BiographyCelebrities Biography

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय | Rashmika Mandana Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका, आपकी अपनी वेबसाईट Hindi Top पर जहां आज हम अपको बताने वाले हैं भारतीय फिल्म ऐक्ट्रस रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय ( Rashmika Mandana Biography in Hindi ).

राश्मिका मंदाना, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद चुलबुली, खूबसूरत और टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में राश्मिका ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा ( Pushpa ) में श्रीवल्ली की भूमिका को निभाती नजर आई थी, जिसमें इनकी अदाकारी और इनके काम को खूब सराहा गया इस मूवी में इनके साथ लीड रोल में ऐक्टर अल्लु अर्जुन थे। राश्मिका को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी कम समय ही हुआ है लेकिन उन्होंने इस समय में काफी अच्छा नाम काम लिया है। इन्होंने गीता गोविंदम, भीष्मा , साइरेलू निककेवरू और भी कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है।

साल 2020 में राश्मिका को नैशनल क्रश भी घोषित किया जा चुका है वहीं इन्हें साल 2017 में, बैग्लोर टाइम्स में ‘ 30 मोस्ट डिज़ारेबल वुमन ऑफ 2017 ‘ की लिस्ट में पहला स्थान प्रदान किया। राश्मिका को तेलुगु बेस्ट ऐक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिल चुका है। साउथ फिल्मों में काम करने के साथ-साथ इन्होंने बॉलीवुड के सॉन्ग्स में भी काम किया है। आइए आगे आर्टिकल रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय ( Rashmika Mandana Biography in Hindi ) में और जानते हैं ऐक्ट्रिस राश्मिका की पर्सनल और उनकी प्रोफेशनल लाइफ जे जुड़ी कुछ बातों के बारे में

राश्मिका मंदाना का प्रारम्भिक जीवन | Rashmika Mandana Early Life

राश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में, कर्नाटक के विराजपेट में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। राश्मिका में अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कुर्ग पब्लिक स्कूल और बाद में मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एण्ड आर्ट्स से पूरी की। अपनी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरू के एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एण्ड कॉमर्स से प्राप्त की। राश्मिका के पिता का नाम मदन मंदाना है और इनकी माता का नाम सुमन मंदान है, इनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम शिमन मंदाना है।

Rashmika Mandana Biography in Hindiजानकारी
नाम ( Name )राश्मिका मंदाना
जन्म तिथि ( Date of Birth )5 अप्रैल 1996
जन्म स्थान ( Birth Place )विराजपेट, कर्नाटक
उम्र ( Age )25 years ( 2021 )
स्कूल ( School )कूर्ग पब्लिक स्कूल , कोडागु
मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स
कॉलेज ( College )MS रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स,
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )हिन्दू
राशि ( Zodiac sign )तुला
माता ( Mother )सुमन मंदाना
पिता ( Father )मदन मंदाना
भाई/बहन ( Siblings )शिमन मंदाना
बॉयफ्रेंड/पति ( Boyfriend/Husband )रोहित शेट्टी ( ऐक्टर )
चिरंजीवी मकवाना ( फिल्म डायरेक्टर )
पेशा ( Occupation )ऐक्ट्रेस, मॉडेल
कुल संपत्ति ( Net worth )लगभग पाँच मिलियन डॉलर
वैबहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

शारीरिक बनावट ( Physical Appearance )

राश्मिका मंदाना के पास खूबसूरत लूकस होने के साथ-साथ आकर्षक फिगर भी है। उनकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है और इनके शरीर का माप 34-26-36 हैं। इनके आँखों का रंग गहरा भूरा है और इनके बाल काले रंग के हैं। राश्मिका का शू साइज़ 8 है।

करिअर ( Career )

रश्मिका ने मॉडलिंग में कदम रखकर अपने करिअर की शुरुआत की, साल 2014 में उन्होंने क्लीन एण्ड क्लियर फ्रेश कॉन्टेस्ट में पार्टिसीपेट किया जिसमें वे विजेता रहीं और क्लीन एण्ड क्लियर की बारंड अम्बेसेडर भी बन गईं। राश्मिका ने 2016 में आई कन्नड भाषी फिल्म ‘कीरिक पार्टी’ से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत की, इसके बाद साल 2018 में आई मूवी ‘गीता गोविंदम’ के बाद तो जैसे राश्मिका सबके दिलों पर छा गई। राश्मिका ने कई कन्नड और तेलुगु की मूवीज में काम किया है और अब वे खबरों के मुताबिक जल्द ही मिशन मंजु से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

राश्मिका मंदाना की फिल्मों की सूची

फिल्मो के नाम सालभाषा
कीरिक पार्टी2016कन्नड
अंजनी पुत्र2017 कन्नड
चमक2017कन्नड
गीता गोविंदम2018तेलुगु
देवदास2018 तेलुगु
यजमान2019कन्नड
डिअर कॉमरेड़2019तेलुगु
सरीलेरू निकेवररू2020तेलुगु
भीष्मा2020तेलुगु

कुल संपत्ति ( Net worth )

अभिनेत्री राश्मिका प्रत्येक फिल्म करने के लगभग 4 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर यानि की 35 करोड़ के लगभग है।

सोशल मीडिया ( Social Media )

आप राश्मिका मंदान को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं – @rashmika_mandana

लव लाइफ ( Love Life/Affairs )

राश्मिका मंदाना का नाम यूं तो साउथ के हैन्डसम हंक विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं राश्मिका ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड रोहित शेट्टी से सगाई कर ली थी। सगाई के 14 महीने बाद ही इन दोनों ने आपसी ने अपने रिश्ते का अंत कर दिया, वहीं खबरें कहती हैं की राश्मिका फिल्म निर्देशक चिरंजीवी मकवाना को भी डेट कर चुकी हैं।

पसंदीदा चीजें ( Favorite )

नीचे टेबल में आपको राश्मिका की पसंदीदा चीजों के बारे में जानने को मिलेगा।

पसंदीदा अभिनेत्रीश्रीदेवी, एमा वॉटसन
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान, सीदार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा सिंगर जस्टिन बीबर, शकिरा
पसंदीदा भोजनडोसा

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय ( Rashmika Mandana Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषय पर आर्टिकल लाते रहेंगे, आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह अंत तक हमारी पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Related Articles

Leave a Reply