सैमसंग (Samsung) कम्पनी का मालिक कौन है?

इलेक्ट्रॉनिक समाना या फिर उसके बाजार की बात करें तो आज की तारीख में यहां हर बार नए इनोवेशन देखने को मिल ही जाते हैं, जैसे जैसे इनोवेशन बड़ा वैसे वैसे मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामनों में तेज़ी (वृद्धि) देखने को मिली है। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही एक इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने आपको विश्व के बाज़ार में 40 साल तक बनाए रखा और आज इलेक्ट्रोनिक हो या स्मार्ट फ़ोन के लिए एक दिग्गज कंपनी मानी जाती है। इस कंपनी का नाम है सैमसंग (Samsung), आज के आर्टिकल में हम और आप जानेंगे की इस कंपनी का मालिक कौन है किस देश की कम्पनी और आज की तारीख में कितनी लोकप्रिय है।
सैमसंग (Samsung) कंपनी क्या है?
सबसे पहले जानिए सैमसंग (Samsung) कम्पनी जी है वो एक साऊथ कोरियन बहुराष्ट्रीय (multinational) कंपनी हैं। यह एक निजी कंपनी हैं जो मोबाइल के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी बनाती हैं। यह Apple के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हैं। जो सबसे ज्यादा मोबाइल यानी स्मार्ट फोन बनाती हैं। इसके साथ ही यह कंपनी लाइफ इन्सुरेंस भी प्रोवाइड करवाती हैं।
सैमसंग की स्थापना और इतिहास क्या है?
हमने ये समझ लिया की सैमसंग क्या है तो अब जानते है इसका इतिहास और स्थापना की कहानी।
सैमसंग कंपनी की स्थापना वर्ष 1938 में बायुंग-चुल ली (bhaiyon chul li)ने की थी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे जब इस कम्पनी की शुरुवात हुई उस समय यह कंपनी नूडल बनाने का सामान, आटा और मछली, चीन समेत अन्य देशों में बेजा करती थी। इसके बाद वर्ष 1950 से लेकर 1960 तक जीवन बीमा और टेक्सटाइल्स सेक्टर में भी इस कम्पनी ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इसके बाद वर्ष 1969 में कंपनी ने तकनीकी क्षेत्र यानी इनोवेशन में अपना बिजनेस बड़ने की सोची। कंपनी ने इसी साल में ही सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत कर दी। इसी साल में यह कंपनी केवल टीवी बनाती थी। वर्ष 1970 में कंपनी ने अपना पहला ब्लैक एंड व्हाइट टीवी भी बाजार में लॉन्च किया था।
टीवी बनाने के क्षेत्र में सैमसंग ने मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड के अलावा कंप्यूटर पार्ट्स बनने का काम शुरू किया। इस की शुरुवात इन्होंने 1980 में की जिसके बाद से आज से लेकर कम्पनी ने एक अच्छा खासी लोकप्रिय हुई और दिग्गज तकनीकी कंपनियों में से एक बन गई।
इसके इतिहास में एक ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।सैमसंग ने वर्ष 1995 में अपना पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया था। इस फोन को नए साल के तोहफे ( gift) के तौर पर बांटा गया था। लेकिन उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) को यह फोन पसंद ही नहीं आया। यूजर्स के मुताबिक, यह फोन काम नहीं कर रहा था। इस खबर के मिलने के बाद मौदूजा मालिक ने इन्वेंटरी में पड़े लाखों मोबाइल्स में आग लगा दी थी।
सैमसंग का मुख्यालय और मौजूदा (present) हेड कौन है?
सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय समूह निगम (Multinational group corporation) है।हालाँकि आज की तारीख में सैमसंग के ऑफिस अधिकतर देशों में उपलब्ध हैं लेकिन इसका हेड और प्रमुख ऑफिस यानी मुख्यालय सैमसंग टाउन, सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है। जैसा की हमें पता चल ही चुका है की सैमसंग को 1938 में ली ब्युंग-चुल द्वारा स्थापित। संस्थापक के अनुसार, कोरियाई शब्द सैमसंग का अर्थ तीन सितारे (three Star) है।1987 में ली यानी इसके संस्थापक की माैत के बाद सैमसंग पाँच भागाें में विभाजित हाे गया, Samsung समूह, Shinsegae समूह , CJ समूह, Hansol समूह, और JoongAng समूहों में बाट गया। 1990 में सैमसंग काके बाद इसकी एक नई शुरुवात हुई , अंतरराष्ट्रीय निगम (international corporation) के रूप में हुआ।
अगर अब इसके प्रकार की बात करें तो अब ये एक पब्लिक (Public) सेक्टर कम्पनी है।जिस तरह भारत में रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है उसी तरह सैमसंग साउथ कोरिया का सबसे बड़ा ग्रुप है।
जो की वर्ल्ड वाइड (Worldwide) यानी पूरे विश्व में फैली है। इसके मौजूदा मालिक की बात करें तो ली कन-ही (Li kan hi) इसके चेयरमैन और सीईओ है। ली सू-बिन (Li-su-bin) जो है वो अध्यक्ष और सीईओ, सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) के।
आपको ये भी जरूर जानना चाहिए कि साउथ कोरिया पूर्वी एशिया में मौजूद एक छोटा सा देश है जिनकी जनसँख्या भी बहुत कम है इस देश की GDP में सैमसंग का 17 प्रतिशत योगदान है। अगर सैमसंग कंपनी को घाटा हो जाए तो इस देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए इस साउथ कोरिया के राष्ट्रपति (president) मून जाई-इन (Moon Jae-in) इस कंपनी को बढ़ावा देते हैं।
भारत में सैमसंग (Samsung) का सबसे बड़ा प्लांट।
भारत में इसका पहला प्लांट बना था 1995 में श्रीपेरंबदूर तमिलनाडु में लगा था।भारत में कंपनी के 1.5 लाख से भी अधिक रिटेल आउटलेट है।
इसके बाद कंपनी ने देश में सैमसंग कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट लगाया। साल 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने (Moon Jae-in) भारत में दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्धाटन किया। यह प्लांट नोएडा सेक्टर 81 में करीब 35 एकड़ में फैला हुआ है। सुनील दत्त (Sunil Dutt) इस समय भारत में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के कंट्री हेड (Country Head) हैं।
कंपनी का 2016-17 में मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू 34,400 करोड़ रुपये रहा। साथ ही अगर इसकी सेल्स की बात करें तो यह 50,000 करोड़ रही है। सैमसंग ने 70,000 लोगों को रोजगार दिया है।
सैमसंग (Samsung) कम्पनी का मालिक कौन है?
Samsung के मौजूदा मालिक की बात करें तो ली कन-ही (Li kan hi) इसके चेयरमैन और सीईओ है। ली सू-बिन (Li-su-bin) जो है
सैमसंग कंपनी की स्थापना कब हुई ?
सैमसंग कंपनी की स्थापना वर्ष 1938 में बायुंग-चुल ली (bhaiyon chul li)ने की थी।
सैमसंग का मुख्यालय कहा है ?
इसका हेड और प्रमुख ऑफिस यानी मुख्यालय सैमसंग टाउन, सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है।
2 Comments