Health
Trending

सफेद बाल काले कैसे करें ? सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top पर जिसमें हम आपको बताएंगे की सफेद बाल काले कैसे करें, सफेद बालों को काले करने का नेचुरल तरीका, सफेद बालों को काला करने का तरीका, सफेद बालों को काला करने की दवा इत्यादि| तो आइए शुरू करते हैं-

आजकल अक्सर हम देखते हैं कि जल्द ही लोगों का बाल सफेद होना शुरू हो जाता है चाहे उनका उम्र ज्यादा हो या कम बाल सफेद होने के कारण लोगों का चेहरा भी दिखने में काफी भद्दा लगने लगता है और अगर बाल काला रहता है तो लोगों के चेहरे की रौनक बढ़ जाती है। बाल सफेद होने के कारण लोग ना जाने कितने प्रकार के तेल और मेडिसिन का उपयोग अपने बालों को काला करने के लिए करते हैं इतना ही नहीं वो अपने बालों पर अनेक प्रकार के हेयर कलर का भी उपयोग करते हैं जो अनेक प्रकार के केमिकल से बना होता है। जिससे बाल काला तो हो जाते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में झरने भी लगते हैं। तो चलिए आज हम बात करते हैं कि अपने सफेद बालों को नेचुरल तरीकों से काला किया जाए।

सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका

अपने बालों की समस्या से परेशान लोग सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका खोजते हैं, जो की उनके घर में ही होते हैं| लेकिन बस पता नहीं होते हैं, आप घर की ही चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों काला कर सकते हैं जो की बहुत आसान होता है ओर केमिकल फ्री भी| हाँ लेकिन आपको इन नुस्खों को कम से कम हफ्ते में 2 से 3 बार करना होता है ओर ये थोड़ा धीरे काम करता है लेकिन इनके की साइड इफ़ेक्ट्स नहीं होते हैं |

1. ब्लैक कॉफी का उपयोग करके बालों को काला किया जा सकता है।

ब्लैक कॉफी का उपयोग लोगों के घरों में किया जाता है लेकिन कुछ लोग ये नहीं जानते है कि बालों को काला करने के लिए भी ब्लैक कॉफी का उपयोग किया जा सकता है| जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं या सफेद है तो आप ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं। अगर आप ब्लैक कॉफी अपने बालों पर लगाते हैं तो इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह आपके बालों को सफेद होने से भी बचाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अपने बालों में ब्लैक कॉफी कैसे लगाएं तो हम आपको बता दें कि ब्लैक कॉफी को थोड़ा-सा पानी में घोल ले और फिर अपने पूरे बालों में लगा कर के कुछ समय के लिए छोड़ दें उसके बाद आप फिर अपने बालों को धो ले यह प्रक्रिया आपको सप्ताह में 2 दिन करना होगा तभी आपको सफेद बालों को काला करने में मदद मिल सकता है।

2. बालों को काला करने के लिए आप आंवला का भी उपयोग कर सकते हैं

आंवला का पेड़ लोग अपने घर के पास भी लगाते हैं आंवला अचार, मुरब्बा बनाने के काम आता है, लेकिन कुछ लोग ये भी जानते हैं कि आंवला का उपयोग बालों को काला करने के लिए भी किया जाता है, बालों को काला करने के लिए पुराने जमाने में लोग आवंला का भी उपयोग करते थे।

अगर आप भी अपने सफेद बाल को काला करना चाहते हैं तो सबसे पहले आंवले को आप उबालकर उसका पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों में लगाएं।इस उपाय को आपको महीने में कम से कम 4 से 5 बार करना होगा, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल काफी काले और खूबसूरत हो सकते हैं।

3.ओट्स का उपयोग करके भी बालों को काला किया जा सकता है

ओट्स का नाम तो अधिकतर लोग जानते हैं क्योंकि ओट्स का उपयोग खाने में किया जाता है| आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि ओट्स को दूध में उबालकर लोग नाश्ते में खाते हैं क्योंकि यह हेल्दी होता है। लेकिन ओट्स से बालों को काला किया जा सकता है।

हम आपको बता दें कि ओट्स में अधिक मात्रा में बायोटिन उपलब्ध होता है, जो आपके बालों को काला करने में काफी मदद कर सकता है|इतना ही नहीं अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो ओट्स लगाने से वो भी खत्म हो सकता है इसके लिए आप पानी में ओट्स को भिगोकर या उबालकर हेयर मास्क बनाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं।

4.चाय-पत्ती का उपयोग करके बालों को काला कर सकते हैं

चाय-पत्ती का उपयोग सबके घरों में चाय बनाने के लिए किया जाता है लेकिन हम आपको बता दें कि चाय पत्ती का उपयोग बालों को काला करने के लिए भी किया जा सकता है। अब आपके मन में कई प्रश्न उठ रहे होंगे कि चाय पत्ती से बालों को काला कैसे किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि चाय पत्ती को उबालकर उसके पानी से बालों को धोने से सफेद बाल धीरे-धीरे काला होने लगता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल काले और चमकदार हो जाएंगे। ये उपाय आप को सप्ताह में 3 दिन करना होगा।

5. बालों को काला करने के लिए मेहंदी का उपयोग कर सकते है।

मेहंदी का नाम सभी लोग जानते हैं क्योंकि मेहंदी हाथों में लोग साज – सिंगार के रूप में करते हैं। यहां तक कि मेहंदी का उपयोग कुछ लोग अपने बालों को लाल करने के लिए भी करते हैं लेकिन मेहंदी का उपयोग बालों को काला करने के लिए भी किया जा सकता है इसके लिए आपको मेहंदी में त्रिफला, शिकाकाई ,आंवला, चाय पत्ती या ब्लैक कॉफी मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं|

सफेद बालों को काला करने की दवा ( सफेद बाल काले कैसे करें )

बालों की सफेद होने की समस्या जितनी आम है उतना ही आम है, सफेद बालों को काला करने की दवा खोजना| वैसे आपको मार्केट में कई प्रकार की दवाइयाँ मिल जाएगी जिनका दावा किया जाता है की ये सफेद बालों को काला कर देती है, लेकिन ये दवायें कई ओर समस्या भी खड़ी कर देती हैं जिससे की बालों का झड़ना, सिर में खुजली होना और भी बहोत कुछ इसलिए हमने आपको ऊपर सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका बताया है लेकिन फिर भी अगर आप सफेद बालों को काला करने की दवा के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कुछ दवाइयों के नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप डॉक्टर की सलाह पर ले सकते हैं –

  • बायोटिन दवाइयाँ
  • विटामिन बी6 और विटामिन12 सप्लिमेंट्स
  • कैल्शियम पैंटोथेनेट
  • एंटी-इंफलेमेंटरी मेडिसन

नोट : इन दवाइयाँ को सेवन चिकित्सक से परामर्श लेकर ही करें|

निष्कर्ष

हमे आशा है कि आपको सफेद बाल काले कैसे करें? सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है और इसमें दी गई जानकारी पसंद आई है, तो आप हमारे पोस्ट पर लाइक, कमेंट और शेयर कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अच्छे और जानकार आर्टिकल हमारे Hindi Top वेबसाइट पर लाते रहेंगे। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह हमारे पोस्ट में हमारे साथ अन्त तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद|

बाल कब सफेद होते हैं

वैसे तो बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन आजकल ये काम उम्र के लोगों में भी दिखने लगी है इसका मुख्य कारण गलत खान-पान, अनियमित दिनचर्या और नींद की कमी और तनाव हो सकते हैं|

बाल काले करने का शैम्पू

बालों को काल करने के लिए आप शैम्पू की जगह अपने को धोने के लिए शिकाकाई और आंवले, रीठे का उपयोग कर सकते हैं, ये शैम्पू की ही तरह काम करते हैं और नेचुरल होते हैं|

बाल काले करने के लिए क्या खाए

अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, आंवला, अंडे, दालें और विटामिन-ई युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें|

बालों को नेचुरल तरीके से काला कैसे करें

आप कुछ चीजों के इस्तेमाल से घर पर ही नेचुरल तरीके से अपने सफेद बालों को कला कर सकते हैं| जैसे

चाय-पत्ती, ब्लैक कॉफी, काली मेहंदी इत्यादि|


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply