Biography

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Share Now

संदीप महेश्वरी एक प्रसिद्द फोटोग्राफर ,भारतीय उद्यमी और प्रेरक वक्ता है। संदीप जी ने image bazar कंपनी साल 2006 में आविष्कार की। इस कंपनी में संदीप जी मल्टीटास्किंग का काम करके इस कंपनी को एक मुकाम दिया है । संदीप जी इस कंपनी के फाउंडर, सीईओ और कार्यकारी अधिकारी भी है। तो चलिए जानते है Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

संदीप जी एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर इस युवा पीढ़ी को अपनी बातों से काफी प्रेरित करते रहते है। कई स्कूल्ज, कॉलेजेस में इनके फ्री सेमिनार्स रहते है, जहाँ बच्चों को जीवन के बारे में काफी प्रेरित करते है।

संदीप जी के परिवार की कुछ जानकारी

संदीप महेश्वरी का जन्म हुआ साल 1980, 28 सितम्बर में शहर दिल्ली में हुआ।इनकी दिल्ली के मिडिल क्लास परिवार में परवरिश हुआ। इनके पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी और माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी है। इनका परिवार एल्युमीनियम व्यवसाय में 20 साल से था , लेकिन इस व्यवसाय में इन्हे काफी नष्ट हुआ जिसके चलते उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, उस समय वह 10 वि कक्षा में थे। एल्युमीनियम व्यवसाय के बाद संदीप जी के पिता ने कनवेयर बेल्ट व्यवसाय, उसके बाद एसटीडी बूथ में काम किया जहाँ भी उनके पिता को जॉब गवाना पड़ा। इन सब घटनाओ से उनके पिता का मानसिक संतुलन काफी बिगड़ गया और वो डिप्रेशन में कई सालों तक रहे। यह सब देख संदीप जी बड़े हुए , उन्होंने अपने परिवार की संघर्ष काफी देखि थी ,इस कारण उन्हें अपने जीवन में काफी संघर्ष उठाए और उसे बदलने का उन्होंने सोचा। संदीप जी का स्कूलिंग दिल्ली में ही हुआ। यह कॉलेज ड्रॉपआउट है जिन्होंने किरोरीमल कॉलेज से पढाई की, जहाँ बीकॉम दूसरे साल में संदीप जी की पढाई आधे में छूट गई। संदीप जी की धरम पत्नी का नाम रूचि महेश्वरी है और इन्हे दो बच्चे है – एक बेटी और बेटा।

संदीप जी का करियर

अपने परिवार में आर्थिक तंगी और नाकामयाबी देखने के कारण संदीप जी को यह लगने लगा की उनके जीवन में 20 हज़ार कमाना भी काफी कठिन होगा। लेकिन कहते हेना “किस्मत एक ऐसी चीज़ है जो कभी भी पलट सकती है “। संदीप जी के जीवन में एक टर्निंग पॉइंट आया जहां उन्होंने अपनी किस्मत खुद बदली। संदीप जी एक बार MLM कंपनी के सेमिनार में पहुँचे जहाँ उनकी मुलाकात एक 21 साल के युवा से हुई जहाँ उस युवा की बात से भौचक्का रह गए। जहाँ संदीप जी यह सोचते रहते थे की इस आर्थिक स्थिति में 20 हज़ार कामना भी काफी मुश्किल है, वह युवा लड़का जो 21 साल का था , डेढ़ लाख रूपए कमाता रहा था। यही संदीप जी के जीवन में एक टर्निंग पॉइंट रहा। इसके बात उन्होंने मन में यहाँ बात बना ली की अगर 21 साल का लड़का इतने पैसे कमा सकता है तो में क्यू नहीं।

संदीप जी का संघर्ष एक आरम्भ ही था, लेकिन यह संघर्ष उन्हें तरक्की और पॉपुलैरिटी की और ले गया। संदीप जी ने अपनी करियर की शुरुवात साल 19 में की। संदीप जी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखी, जहाँ पर उन्होंने मॉडलिंग एजेंसीज में काम करना शुरू किया , लेकिन यहाँ पर युवा बच्चों का स्ट्रगल देखकर वो काफी दुखी हो गए। काफी बच्चो को यह मॉडलिंग एजेंसीज पैसे ऐंठकर इन बच्चों को फसाती थी। मॉडलिंग एजेंसीज में इन्हे काफी हरास किया , इसके कारण उन्होंने अपनी छोटी मॉडल एजेंसी खोली , जहाँ पर काफी छोटे पैमाने पर युवाओ का मॉडलिंग करवाया जाता था। इस मॉडलिंग कंपनी का नाम इन्होने रखा – ‘मैश ऑडियो विज़ुअल्स प्राइवेट लिमिटेड और इस कंपनी में मॉडल्स के पोर्टफ़ोलिओस बनाया करते थे। साल 2002, में इन्होने दूसरी कंपनी खोली जो 6 महीने में बंद हो गई। इसके बाद संदीप जी ने फोटोग्राफी की और रुख मोड़ी, यहां पर इन्होने फोटोग्राफी में घर बैठकर फ्रीलांसिंग ली। उनके पास उस वक़्त कोई स्टूडियो नहीं थी। इसी फोटोग्राफी के 100 मॉडल्स का सिर्फ 12 घंटो में लगभग 10000 फोटोज खींचे , जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

इसके बाद यह जापान लाइफ की कंपनी MLM नामक कंपनी से जुड़ गए। इसी कमपनी में इन्होने काफी सेमिनार्स रखी, जिसमे काफी लोगो को वह स्वयं बुलाकर उन्हें मेंबर बनाते थे। इस कंपनी में वे खुद से ही सारा काम मैनेज करते थे और मार्केटिंग भी कर रहे थे।

साल 2006 में,संदीप जी ने imagesbazaar नामक कंपनी लॉन्च की। इस कंपनी में उन्होंने जी जान लगा दी। यहाँ पर भी उन्होंने टेलिकॉलर ,कौंसलर और फोटोग्राफर तीनो कार्य अकेले ही किया, यह कंपनी काफी सफल हुई। इस कंपनी imagesbazar में लगभग 10 लाख इमेजेज का कलेक्शन है। 45 देशों से 7000 से अधिक क्लाइंट्स इस कंपनी से जुड़े हुए है, यहाँ पर आपको कम रेट पर एडवर्टिसमेंट्स के लिए इमेजेज मिलेंगे। बस इसी तरह संदीप जी को सफलता की सीढ़ी मिलती गई , यह उनके संघर्ष का नतीजा है।

इसके बाद अब वह काफी पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर है जिनके हर कोई दीवाने हो गए है। उनकी यूट्यूब , इंस्टाग्राम, ट्विटर फोल्लोवेर्स लाखो के ऊपर है। अगर आप डिप्रेशन में है तो इनके यूट्यूब वीडियोस आपको जरूर देखना चाहिए जो आपको काफी प्रेरित करेंगे।

संदीप महेश्वरी के कुछ करियर से जुडी सफल जानकारियां :

  • साल 2013 में , उन्हें एंटरप्रेनर इंडिया समिट से क्रिएटिव एंटरप्रेनर ऑफ़ थे ईयर से नवाज़ा गया।
  • ब्रिटिश कौंसिल ऑफ़ हाई कमीशन से उन्हें यंग क्रिएटिव एंटरप्रेनर से नवाजा गया।
  • उन्हें स्टार युथ एचीवर का अवार्ड दिया गया ग्लोबल युथ मार्केटिंग फर्म से।
  • बिज़नेस वर्ल्ड मैगज़ीन से उन्हें देश का प्रमुख प्रोमिसिंग एंटरप्रेनर का खिताब मिला।
  • उनके लाइफ का मोटो और एक ही सिंपल मंत्र है “आसान है “।
  • उन्हें लगभग हर एडवर्टिसमेंट कम्पनीज, नेव्स्पपेर्स और न्यूज़ चैनल्स जैसे इकनोमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, न्यूज़ x , cnbc , आज तक हर चैनल्स में उनके स्पीचेस को प्रकाशित किया है , और उन्हें लाइव बुलाकर सम्मान भी दिया गया है।
  • उनके कई बुक्स भी है जो उन्होंने मार्केटिंग और उनके प्रकार के बारे में लिखी है , और यह काफी चर्चित भी है।

Sandeep Maheshwari कुछ पॉपुलर मोटिवटीनल स्पीचेस जो हमारे ज़िन्दगी में आने वाले मुश्किलों पर आधारित है ,आपके लिए :

  • सबसे बड़ा रोग , क्या कहेंगे लोग।
  • किसी को कमजोर मत समझिये , पाँच रूपए का पेन भी 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है।
  • अपने विचारो को नियंत्रित करना सीखो, नहीं तो वो आपको नियंत्रित करेंगे।
  • काबिल बनना है तो गिरना तोह पड़ेगा ही , क्यूंकि मेरे दोस्त मिठाई खाने का असली मज़ा मिर्ची खाने के बाद ही पता चलता है।
  • जो हम दुसरो को देंगे , वो हमारे पास वापस आएगा ,चाहे वो इज़्ज़त हो, मान सम्मान हो या धोखा।
  • कभी खुद को कम मत समझो, आप जितना सोचते है , उससे कहीं ज्यादा आप कर सकते है।

यह कुछ बेहतरीन या लाइफ चेंजिंग कोट्स जो संदीप जी ने अपनी युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित रखने के लिए कहीं है।

निष्कर्ष

आशा करते है यह आर्टिकल Sandeep Maheshwari Biography in Hindi आपको काफी पसंद आया होगा और संदीप जी की कहानी ने आपको भी काफी प्रेरित किया हो , हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़ने के लिए धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply