Sarkari Naukri 2022 : निकलीं भर्तियां ड्रग इंस्पेक्टर से असिस्टेंट प्रोफेसर तक कई पदों पर, जाने पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नया आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया है इस अपडेट में UPSC ने कुल 50 पदों पर भर्ती करने की जानकारी दी है UPSC की और से इन भर्ती की प्रकिर्याको शुरू कर दिया गया है जो व्यक्ति इसके आवेदन के योग्य है वह आयोग की आधिकारिक upsconline.nic.in वेबसाईट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
इन पदों पर की जायगी भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है उसकी लिस्ट निचे दी गयी है
पद | पदों की संख्या |
---|---|
ड्रग इंस्पेक्टर (आयुर्वेद) | 1 पद |
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग) | 9 पद |
हिंदी में मास्टर | 1 पद |
असिस्टेंट डायरेक्टर (लागत) | 22 पद |
असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (मानचित्र) | 1 पद |
साइंटिस्ट ‘बी’ (रसायन विज्ञान) | 3 पद |
पद जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (बैलिस्टिक्स) | 1 पद |
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (एक्सप्लोसिव्स) | 1 पद |
जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी) | 2 पद |
सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग) | 1 पद |
असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) | 8 पद |
कुल पद | 50 |
UPSC पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता
इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चहाता है उसके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री और इसी के साथ मास्टर डिग्री भी होनी चहायिये आप की जानकारी के लिए बता दे की सभी पदों की योग्यता भिन-भिन है आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है जानने के लिये यहां क्लिक करें
पदों के आवेदन के लिए शुल्क और आयु सीमा
इन पदों के के लिए जो आयु रखी गयी है वह 30-50 वर्ष है और इससे अलग आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी हर पद की आयु सीमा अलग-अलग है और योग्यता भी और इसी के साथ इन पदों का आवेदन शुल्क एसएससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला के लिये निशुल्क है और इसे से अलग उम्मीदवार को 25 रुपये जमा करने होगे आप शुल्क को कई तरह से जमा करा सकते है जेसे नकद , एसबीआई की नेट बैंकिंग इत्यादी है