प्यार कैसे करते हैं रात को

हम इस जीवन की कल्पना प्यार के बिना नहीं कर सकते। हमारे इस जीवन का आधार ही प्यार है। बात करें यदि धार्मिक मान्यताओं की तो वहाँ भी प्यार को ही इस दुनिया की शुरुआत का आधार माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दुनिया की शुरुआत में जो सबसे पहला रिश्ता आया था वह पति पत्नी का था। उन पति पत्नी के प्रेम के आधार पर ही इस दुनिया में और रिश्तों का वजूद आया। इस प्रकार प्यार के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। तो आज के आर्टिकल में हम यही आप को बताने वाले की पति-पत्नी प्यार कैसे करते हैं रात को
पति-पत्नी प्यार कैसे करते हैं रात को
पति पत्नी का रिश्ता जितना मज़बूत होता है उतना ही सुखद भी होता है। इस रिश्ते में दो लोग जन्मों के लिए एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। इस रिश्ते को निभाना कभी कभी मुश्किल होने लगता है।
कभी ज़िंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाता है। ऐसे में हर कोई उन उपायों की तलाश करता है जिससे उनका ये रिश्ता बहाल हो सके।
जैसा कि हमने बताया कि प्यार किसी भी रिश्ते का आधार होता है तो यहाँ भी ये बात लागू होती है। पति पत्नी के रिश्ते में प्यार का होना बेहद ज़रूरी है। शादी के बाद पति पत्नी एक दूसरे से जो प्यार जताते हैं वह शारीरिक संबंध के तौर पर सामने आता है।
जी हाँ शादी के बाद सेक्स लाइफ़ एक महत्वपूर्ण चीज़ होती है जो हर पति पत्नी के रिश्ते का आधार होती है।
वैसे तो पति पत्नी कभी भी या किसी भी समय एक दूसरे के क़रीब आ सकते हैं लेकिन प्यार करने का सबसे सही समय रात्रि को माना गया है। अब बात आती है कि प्यार करने का तरीक़ा क्या हो सकता है या प्यार कैसे करते हैं रात को?
तो आज के अपने इस लेख में हम रात में प्यार कैसे करें इस बात पर एक विशेष चर्चा करने वाले हैं। तो आइए अपने इस लेख को आगे बढ़ाते हैं और देखते हैं प्यार कैसे करते हैं रात को ?
प्यार की शुरुआत करें लाइट डिनर के साथ
अपने पार्टनर से अंतरंग होने से पहले इसकी एक मीठी शुरुआत करें वह भी कैंडल लाइट डिनर के साथ। अपने पार्टनर के साथ मोमबत्ती की हल्की और धीमी रौशनी में डिनर का आनंद लें और यहीं से शुरुआत करें अपने रात के प्यार की। कैंडल लाइट डिनर में हल्की रोशनी न सिर्फ़ पार्टनर के दिमाग़ को तरोताज़ा व शांत करेगी बल्कि उसे प्यार करने के लिए उत्तेजित भी करेगी। इसलिए अगर आप नहीं जानते कि प्यार कैसे करते हैं रात को तो आप इस पॉइंट पर नज़र ज़रूर डालें।
बिन बोले करें बात
आप जब बात आ ही गई है कि रात में प्यार कैसे करें तो ऐसे में पार्टनर से अपने प्यार को एक अलग रूप दे देते हुए बिन बोले सब कुछ कह दें। जी हाँ अपने पार्टनर की आँखों में आँखें डालें और उससे अपने दिल की बात कह डालें।
अपने पार्टनर की आँखों में झांकें और उसे प्यार करने के लिए आमंत्रित करें।
ऐसी बात जो आप अपने पार्टनर को बोलकर नहीं बता पा रहे हैं वो आप उसे बिन कहे भी समझा सकते हैं।
ये एक प्यार की भाषा होती है। बस आप अपने पार्टनर से आई कॉन्टैक्ट बनाएँ और फिर प्रेम की इस भाषा के बारे में उसको समझाएँ। ये एहसास आपको उत्साह से भर देगा। इसी के साथ साथ आपके पार्टनर को भी यह भाषा काफ़ी पसंद आएगी।
यह भी पढ़े – लड़कियां कैसे पटाए
रोमेंटिक संगीत बजाए
अपने पार्टनर के साथ कमरे में जाएं और रोमेंटिक संगीत को हल्की आवाज़ में बजाएं। कोई ऐसा गाना जो आपके पार्टनर को पसंद है उसे हल्की आवाज़ में चलाएँ। कोशिश करें कि ये सॉंग रोमेंटिक हो।
इस गाने को अपने पार्टनर के लिए प्ले करें और उसे ये बताएँ कि वह आपके लिए कितना स्पेशल है।
डान्स करें
अब जब कमरे में हल्की आवाज़ में गाना भी बज रहा है तो ऐसे में आपका मन डान्स का तो अवश्य करेगा। इस इच्छा को दबाएँ नहीं बल्कि अपने पार्टनर का हाथ थामें और उसे डान्स के लिए कहें।
हल्की आवाज़ में बज रहा गाना यक़ीनन आपको प्यार के एहसास से भर देगा और इसके साथ अगर आप डान्स भी करेंगे तो ये और ज़्यादा रोमेंटिक होगा। अपने पार्टनर को क़रीब करें और उसके साथ मधुर संगीत पर रोमेंटिक डान्स करें।
किस करें
अपने प्यार को अंतिम चरण तक ले जाने से पहले एक दूसरे को प्यार के लिए तैयार करें। इसकी शुरुआत करें एक प्यार भरी किस के साथ। अपने पार्टनर को अपने क़रीब करें और उसे किस करें।
एक दूसरे के अंगों को सहलाएं
अपने पार्टनर को ज़बरदस्त प्यार के लिए तैयार करना चाहते हैं तो इस टिप पर ध्यान दें। अपने पार्टनर को किस करें और उसके नाज़ुक अंगों को सहलाएं। धीरे धीरे एक दूसरे के कपड़े उतारें और अपने प्यार की शुरुआत करें।
प्यार में और तड़का लगाने के लिए अपने पार्टनर के शरीर के अंगों पर किस करें और उन्हें हल्के हाथों से मसाज दें। यक़ीन मानिए ये एक ऐसा उपाय हैं जो आपके जोश को दोगुना कर देगा और आप पूरी रात अपने पार्टनर को महसूस करेंगे।
बेड पर आएँ
इस उपाय में हम यही कहना चाहेंगे कि पुरुष पार्टनर को अपनी महिला पार्टनर को गोद में उठाकर बेड पर लाना चाहिए। जी हाँ ये बिलकुल वैसा ही है जैसे फ़िल्मों में दिखाया जाता है लेकिन है ये कमाल का आइडिया।
अब जब आपने अपने पार्टनर को प्यार करने के लिए मना लिया है तो ऐसे में उसे बेड तक उठाकर ले जाएं। दोनों लोग एक ही चादर के अंदर चिपक कर लेट जाएं और अपने प्यार की शुरुआत करें।
नई सेक्स पोज़ीशन्स ट्राई करें
अगर आप अपने पुराने तरीक़ों से बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो अपने सेक्स करने के तरीक़े और जगह को बदल सकते हैं।
बेड पर पार्टनर के साथ उसकी पसंद की नई नई सेक्स पोज़ीशन को ट्राई करें। इसी के साथ साथ आप अपने पार्टनर के साथ बाथरूम में और अन्य जगहों पर भी सेक्स ट्राई कर सकते हैं।
यह सेक्स में एक नयापन लेकर आएगा। ये रात में प्यार करने के मज़े को कई गुना बढ़ा देगा।
अगर आप अपनी फ़ीमेल पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं तो अपने आपको उसके हवाले कर दें। आप उसे ये आज़ादी दे दें कि वह आपको जिस तरह चाहे प्यार कर सकती है। ये एहसास भी आपको एक हीरो की तरह महसूस करवाएगा और आपकी फ़ीमेल पार्टनर को एहसास होगा कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं।
सोने से पहले रोमेंटिक स्नान
अपने प्यार को बरकरार रखने और सुबह तक इसकी ताजगी महसूस करने के लिए अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक स्नान करें। ये दोनों ही पार्टनर को प्यार के एहसास से भर देगा। इसके माध्यम से आप की रात के प्यार में चार चाँद लग जाएंगे।
निष्कर्ष
जैसा कि हम जानते हैं कि प्यार ही इस जीवन का आधार है तो ऐसे में हमें अपने पार्टनर के साथ प्यार से भरपूर पलों का खुलकर मज़ा लेना चाहिए।
हमें अपने पार्टनर के साथ पूरी ज़िंदगी प्यार करते रहना चाहिए और प्यार कैसे करते हैं रात को इस बारे में भी अच्छे से समझना चाहिए।
आज के अपने इस लेख में हमने ये बताया है कि प्यार कैसे करते हैं रात को । उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। आप आप अपने सुझावों को हमसे साझा करना बिलकुल न भूलें।