Mobile

Realme Narzo 50 5G सीरीज हुई फाइनल, गजब के फीचर्स के साथ सस्ते 5G मोबाइल होंगे लॉन्च, जाने डिटेल्स

Share Now

Realme कम्पनी अफोर्डेबल रेंज का एक नया स्मार्ट फ़ोन जल्द ही लोंच करने वाली है यह सीरीज Realme Narzo 50 5G के साथ Realme Techlife Watch SZ100 को लोंच करने वाली है कम्पनी की तरफ से बताया गया है की दोनों डिवाइस 18 मई को वर्जुअल इवेंट के दिन लोंच किया जायगा

दोनों डिवाइस के माइक्रो साइट कम्पनी ने लाइव कर दिये है जहा पर जाकर आप इसका डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशन्स को जान सकते है डिवाइस की सेल को इसी मई के महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जायगे

कोन से डिवाइस और कब होगे लॉन्च

कम्पनी ने Realme Narzo की सीरीज के दो स्मार्ट फ़ोन Nrazo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को लॉन्च करने के बारे में बताया है और कहा है की इन दोनों मे से किसी एक में कम्पनी ने MediaTek Dimensity 920 वाले चिपसेट को देने की बात की है इसकी लॉन्च करने की तारीख 18 मई को दोपहर 12.30 इवेंट के सुरु होने की जानकारी है और इसी इवेंट में ये फ़ोन लॉन्च किये जायगे और इस इवेंट को रियलमी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर आप जाकर लाइव देख सकते है क्यों की इस पर इवेंट लाइव होगा

Realme Narzo 50 5G कहां से खरीद पाएंगे

इसको आप amazon वेब साईट पर जाकर खरीद सकेगे जेसे ही कम्पनी 18 मई को फ़ोन लॉन्च करेगी उसके बाद आप खरीद सकेगे

क्या होंगे फीचर्स

मिली जानकारी के अनुसार Narzo 50 5G में प्रोसेसर Dimensity 810 के साथ और 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले और इस स्मार्ट फ़ोन में आप को 128 GB के स्टोरेज के साथ 4 GB रेम और 6 GB रेम को आप्शन आप को देखने को मिल जायगा इसका रियर कैमरा हैंडसेट डुअल जिसमे मैन कैमरा 48MP का और इसका दूसरा कैमरा जोकि सेकेंडरी लेंस है वह 2MP का होगा और इसका फ्रंट कैमरा जोकि 8MP का हो सकता है और जहा तक खबर मिली है इसकी कीमत 14 हजार के आस -पास देखी जा सकती है

अब बात करते है दुसरे स्मार्ट फ़ोन की जो है Narzo 50 Pro 5G अगर इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.4-inch का होगा और इसका प्रोसेसर हैंडसेट Dimensity 920 पर कार्य करेगा इसमे भी आप को 128GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है इसकी रेम में आप को 6GB की रेम और 8GB की रेम का आप्शन देखने को मिल जायगा इसी के साथ अब बात करे तो इसके कैमरे की तो इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ का सेटअप मिलने की उमीद है इस स्मार्ट फ़ोन के प्राइस की बात करे तो लगभग 22 हजार रुपये देकने को मिल सकती है

इन दोनों के साथ कम्पनी एक Realme TechLife Watch SZ100 को भी लॉन्च कर सकती है जिसकी स्क्रीन 1.69 inch की और अगर बात करे इस watch की तो इसकी बेटरी 12 दिनों तक की लाइफ के साथ आ सकती है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply