Tutorial

राजधानी चार्ट क्या है राजधानी नाईट चार्ट का रिजल्ट कैसे देखे 2022

Share Now

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका Hindi Top में अब तक आपने कल्याण चार्ट तथा सट्टा मटका के बारे में जाना और पढ़ा है। परंतु आज हम आपको अलग प्रकार के सट्टा के बारे में बताने जा रहे हैं आज हम आपको बताएंगे राजधानी चार्ट तथा राजधानी नाईट चार्ट ( Rajdhani Night Chart ) का रिजल्ट कैसे देखते हैं। इन सभी सवालो की जानकारी मैं आज आपको इस आर्टिकल मैं देने जा रहा हूं इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और बने रहे हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक देखे और जाने राजधानी नाईट चार्ट रिजल्ट कैसे देखे ।

राजधानी नाईट चार्ट क्या है

राजधानी नाईट ( Rajdhani Night ) एक तरह का जुआ है। इसे भारत में बड़े पैमाने पर लोग खेलते हैं। भारत में वैसे सट्टा खेलना गैरकानूनी है लेकिन इसके बावजूद लोगों के द्वारा इस खेल को कानून की नजर से छिपकर खेला जाता है। इसी प्रकार राजधानी नाईट एक प्रसिद्ध सट्टा मटका गेम है जो विशेष रूप से भारत में बड़ी संख्या में खेला जाता है। यह एक प्रकार का सट्टा है जो भाग्य, विश्लेषण और गणित के आधार पर खेली जाती है। आपमें सही अनुमान लगाने की क्षमता है और अगर किस्मत आपके साथ है तो आप इस जुए के खेल में जीत सकते हैं।

राजधानी नाईट कैसे खेले

जो खिलाड़ी यह गेम खेलना चाहता है उसको सबसे पहले राजधानी नाईट सट्टा मटका गेम में एक नंबर या जोड़ी को चुनना होता है। परंतु सट्टा मटका खेलने के लिए आपके पास नंबर/अंक खरीदने के लिए कुछ पैसे आवश्य होना चाहिए। इसका नंबर आप ऑनलाइन/ऑफलाइन एजेंट के जरिए खरीद सकते हैं। और फिर इसी नंबर मैं उसे पैसे लगाने होते हैं । अगर डिटेल में समझे तो व्यक्ति को अपनी चुनी हुई जोड़ी के साथ अपने पैसे का निवेश करना होता है । सभी खिलाड़ी यह जानते है की यह खेल एक नंबर के चयन करने पर और फिर उस पर अपने पैसे लगाने का है। एक व्यक्ति को इस खेल में सबसे पहले एक संख्या का चयन करना या अनुमान लगाना होता है और फिर उस नंबर पर वह व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार अपनी बोली यानी की अपने पैसे लगता है । राजधानी नाईट ( Rajdhani Night ) खेलने के लिए आपको नंबर को गेस्स करना पड़ता है, यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप कौन सा नंबर गेस्स करेंगे । अगर आपके द्वारा चयनित नंबर खुल जाता है तो आप जीत जाते हैं और अगर कोई दूसरा नंबर खुलता है तो आप लगाए हुए सारे पैसे हार जाते हैं । खिलाड़ी के लिए गणित की अच्छी समझ व उसकी सोचने की क्षमता उसके लिए सट्टा मटका में वरदान हो सकती है । गेम जीतने के लिए और बड़ी रकम हासिल करने के लिए , खिलाड़ी को निश्चित रूप से उसके पक्ष में किस्मत की आवश्यकता होगी।

राजधानी नाईट चार्ट का रिजल्ट कैसे देखे

यह राजधानी नाइट चार्ट सट्टा मटका के अंतर्गत कुल 9 मिनट को संचालित किया जाता है जिनकी ओपन में क्लोज की टाइमिंग अलग रहती है राजधानी नाइट चार्ट मटका का रिजल्ट आप ऑनलाइन अपने मोबाइल में भी देख सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है और घर बैठे ही आप अपने मोबाइल के द्वारा अपने चुने गए नंबर को देख सकते हैं। राजधानी नाइट मटका चार्ट का रिजल्ट आप घर बैठे ही फोन में गूगल के द्वारा देख सकते हैं।

राजधानी नाइट चार्ट का रिजल्ट देखने वाले एप्स

हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप राजधानी नाइट चार्ट का रिजल्ट आसानी से चैक कर सकते है। और यह बिलकुल फ्री में उपलब्ध है तो इनके नाम कुछ इस प्रकार है।

कल्याण राजधानी

इस एप्प का फुल नाम कल्याण राजधानी है। इस एप्प के अंदर आपको लाइव सत्ता रिजल्ट, फ्री मटका गेम और इंडियन सत्ता मटका चार्ट मिलता है। इस एप्प का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है। आप चाहे तो इस एप्प को गूगल के प्ले स्टोर तथा एप्पल के आई स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।

मटका नाईट किंग

इस एप्प का पूर्ण नाम मटका नाईट किंग आल मटका गेम है और इसे एस एम मनी बैंक नाम की संस्था ने डेवेलोप किया है। इसके अब तक दस हजार से ज्यादा डाउनलोड और इनस्टॉल हो चुके है और इसको 4.7 की रेटिंग प्राप्त हुई है जो एक श्रेष्ठ एप्प की निशानी होती है। इस एप्प के अंदर जाते ही आपको एक Disclaimer दिया जाता है जिसका अंदर लिखा हुवा है की आप यह एप्प अपने जोखिम पर यूज कर रहे है और यह App Numerology और Astrology के आधार पर बनायीं गयी है। अगर आप हमसे सहमत नहीं है तो आप यह एप्प छोड़ सकते है।

राजधानी एप्प ऑनलाइन मटका प्ले

इस एप्प का पूरा टाइटल राजधानी एप्प ऑनलाइन मटका प्ले है। इसे बीएसआई एप्प ने बनाया है। इसके अब तक पांच सौ लोगो ने डाउनलोड और इनस्टॉल किया है। इस एप्प का लाभ लेने के लिए आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, यूजर आईडी, पासवर्ड लिखके रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना जरुरी है। एक बार रजिस्ट्रेशन पुरा हो जाने के बाद आप इस एप्प में आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर  लॉगिन कर सकते है।

सत्ता हीरो

इस एप्प का नाम सत्ता हीरो रखा गया है और इसकी मालिकी गौरव सोसाइटी नाम की फर्म के पास है। इसके अब तक दस हजार प्लस व्यक्तिओ ने इंस्टालेशन कम्पलीट किया है। और इस एप्प को 4.4 की रेटिंग प्राप्त हुवी है। बात करे इसके खास स्पेसिफिकेशन की तो इसपे टाइम बाजार, मिलन डे, कल्याण, मिलन नाईट, राजधानी नाईट और मैं मुंबई का रिजल्ट, फिक्स अंक, जोड़ी, पन्ना, वगैरह प्रोवाइड किया जाता है। इस एप्प पे सभी मार्किट का गेम प्रतिदिन सुबह के ग्यारह बजे तक अपलोड कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमको आपको राजधानी नाईट रिजल्ट क्या है, राजधानी नाईट चार्ट रिजल्ट कैसे देखे और राजधानी नाईट ( Rajdhani Night ) सट्टा कैसे खेला जाता है, इन सबके बारे में हमने आपको जानकारी दी है। हम सट्टा बाजार से कोई भी संबंध नहीं रखते है। हमने यह जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाई है। हम रोजाना अपनी वेबसाइट के जरिये आपको रोजाना इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।


Share Now

Shivam Kumar

I m passionate about working with you and I also have work experience which reduce my mistake in working with you as I m a good learner . I am always interested in creative writing which make me moldable towards my work and write about many Bite such as entertainment, sports, political, crime, and many more . Not only this I am also a professional artical writer and many of my articals and blogs (in hindi ) and many of my articles have being published with my own written headline

Related Articles

Leave a Reply