राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे | Ration Card Online Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप बढिया ही होंगे आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे? महत्वपूर्ण दस्तावेज़ में राशन कार्ड भी एक है जो भारत सारकार दवारा जारी किया जाता है राशन कार्ड को मुख्य रूप से गरीब रेखा से ऊपर, गरीब रेखा से नीचे और अन्त्योदय राशन कार्ड परिवार के लिए जारी करता है राशन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण कार्ड होता है जिसके मदद से देश के गरीब नागरिको को कम कीमित में अनाज और तेल मिलता है आज हम इस आर्टिकल में राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी पड़ने वाले है और राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करते हैं ये भी जानने वाले है तो आइये आज के खास टॉपिक को शुरू करते है.
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
राशन कार्ड को मुख्य रूप से तीन भागों में बंटा गया है.
BPL राशन कार्ड
इसका पूरा नाम होता है Below poverty line, यह राशन कार्ड उन परिवार को मिलता है जो गरीब रेखा से नीचे स्तर पर रहते हैं इस परिवार के लोगों को 25-30 किलो हर महीने आनाज कम कीमित में मिलता है और कोरोंना जैसे स्थित में इन लोगों को free में अनाज दिया जाता है और आप राशन कार्ड ऑनलाइन भी बनवा सकते है
APL राशन कार्ड
इसका पूरा नाम होता है Above Poverty Line, इस तरह के राशन कार्ड गरीब रेखा से ऊपर स्तर के परिवारों को मिलता है. जो मिडिल क्लास से नीचे स्तर है इस तरह के लोगो को परिवार के सभी सदस्य को सरकार के नियम अनुसार अनाज मिलता है. आगे हम ने इस आर्टिकल में APL राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे वो भी आगे हम ने बताया हुआ है
अन्त्योदय राशन कार्ड
ये राशन कार्ड उन लोगो को मिलते हैं जो बहुत ही गरीब होते हैं और इनको सरकार से मिलने वाले आनाज एक तेय हुए किलो में मिलते हैं भले ही उस परिवार में सदस्य ज्यादा या कम क्यों ना हो,उनको उतना ही अनाज मिलता है. तो जाने अब पूरा कि अन्त्योदय राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे?
राशन कार्ड का उपयोग कहा होता है
राशन कार्ड का उपयोग निम्मन जगह होता है
- कोर्ट-कचहरी के लिए
- पासपोर्ट बनवाने के लिए
- वोटर कार्ड बनवाने के लिए
- बैंक अकाउंट में खाता बनाने के लिए
- जीवन बीमा लेने के लिए
- ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने के लिए
इसके आलावा और भी जगह उपयोग किया जाता है
राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे
कई सारे राज्य में अब राशन कार्ड के लिए बहुत ही आसान तरीका बना दिया है अब कोई भी अपने मोबाइल कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन कर सकता है अगर आप भी घर बैठे राशन कार्ड को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए पॉइंट को अच्छे से फॉलो करे
आप मोबाइल या कंप्यूटर में किसी ब्राउज़र को ओपन करे गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करे “NFSA”, इसके बाद सर्च कर देना है

अब आपके सामने वेबसाइट का लिंक आ जायेगा आपको पहले वाले लिंक पर क्लीक करना है वेबसाइट की होंमे पेज पर आपको Ration cards का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,
जब आप क्लीक करेंगे तो यहाँ पर दो आप्शन दिखेगे उन दोनों में से आपको “Ration card Details on State Portal” पर क्लीक करना है

अब यहाँ पर कई सारे राज्य के नाम आ जायेंगे आप जिस राज्य में निवास करते हैं उस राज्य पर क्लीक करे अब आपको यहाँ “Apply for Online RC के आप्शन पर क्लीक कर देना है.

यहाँ पर एक फॉर्म ओपन हो जायेगा वहाँ पर उसका नाम लिखे जिसके नाम से आप बनाना चहाते हैं पहले वाले में इंग्लिश में नाम लिखना है दूसरा में हिन्दी में नाम लिखना है तीसरा में email id भरनी है और चोथे स्थान में मोबाइल नंबर डाल देना है उसके बाद कैप्चा को भरना हैं और “Get OTP” के आप्शन पर क्लीक करे आपके मोबाइल में एक otp चला गया है उसे यहाँ इंटर करे कैप्चा भरना है और Validate OTP के आप्शन पर क्लीक कर देना है
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, यहाँ पर आधार नंबर, राज्य और जिला को सेलेक्ट करने के बाद पिन कोड नंबर को भरना है और यहाँ आपको पासवर्ड बानने का आप्शन मिलता है तो यहाँ पर अपना पासवर्ड बनाये उसके बाद कैप्चा को भरना है और “Register” के आप्शन पर क्लीक कर देना है
उसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जाता है यहाँ पर लिखा रहता है “Registration Success” उसके नीचे लॉग इन id दिया रहता है.उस id को याद करके रखिये या किसी कॉपी पर नोट करे ओर ok पर क्लीक करे अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएग यहाँ पर लॉग इन id लिखना है जिसे आपने नोट किया था और उसके नीचे पासवर्ड देना है जिसे आप कुछ देर पहले बनाए थे उसके बाद कैप्चा को भरना है और “Login” के आप्शन पर क्लीक कर देना है
आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा यहाँ पर ऊपर लिखे आपको “Apply” पर क्लीक करेंगे तो “New Apply” का आप्शन आएगा उस पर क्लीक करे उसके बाद आपके सामने दो आप्शन आएगा “Rural” और “Uraban” अगर आप गाँव में रहते हैं तो “Rural” के आप्शन पर क्लीक करे नहीं तो “Uraban” के आप्शन पर क्लीक करे उसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा, यहाँ पर अपना जिला, क्षेत्र, अनुमंडल, ब्लॉक, पंचायत और ग्राम को चयन करना है
उसके बाद आपके सामने फॉर्म आएगा यहाँ पर राशन कार्ड के आवेदक का विवरण अच्छे से भरना है और Submit के आप्शन पर क्लीक कर देना है यदि आप राशन कार्ड में सदस्य को जोड़ना चाहते हैं “Add Member” के आप्शन पर क्लीक करे और उनका विवरण अच्छे से भरके add member पर क्लीक कर देना है परिवार के सदस्य को जोड़ने के बाद Apply के आप्शन पर क्लीक करके नीचे “Upload Document के आप्शन पर क्लीक कर देना है
अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर लिखे गए उसी के अनुसार डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद ऊपर Apply का आप्शन है उस पर क्लीक करके नीचे Edit Application पर क्लीक करे उसके बाद Final Submit बटन के आप्शन पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा यहाँ पर हाँ या नहीं के बॉक्स पर अपने अनुसार क्लिक करना है और स्क्रीन को नीचे स्क्रोल करे यहाँ पर महोदया/महोदय के नीचे बॉक्स पर टिक कर देना है और उसके बाद नीचे “Final Submit” के आप्शन पर क्लीक कर देना है अब आपका राशन कार्ड ऑनलाइन करने का प्रोसेस पूरा हो चूका है और आपका राशन कार्ड ऑनलाइन हो गया है
राशन कार्ड बानने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेगा
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- पासबुक जेरोक्स कॉपी
- आवासीय प्रमाण पत्र
- सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी यानि की परिवार के सभी सदस्य के साथ मिलकर एक jpg फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर का एक jpg फोटोग्राफी
- विकलांगता प्रमाण पत्र, अगर परिवार के सदस्य में कोई भी विकलागं है तो उनका विकलांग प्रमाण पत्र
जरूरी जानकारी
ऊपर दी गयी जानकारी और बताये गए सभी प्रोसेस सभी राज्य में काम नहीं करता है अगर आपको राशन कार्ड ऑनलाइन करने में कोई भी दिक्त आती है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र से राशन कार्ड को ऑनलाइन कर सकते हैं और यदि आप मुझसे मदद चाहते हैं आप मुझे कमेन्ट में पूछ सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना की राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करे उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपके मन में अभी कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में पुच्छ सकते है मैं आप के सवाल का जवाब जरुर दुगा आपका कीमित समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |