BiographyCelebrities Biography

समीक्षा सूद का जीवन परिचय | Sameeksha Sud Biography in Hindi

Share Now

इंस्टाग्राम पर जबसे रिल्स बनने शुरु हुए हैं तब से बहुत से लोग रातों रात स्टार बनते नज़र आए हैं टिक टॉक बंद होने के बाद इंस्टा रील्स ने तो जैसे धमाल ही मचा दिया है तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएं टिकटॉक के बाद इंस्टा रील्स पर धमाल मचाने वाली समीक्षा सूद का जीवन परिचय ( Sameeksha Sud Biography in Hindi )

हम लोगों मे से काफ़ी लोग Sameeksha Sud को जानते होगें और अगर नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान ही जायेंगे, वैसे ये पेशे से एक टीवी एक्ट्रेस है साथ एक यू ट्यूबर भी है । ये अपने फनी रील्स विडियो के लिए जानी जाती हैं और इसके आलावा ये डांस भी काफी अच्छा कर लेती हैं।

समीक्षा सूद कौन है | Who is Sameeksha sud in Hindi

Sameeksha sud वैसे तो दिल्ली की रहने वाली हैं फिलहाल ये मुंबई में रहती हैं । इनका जन्म दिल्ली में ही 25 अप्रैल सन 1993 को हुआ था। अपको पता है घर पर इन्हे प्यार से रानो कह कर बुलाया जाता है। समीक्षा ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपनी मां पता कि अकेली संतान हैं। इसलिए उन्हें बचपन से ही मम्मी पापा का भरपूर प्यार मिला हैं।

इनके पापा यानी पिता का नाम नरेश कुमार सूद है, जो सरकारी नौकरी करते हैं और इनकी मां राधा सूद एक हाउसवाइफ हैं इनकी मां एक बंगाली फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।

समीक्षा सूद Instagram Profile

समीक्षा सूद की पढ़ाई

समीक्षा ने दिल्ली में ही रहे कर अपनी 10th और 12th की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल से की इसके बाद इन्होंने कप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है।

समीक्षा के कैरियर की शुरुवात कैसे हुई

समीक्षा को बचपन से ही एक्टिंग और फैशन का शौक रहा है । वो स्कूल में होने वाले फक्शन में भी बढ़िया से तैयार हो कर जाती थी और हर चीज में पार्टिसिपेट किया करती थी। इन्होंने छोटे पर ही से ही तय कर लिया था कि ये बड़े होकर एक मॉडल और एक्ट्रेस बनेगी।

समीक्षा ने बताया था कि घर पर अकेले बच्ची होने के कारण मम्मी पापा ने कभी कोई दबाव नहीं बनाया, इसलिए उन्होंने जो भी सोचा उनके माता पिता ने पूरा साथ दिया। समीक्षा कहती हैं कि जब उन्होंने अपने मम्मी पापा को बताया कि वो एक्टर बनना चाहती हैं तो उनसे कुछ पूछने के बजाए उनके माता पिता ने साथ दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होने समीक्षा के हर सपनों का समर्थन किया हैं । शुरूआत में समीक्षा को काफ़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपने टैलेंट के दम पर वो कामयाब रही हैं।

समीक्षा सूद ने कौन-कौन धारावाहिक में किया हैं काम

समीक्षा ने अपने टीवी करियर की शुरुवात की 2012 में सब टीवी पर आने वाले शो बलवीर में, इसमें इन्होंने एक परी की भूमिका निभाई थी। जिसको लोगों द्वारा काफ़ी लोकप्रियता भी मिली थी।

बालवीर के अलावा समीक्षा ने डोली आरमानो की में नजर आई थी। इसके आलावा इन्होंने ने फियर फाइल्स डर की सच्ची तस्वीर गुमराह सीजन 3 और बिग स्विच ( Big Switch) सीजन 2 जैसे फेमस टीवी शो में इन्होंने काम किया है।

समीक्षा सूद ने टिक टॉक से की शुरुवात, आज है इंस्टाग्राम रील स्टार

समीक्षा सूद न कवेल एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई बल्कि आज वो एक मॉडल, इंस्टाग्राम रील स्टार, यूट्यूबर, फैशन ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फुलेंसर के तौर पर भी काफी पहचान बनाई हैं।

टिक टॉक के बैन होने से पहले इन्होंने काफी टिक टॉक बनाएं टिक टॉक पर उनके 23 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स थे लेकिन इसके बैन होने के बाद ये इंस्टा रील बनने लगी हैं और यहां पर इनके तकरीबन 7.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं वहीं यूट्यूब पर करीब 29 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

यूट्यूब पर ये अपने शॉर्ट्स वीडियोस से अलावा ये डांस वीडियोस भी अपलोड करती नजर आती हैं। वही इंस्टाग्राम पर ये रील्स के अलावा ये मॉडल पोज में फोटोज भी पोस्ट करती हैं।

इसके अलावा भी समीक्षा सूद का एक और चैनल है, जिसका नाम है teentigada (तीनतीगढ़) इस चैनल को वो तीन लोगों के साथ मिलकर चलती हैं। जो कि इनके खास दोस्त भी हैं, इनके नाम हैं विशाल पांडे (Vishal Pandey) भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali)

इस यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 1.54 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इस चैनल पर ये लोग व्लॉग्स और फनी चैलेंज वीडियोस डालते नजर आते हैं इनके फैंस इस चैनल को काफी पसंद करते हैं।

समीक्षा सूद की लव लाइफ

समीक्षा फिलहाल 25 साल की हैं इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में तकरीबन 9 साल का समय बिताया हैं, इन्होंने अपनी इस छोटी सी उम्र में बहुत कुछ कर दिखाया हैं और बहुत कुछ देख कर सीखा भी है। बात करें अगर इनके लव लाइफ के बारे में तो ये अपने आप को सिंगल बताती हैं। लेकिन इनके फैंस इनका नाम भाविन भानुशाली के साथ जोड़ते हैं, इनकी अधिकतर वीडियोस में भाविन इनके साथ नजर आते है। लेकिन समीक्षा इन सब बातों को नजर अंदाज कर अपनी लाइफ और अपने काम को फूल एंजॉय करती हैं।

चलिए समीक्षा के बारे कुछ फैक्ट्स भी जान लेते हैं

  • अपको पता है इनकी (favourite) फेवरेट एक्ट्रेस का नाम है दीपिका पादुकोण।
  • ऋतिक रोशन अक्षय कुमार और सलमान खान इनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
  • इसके अलावा इनको आतिफ असलम बादशाह अमन मलिक सोनू निगम और अरिजीत सिंह के गाने काफी पसंद हैं।
  • डांसिंग और वीडियोस बनने के आलावा इनको पेंटिंग करना किताबे पढ़ने और फोटोस क्लिक करवाने का भी काफ़ी शौक है।
  • गुलाबी और नीला इनके फेवरेट कॉलर हैं।
  • खाने में इनको चिकन बिरयानी और चाइनीज फूड (Chinese Food) अच्छा लगता है।

आप ने क्या जाना ( Sameeksha Sud Biography in Hindi )

आप को हमने आज समीक्षा सूद का जीवन परिचय आप तक पहुचाया और अब आप हम को कमेन्ट क्र के जरुर बताये की आप को हमारी यह जानकारी कैसे लगी और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply