video इस केटेगरी में आपको फनी विडियो, रोमाटिक विडियो,ब्रेकअप विडियो इत्यादि देखने को मिलते हैं यहाँ से आप विडियो को डाउनलोड करके अपने whatsapp स्टेटस या फेसबुक के स्टोरी में लगा सकते हैं.
Following अपने जितने लोगों को फॉलो किया है आप उनका पोस्ट या विडियो देख सकते हैं इस केटेगरी में. जैसे अपने अपने दोस्तों, या किसी फिल्म स्टार को फॉलो कर रखा है, तो उसका पोस्ट या विडियो आप यहाँ पर देख सकते हैं.
Trending-इस केटेगरी में आप वही फोटो या विडियो देखने को मिलेगा जो ट्रेंडिंग में है यानि की हो वायरल हो रहा है.
शुभकामनाए – अगर आप किसी दोस्त को या किसी रिस्तेदार को जन्म दिन या किसी त्यौहार की शुभकामनये देना चाहते हैं,तो आप उसके लिए पोस्ट या फोटो यहाँ से डाउनलोड करके उसे भेज सकते हैं.
शिक्षा – कुच्छ लोग होंते हैं जो पढाई बहुत पसन्द करते हैं और वो छोटे-छोटे लिखे गये जानकरी को पड़ना पसनद करते हैं जैसे की gk की कुछ प्रशन का उतर या इंग्लिश का कुछ सेंटेंस. ये सभी आपको सिक्षा के केटेगरी में देखने को मिल जायेगा.
खेल – कोई भी खेल क्रिकेट, होच्की, काबड्डी या फूटबल इत्यादि आपको सभी तरह का खेल इस केटेगरी में देखेने को मिलता है.जैसे की आईपीएल में मैच में किसने जायदा रन बनया है या फूटबल मैंच में कोन सा टीम जीता ये सारी जानकारी आपको इस केटेगरी में देखे को मिल जायेगा.
whatsapp – आपने अपने दोस्तों का रिश्तेदार का whatsapp स्टेटस में या फेसबुक के स्टोरी में कुछ विडियो जब ख़त्म हो जाता है तो लास्ट में sharechat का लोगो दिखाई देता है. असल में वो यहीं का विडियो होता है.
शेयर चैट एप्प किस देश का है
भारत में इसके यूजर बहुत सरे हैं इस एप्प को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस एप्प को 32 लाख से भी जयादा लोगों ने 4.2 का रेटिंग दिया है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह एप्प कितना पॉपुलर है. कई सरे यूजर इस एप्प को लेकर चिंतित में रहते हैं वो सोचते हैं हमरा डेटा कहीं चोरी तो नहीं किया जा रहा है और कुछ लोग तो गूगल में सर्च करते हैं शेयर चैट किस देश का एप्प है ? अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो मै आपको बता दूं. शेयर चैट भारत की सोशल मीडिया नेटवर्क एप्प है इसका hedquater बंगलुरु शहर में है.
शेयर चैट का मालिक कौन है
शेयर चैट एप्प को अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिह और फ़रीद अहसान तीन ने मिलकर बनाया था ये तीनो ही कानपूर के आईआईआईटी पासओउट स्टूडेंट थे . इस एप्प को 2015 में लाँच किया है उस वक्त यह एप्प उतना पॉपुलर नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बित्ता गया है उसी तरह इसमें यूजर भी भी बड़ने लगे अभी के समय में इस एप्प को 10 cr से भी जायदा लोंगो ने डाउनलोड कर रखा है और 32 लाख से भी जायदा लोगों ने इस एप्प को रेटिंग दिया है.
शेयर चैट से पैसे कैसे कमाते हैं
शेयर चैट से पैसे कामने के तरीके तो बहुत है, लेकिन मै आपको यहाँ पर कुछ पॉइंट बताने वाला हूँ जिससे आप शेयर चैट पर पैसे कमा सकते हैं.
Affiliate Marketing
जैसे की आप जानते ही होंगे अगर आप किसी का affiliat program को ज्वाइन करते हैं और उनका पप्रोडक्ट यदि आप सैल करते तो आपको कुछ कमीशन दिया जता है प्रोडक्ट की हिसाब से. ऐसे में यदि आप शेयर चैट पर किसी प्रोडक्ट को सैल करते हैं वीडियो की मदद से या पोस्ट की मदद से तो आपको affiliate program की तरफ से पैसे दिए जाते हैं.
Paid प्रमोशन
इस मेथड आपके काम तब आ सकते हैं जब आपके पास अच्छा खासा Follower हो. जब आपके अच्छा खासा follower बन जाते हैं तो आप ऐसे कई छोटे ब्रांड को contact कर सकते हैं या फिर वो आपसे contact करते है उनका ब्रांड प्रमोशन करने के लिए और आप अपने follower के हिसाब से उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
चैंपियन प्रोग्राम
शेयर चैट में एक चैंपियन प्रोग्राम होता है इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं हालाँकि इससे पैसे कमान थोडा मुश्किल भी है. इसमें कुछ नियम है और यह आपको फॉलो करना होता है.इस चैंपियन में हिस्सा लेने के लिए आपको शेयर चैट की कैमेर से 5 विडियो बनानी होगी उसमे भी आपका खुदका विडिओ और ऑडियो होना चाहिए.जब आप ये 5 विडियो अपलोड करेंगे तो कुछ दिन बाद आपके प्रोफाइल में एक star का आइकॉन आ जायेगा.
जब आप उस आइकॉन पर क्ल्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लीडरबोर्ड आयेगा और आप यहाँ से 50 हजार तक पैसे कमा सकते हैं. जैसे की मैंने आपको बता चूका हूँ कि इससे पैसे कमाना थोडा मुश्किल है और कुछ नियम का भी पालन करना होगा है और वो नियम ये है. आपको शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपको खुद के विडियो को अपलोड करना होगा और इसमें आपका खुद का आवाज होना चाहिए अगर आप किसी का विडियो उपलोड करते हैं तो ऐसे में आपका अकाउंट को डेलेट भी किया जा सकता है.जब आप खुद के ओरिजिनल कंटेंट को अपलोड करेंगे तो आपका सिलेक्शन कियी जाता है.
जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब sharechat की टीम आपके विडियो को देखते हैं, आपके विडियो एक सप्ताह के top तीन विडियो को कितने लोगों ने देखा है और शेयर किया है इन तीनो विडियो को मिलाकर आपका रैंकिंग बनता और उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं.
शेयर चैट में फॉलोअर्स कैसे बढाएं
आजकल कोन नहीं चाहता है की उनके सोशल मिडिया एप्प पर ज्यादा से ज्याद follower हो. क्या आप जानते हैं शेयर चैट में कैसे फोलोवेर को बढाये जाते हैं वो भी ओरिजिनल follower तो बने रहे इस पोस्ट में. दोस्तों, शेयर चैट में follower बढाने के लिए, आपको आपका चाहिये होता है एक अच्छा कंटेंट जी हाँ, दोस्तों कंटेंट ही राजा होता है अगर आप कंटेंट यूनिक और ओरिजिनल है तो लोग आपका कंटेंट देखना पसंद करेंगे और दुसरो के साथ भी शेयर करेंगे जिससे आपके फोलोवेर भी बढ़ जाते हैं.
इसके अलवा आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी कंटेंट को creat करना होता है follower को बनने के लिए.इसके लिए आपको थोडा रिसर्च करना होगा और ये देखना होगा की कोन सा टॉपिक सोशल मिडिया एप्प पर ट्रेंडिंग कर रहा है यानि मेरा कहने का मतलब है किस तरह का कंटेंट वायरल हो रहा है आपको उससे रिलेटेड पोस्ट या विडियो बनना होगा जिससे आपका follower बानने में आसानी होगी.
इसके साथ दोस्तों आपको धेर्य भी रखना होगा किसी भी सोशल मिडिया पर follower को बढाने के लिए धेर्य की बहुत आवयकता है. जब आप शेयर चैट पर विडियो को अपलोड करते हैं तो हो सकता है आपको शुरू शुरू में आपका विडियो कोई भी न देखे ऐसे में आपको निराश नहीं होना है. इस स्थित में आपको धेर्य की बहुत जरुरि है और आपको हर दिन विडियो उपलोड करते रहना है,तो दोस्तों ये था कुछ tip शेयर चैट में follower को बढाने के लिए.
शेयर चैट पर फॉलो करने से क्या होता है.
जब आप किसी सोशल मीडिया एप्प पर पोस्ट देखते है तो उसमे लिखा रहता है की इस पेज को फॉलो करे या कोई भी शोर्ट विडियो आप देखते हैं आप आपको कहते हैं इस पेज को फॉलो करे, लेकिन क्या अपने सोचा है किसी को फॉलो करने से क्या होता है? अगर नहीं तो चिंता की कोई विषय नहीं है आपको इस आर्टिकल में बने रहना है.
जिस तरह आप youtube में किसी चैनल सब्सक्राइब करते हैं और सब्सक्राइब करने के बाद वो जब भी अपने चैनल पर विडियो अपलोड करता है तो आपको notification मिल जाता है जिससे आपको पाता चलता है अपने जिसका चैनल सब्सक्राइब रखा है उनहोने विडियो उपलोड कर दिया है. उसी तरह ही शेयर चैट में भी जब आप किसी को फॉलो करते हैं तो उसका पोस्ट या विडियो के notification मिल जाता है और आप सबसे पहले उनका कंटेंट देख सकते हैं.
sahrechat एप्प से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब
शेयर चैट कहाँ का है?
इस एप्प को भारत में ही बनाया गया है और इसक headquater बंगलुरु में स्थित है
शेयर चैट के संस्थापक कौन है?
अंकुशसचदेव, फरीद अहसान और भानु सिंह ये तीनो ने मिलकर शेयर चैट का निर्माण किया था
शेयर चैट एप्प कैसे डाउनलोड करें?
शेयर चैट एप्प को कैसे डाउनलोड करते हैं ,इसका पूरा प्रोसेस ऊपर में बतया हुआ है आप उसे ऊपर जाकर पड़ सकते हैं
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने जाना शेयर चैट एप्प क्या है और शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें, इससे पैसे कैसे कामये और यह किस देश का एप्प है? उम्मीद करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आय होगा और यहाँ पर कुछ न कुछ नाइ जानकरी सिखने को मिला होगा. अगर हाँ, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp में जरुर शेयर करे और अपन राय भी हमे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये जिसे हम भी अपना कंटेट को और सुधार कर साके. आपका अपना कीमती समय इस ब्लॉग पर देने के लिय बहुत –बहुत धन्यवाद!