Share Market

Share Market में इन्वेस्ट कैसे करें | Share Marketing me invest kaise kare

Share Now

Share Marketing me invest kaise kare : शेयर बाजार में आने या आने की सोचने वाले हर व्यक्ति यही सोचता है की हम अच्छी कमाई कर सके और सोचना भी चहिए क्यों की वो आपनी कमाई एक अच्छा खासा अमाउंट इसमें इन्वेस्ट करने की सोचते हैं। लेकीन इन सब सुरक्षा, सूझ बूझ के साथ एक अच्छी रणनीति का होना भी बहुत जरूरी होता है बाकी चीजों की तुलना में देखे तो शेयर बाजार में जोकिम है लेकिन आकर्षक तरीकों में से एक है,क्योंकि यह अन्य रास्ते की तुलना में बेहतर रिटर्न देता हैं।शेयर बाजार में निवेश के लिए अपके विवेक, समझ और रणनीति के साथ-साथ धीरज रखना बहुत जरूरी होता है। यही एक अच्छी कमाई का मूलमंत्र है। जो इन्ही बातों बातों में छिपा है। ये बातें न सिर्फ अपको एक अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखती हैं, बल्कि आपके जो रुपए है उनको भी डूबने से बचाती हैं।

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे?

डीमैट अकाउंट को खोलना सबसे ज्यादा जरुरी है जो शेयर बाजार में आपकी कमाई को सेफ रखता है और फिर आपका जो भी सेविंग अकाउंट हैं उसमे इन रूपयों को ट्रांसफर कर के निकाल सकते हैं।

छोटी पुंची के साथ शुरू करें निवेश।इसके लिए आप 1000 रूपयों के साथ भी शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) में निवेश करना शुरु कर सकतें हैं। अगर आपके एक अच्छा खासा अमाउंट भी हो यानी लाख रुपए भी हों तो भी आपको एक छोटे अमाउंट के साथ इसकी शुरूवात करनी चाहिए।

इससे आपको यह फायदा मिलेगा की अपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और अगर शुरूवात में अच्छी जानकारी नहीं हुई तो कुछ रुपए डूबेगा तो आपको ज्यादा नुक्सान नहीं होगा। कम पूंजी के साथ घटा भी कम होगा।

अपको एक बेहतर इन्वेस्टर बनना होगा। इन्वेस्ट करने से ही आप वेल्थ यानि रुपया बना पाएंगे, और ये जो वेल्थ हैं न वो आपको एक अच्छे शेयर्स के साथ मार्केट में टिके रहने से ही मिलेगा यानी की अपको एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर बनना पड़ेगा। इसलिए आप किसी शॉर्ट्स टर्म ट्रेड ई ट्रेडिंग में ना लगा कर किसी अच्छे लॉन्ग टर्म शेयर्स के साथ निवेश यानी इन्वेस्ट करिए।

अच्छे शेयर्स को अपको खुद सिलेक्ट करना होगा। अब इन शेयर्स को उनके बैलेंस शीट, या प्रॉफिट लॉस से समझ सकते हैं। आपको खुद से एनालिसिस करना होगा और एक बार जब आपका डाटा रेडी हो जाए तो उसके टेक्निकल एनालिसिस कर लीजिए की आगे इस शेयर्स कैसे प्रदर्शन कर सकता है।

रिस्क मनेजमेंट करना भी आपको सीखना होगा क्यों की सब जानते हैं की मार्केट उतार चढ़ाव हमेशा बना रहता है ऐसे में बहुत जरूरी है की आप अपनी पूंजी को बचाने के लिए सही समय देखकर शेयर्स से बाहर निकल जाएं

अपको अपना खुद का व्यू ऑफ पॉइंट्स बनना बहुत जरूरी है ताकि आप दूसरों के कहने पर ना आएं। बहुत जरूरी है की आप अपनी खुद की रिसर्च करें, शेयर बाजार के बेसिक्स को समझे, नए स्टॉक आइड्स सोचने की कोशिश करें, आप बुक्स या न्यूज सुन देखर भी समझ सकते हैं की मार्केट में क्या हो रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी

इस बाज़ार में आप जब भी निवेश करने की सोचें अपको हर एक चीज की जानकारी होना आवश्क होता है।यहां आपको एक सबसे अहम चीज जो पता होनी चाहिए वो है सेंसेक्स और निफ्टी।सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के देश में बेंचमार्क इंडेक्स में से एक है। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी देश का शीर्ष बेंचमार्क इंडेक्स है। सेंसेक्स में 30 स्टॉक्स शामिल हैं, जबकि निफ्टी में 50 स्टॉक्स शामिल हैं। ये देश की शीर्ष बड़ी कंपनियों के शेयर होते हैं। ये स्टॉक कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के होने के कारण छोटे कंपनियों के शेयरों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। शुरुआती निवेशकों के लिए मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों की तुलना में इन शेयरों में निवेश करना बेहतर होता है यानी की अगर आप इन शेयर्स में अपने रुपए हैं तो आपको काफी कुछ सीखने के साथ समझ आयेगा।

शेयर बाजार अर्निंग का अच्छा साधन हैं बस आपको उस बाज़ार में रुपए और धैर्य का परिचय देना आना चाहिए क्यों की यहां जोखिम तो लेकिन जीवन में अगर कुछ अच्छा करना हैं तो जोखिम यानी रिस्क तो लेना पड़ेगा, लेकीन पूरी सूझ बूझ के साथ।

निष्कर्ष [ Share Marketing me invest kaise kare ]

आप को पता लग गया होगा की Share Marketing me invest kaise kare. अगर आप को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर करना मत भूले सहत ही हमारे Hindi Top ब्लॉग को फॉलो कर ले हम आप के लिए नई नई जानकरी लेकर आते रहते है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply