Redmi 10 Price India, Specification, Processor और Release date जानिए इस पोस्ट में

नमस्कार दोस्तों, स्वागत करता हूँ आपका मेरे इस ब्लॉग पर आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन के बारे में. कुछ ही दिन पहले ही रेड्मी ने “रेड्मी 10” को लाँच कर दिया है और कई सरे लोग है इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो मैंने सोचा कि क्यों न मै आपको इस ब्लॉग के जरिये रेड्मी 10 स्पेसिफिकेशन, प्राइस,प्रोसेसर,कैमरा और स्टोरेज इत्यादि के बारे में बता दूं.
ये जो फ़ोन लाँच हुआ है इसकी स्क्रीन बड़े साइज़ की है और इसकी बैटरी पेर्फोमांस भी काफी जबरदस्त है खास बात यह है कि इस फ़ोन की सेल्लिंग अभी तक शुरू नहीं हुआ है. अगर इस फ़ोन को खरीद न चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम रेड्मी 10 से रिलेटेड सारी चीजें के बारे में डिस्कस करने वाले हैं. तो चलिए जानते Redmi 10 के बारे में.
Redmi 10 Display Features
पहेल बता दूं यह रेड्मी 9 का अपग्रेड version है और इस फ़ोन को 4G में लाँच किया गया है. इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इन्च डिस्प्ले दिया गया है यानि कि 17.02 cm जो स्क्रीन की आकार काफी बड़ा है और इस फ़ोन को एक हाँथ से पकड़ना मुश्किल लगता है.
अगर आप यदि मोबाइल में ज्यादा विडियो वगेरा देखते हैं या गेमिंग ज्यादा करते हैं, तो यह मोबाइल साइज़ की हिसाब से आपके लिए अच्छा आप्शन साबित होने वाला है. Redmi 10 की स्क्रीन resolution की बात करे तो इसमें 1650*720 पिक्सेल है और इसमें Resolution Type HD+ दिया गया है जिसकी Brightness 400 निट्स है साथ इसकी डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है.
इसमें आप HD गेम भी खेल सकते हैं डिस्प्ले पैनल इसमें IPS LCD डिस्प्ले दिया है और यदि हम इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें 60hz रिफ्रेश रेट है और दोस्तों, इमसे GPU की बात करे तो हमें QUALCOMM Adreno 160 देखने को मिलता है.
Redmi 10 OS & Processor Features
इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो MIUI 13 पर काम करता है और इसमें प्रोसेसर की बात करे, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है इस फ़ोन में आपको प्रोसेसर से रिलेटेड कोई भी सिकायत नहीं आने वाला है आप कोई भी गेम को इसमें आराम से खेल सकते हैं मल्टी टास्किंग करने पर भी आपके डिवाइस में कोई सिकायत देखने को नहीं मिलता है. यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है इमसे प्राइमरी clock स्पीड 2.4 GHz है और Tertiary Clock स्पीड 2.4 GHz है.
Redmi 10 Camera Features
इसमें आपको प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है इसकी फिछे के तरफ दो कैमरा दिया गया है एक 50 मेगापिक्साल का और दूसरा 2 मेगापिक्साल डेप्थ सेंसर दिया गया है साथ ही विडियो कॉललिंग और सेल्फि के लिए 5 मेगापिक्साल सामने की तरफ देखने को मिलता है.
इस Redmi 10 से आप फुल HD में विडियो को रेकोरिडिंग कर सकते हैं इसमें विडियो रिकॉर्डिंग की Resolution 1080p है और तो और इससे आप कोई भी फोटो को 10x तक आप ज़ूम कर सकते हैं इसकी फ्रेम रेट की बात करे तो 60 fps है और इस फ़ोन के बैक पैनल पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है.मेरे हिसाब से इस फ़ोन में कैमरा में थोड़ी सी कमियां है. क्योकि आजकल फ़ोन में फ्रंट साइड में बहुत कम 5 मेगापिक्साल कैमरा देखने को मिलता है नहीं तो बाकी सब जबरदस्त है फिर भी प्राइस की हिसाब से यह फ़ोन एकदम जबरदस्त है.
Redmi 10 Connectivity Features
इसकी कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको 4G VOLET, 4GLTE, WCDMA और GSM नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिलता है और इन्टरनेट कनेक्टिविटी की बात करे तो 4G, 3g, Wi-fi, EDGE और GPRS देखने को मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है जिसका version 5.0 है साथ ही इसमें wife कनेक्टिविटी भी दिया है जिसका version 802.11a/b/g/n/ac है इसके आलावा इसमें ऑडियो जैक इसमें 3.5mm, गूगल मैप और जीपीएस सपोर्ट देखने को मिलता है साथ इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें टाइप C इनपुट प्लग दिया गया है जो आपके फोन को कम समय फुल चार्ज करता हैं.
Redmi 10 Dimensions
प्राइस की हिसाब से यह फ़ोन काफी बड़े है, बात करे इसकी Width तो यह 76.56 mm, Height 169.59mm है और Depth 9.13 mm है इस फ़ोन में कोई भी गेम बहुत ही जबदरस्त तरीके से आप खेल सकते हैं और मूवी या विडिओ भी बहुत ही comfortable से आप देख सकते हैं और दोस्तों, इसकी वजन की बात करे तो 203g इसकी वजन है.
जैसे मैंने आपको पहले बता चूका हूँ की इस फ़ोन को एक हाँथ से पकड़ना मुश्किल है, अगर आप फ़ोन का इस्तिमाल विडियो देखने और गेमिंग करेने लिए ज्यादा करते हैं तो मैं आपको रेड्मी 10 ही रेकोमेंड करूँगा क्योंकि आपको कम कीमत में काफी बड़े स्क्रीन मोबाइल मिल जाता है और तो और इस फ़ोन को खरीदने पर आपको 1 साल का वारंटी भी मिल जाता है.
Redmi 10 Battery & Power Features
जब भी हम कोई भी नया फ़ोन को ख़रीदे हैं तो हमारा ध्यान बैटरी पर ज्यादा रहता है क्योंकि आजकल सभी लोग मोबाइल में ही गेम और विडियो देखने का पसन्द करते हैं वैसे में, देखना जरुर भी है की फ़ोन की बैटरी कैसा है? दोस्तों, अगर हम इस Redmi 10 की बैटरी की बात करे तो इसमें 6000 MAH बैटरी देखने को मिलता है जो आप इसमें कोई भी गेम को लम्बे समय तक खेल सकते हैं और विडियो भी काफी समय तक आप देख सकते हैं. इसमें जो आपको बैटरी देखने को मिलता है वो नॉन –रिमूवल बैटरी है मतलब आप इसकी को बैटरी बहार नहीं निकाल सकते हैं और इस फ़ोन से आप लगातर 32 घंटे तक फ़ोन पर बात कर सकते हैं.
Redmi 10 Price
दोस्तों, इसकी कीमत की बात करे तो मार्केट में यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्द है. अगर आप 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला फ़ोन लेते हैं तो इसका 10,999 कीमत है वहीँ अगर आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फ़ोन को लेते हैं तो यह आपको 12,999 में मिल जाता है. यह फ़ोन कैरबियन ग्रीन,मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू तीन अलग- अलग कलर में उपलब्द है.
Redmi 10 Full Specifications and Features
SPECIFICATIONS | Details |
---|---|
Smartphone | Redmi |
Model | Redmi 10 |
Release Date | 17 march 2022 |
Screen Size | 17.02 cm |
Display | IPS LCD |
Resolutions | 1650*720 pixels |
Ram | 4GB/6GB |
Storage | 64GB/128GB |
Sim | dual nano sim |
Batter Capacity | 6000 mAh |
Bluetooth | V5.0 |
CPU | octa core |
Chipset | Qualcome snapdragon 680 |
Operating System | Android 11 |
Back camera | 50MP+2MP |
Front camera | 5MP |
Wi-Fi | 802.11a/b/g/nac |
User Interface | MIUI |
Chargering | Type c |
Redmi 10 से रिलेटेड प्रश्न
Redmi 10 में आप को कुछ प्रश्न दिए है जो निचे लिखे है जो आप की कई हेल्प कर सकते है.
रेड्मी 10 की कीमत कितनी है
रेड्मी 10 की कीमत मेने ऊपर में बतया है आप वहा इसके बारे में अछे से जानकारी ले सकते हैं
रेड्मी 10 कब लाँच होगा
इस फ़ोन को 17 मार्च 2022 को लाँच कर दिया है और यह फोन 24 मार्च से सेल्लिंग शुरू होने वाला है
रेड्मी का नया फ़ोन कोनसा सा है
अगर बात करे अब तक सबसे का नया फ़ोन रेड्मी की तो 17 मार्च को लाँच किया गया रेड्मी 10 फ़ोन है
अंतिम विचार
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना Redmi 10 प्राइस क्या है साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन, feature, लाँच date इत्यादि. उम्मीद करता हूँ ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्फुल रहा होगा और इस आर्टिकल में आपको काफी सरे Redmi 10 से रिलेटेड मिली होगी. और इस से पहले मैंने आप को IQOO Z6 5G के बारे में बताया है आप हमारा वो आर्टिकल भी लिख जा के देख सकते हो
अगर दोस्तों, इस आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इससे अपने Facebook ग्रुप और WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर करे और हाँ, यदि आप इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं और आप रोजाना नई Upcoming मोबाइल का अपडेट पाना चाहते है, तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करे क्योंकि यह एक मात्र ऐसा हिन्दी ब्लॉग है जहाँ आपको न्यू मोबाइल/ Upcoming मोबाइल के बारे में जानकरी रोज मिलती है वो भी हिन्दी के आसान शब्द मै. अंत में आपका धन्यवाद् करना चाहुगा मेरे ब्लॉग पर इतना समय देने के लिए, धन्यवाद!