Prabhas Biography in Hindi | प्रभास का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी ? हमें आशा है आप सभी स्वस्थ्य और खैरियत है। हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर हम आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते है। आज हमारे पोस्ट में हम आपको तेलुगु सिनेमा और भारत के लोकप्रिय अभिनेता प्रभास की जीवन पर अवगत कराएंगे। अभी के समय में आपने कई सारे डबिंग की हुई साउथ मूवीज देखि होंगी जो आज लोग काफी पसंद करते है। साउथ मूवीज चार भागो में बटा है जैसे तमिल , तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम, इन चारो क्षेत्रों में बनने वाली फिल्मो को हम साउथ या दक्षिण मूवीज कहते है। तेलुगु के महानायक प्रभास इस इंडस्ट्री के काफी लोकप्रिय अभिनेता है और इनके एक्टिंग के करोड़ो फैंस है। बाहुबली फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इनका डिमांड सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि भारत के हर क्षेत्र में प्रभास काफी पॉपुलर हो चुके है। चलिए आपको प्रभास का जीवन परिचय ( Prabhas Biography in Hindi ) के बारे में और भी विस्तार से हम आपको बताते है।
Prabhas Biography in Hindi
तो Prabhas Biography के बारे में कुछ बिंदु (Points) और जानकारी (Information)
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति |
निक नेम (Nick Name) | डार्लिंग, यंग रिबेल स्टार |
पसंदीदा खाना ( favorite food ) | बिरयानी |
पसंदीदा अभिनेता ( Favourite Actor ) | शाहरुख़ खान, सलमान खान और रोबर्ट डे नीरो |
पसंदीदा अभिनेत्री ( favorite actress ) | जयसुधा, तृषा कृष्णन, दीपिका पादुकोण और श्रिया सरन |
जन्म ( Date of Birth ) | 23 अक्टूबर 1979 |
जन्म स्थान (Birth Place) | तमिलनाडु, भारत |
उम्र (Age ) | 41 साल (साल 2021 में ) |
गृह नगर (Hometown) | हैदराबाद |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
लम्बाई (Height) | 6 फीट 1 इंच |
वजन (Weight) | 95 किलो ग्राम |
आंखो का रंग (Eye Colour) | भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
पेशा (Occupation) | अभिनेत्री, डांसर, ब्लॉगर |
वैवाहिक स्थिति Marital Status | अविवाहित |
प्रभास का प्रारंभिक जीवन ( Prabhas Biography in Hindi )
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर में साल 1979 में हुआ था। प्रभास का जन्म नाम है वेंकट सत्यनारायण राजू उप्पलपति। इनके पिता का नाम सूर्यनारायण राजू उप्पलपति है जो की तेलुगु फिल्मो के निर्माता है और इनकी माता का नाम शिव कुमारी है जो की एक गृहणी है । प्रभास के एक बड़े भाई है जिनका नाम है प्रमोद उप्पलपति और बड़ी बेहेन का नाम प्रगति है , और प्रभास घर में सबसे छोटे पुत्र है।प्रभास और उनका परिवार आँध्रप्रदेश के गाँव मोगलतरु के गोदावरी जिले से आते है। प्रभास के चाचा कृष्ण राम राजू तेलुगु सिनेमा के प्रचलित और पुराने अभिनेता रहे है। प्रभास ने अपने चाचा के नक़्शे कदम पर चलना पहले से ही तय कर लिया था।
प्रभास की शिक्षा
प्रभास ने अपनी स्कूलिंग DNR स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने बी टेक की डिग्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अभिनेता यानी एक्टिंग सीखने के लिए हैदराबाद की बड़ी ड्रामा कंपनी ज्वाइन कर ली और अपने एक्टिंग स्किल्स को खूब अच्छे से निखारा ।
प्रभास का विवाह
प्रभास का विवाह अभी तक नहीं हुआ है। आए दिन उनकी कई अभिनेत्रियों के साथ लिंक अप की खबरें आती रहती है , उनमे सबसे ऊपर नाम है अनुष्का शेट्टी का। कई सारे रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बाहुबली एक्टर अपनी को स्टार अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे है , लेकिन इस बात को दोनों ने भी कभी स्वीकारा नहीं। प्रभास अपने प्राइवेट लाइफ ज्यादा ही प्राइवेट रखना पसंद करते है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रभास ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है।
प्रभास की फिल्मी करियर
साल 2002 में प्रभास ने बतौर अभिनेता फिल्मो में निवेश किया था। इनकी पहली फिल्म “ईश्वर” आई जो काफी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इसके बाद इन्हे और मूवीज भाग्यवश ऑफर्स हुई थी जैसे राघवेंद्र , अदवी रमाडु , वर्षम और चक्रम। यह सारी मूवीज फ्लॉप रही और प्रभास काफी दुखी हुए थे अपने करियर को लेकर फिर भी उन्होंने अपनी मूवी करियर को सेकंड चांस देने का निर्णय लिया। साल २००५ में निर्देशक राजामौली ने प्रभास को अपनी मूवी में लेने का सोचा और उन्हें “क्षत्रपति ” फिल्म ऑफर की। इसी मूवी ने प्रभास को एक बेहतरीन अदाकार की पहचान दिलाई और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के साथ सुपरहिट रही। इसके बाद उनके पास कई सारे फिल्मी ऑफर्स की लहर आ गई जैसे मुन्ना , एक निरंजन , योगी , प्रणामी ,डार्लिंग , मिस्टर परफेक्ट , रिबेल ,मिर्ची जैसे बेहतरीन फिल्में बनी जिसमे प्रभास ने अपनी एक्टिंग टैलेंट को एक लेवल अप कर दिया था। मिर्ची नामक मूवी के लिए उन्हें उस साल बेस्ट एक्टर ऑफ़ दा ईयर का खिताब भी मिला। टॉलीवूड में प्रभास की एक अलग ही पहचान बन गई थी लेकिन हिंदी ऑडियंस में प्रभास बाहुबली मूवी के रिलीज़ के बाद पुरे भारत के चाहते बन गए थे।
प्रभास की फिल्म बाहुबली
साल 2014 में रिलीज़ हुई बाहुबली मूवी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में कई सारे फिल्मो को पीछे छोड़ दिया था। यह मूवी के एक एक सीन्स काफी प्रबल और प्रशंसनीय थे। इस मूवी को प्रभास ने अपने उम्र के पुरे 5 साल दे दिए, यह फिल्म दो भागो में बनाई गई थी और इस मूवी को करते समय प्रभास ने कोई अन्य मूवी साइन नहीं की थी । पहली और दूसरी भाग में बनी बाहुबली सीरीज में प्रभास (बाहुबली ) और अन्य किरदार जैसे कट्टप्पा , राजमाता , देवसेना आदि किरदार इतने प्रसिद्द हुए की भारत में इनकी फैन फ़ॉलोईंग बारिश की तरह बढ़ गई। इसके बाद यही मूवी बाहुबली का दूसरा भाग साल 2017 में रिलीज़ किया गया था और यह फिल्म भी पहली भाग की तरह काफी सुपरडुपर हिट हो गई थी। इस मूवी में प्रभास और अनुष्का शेट्टी के जोड़े को लोगो ने काफी पसंद किया और कहाँ जाता है की यह दोनों की जोड़ी असल में भी ऐसे ही है। यह मूवी ने 1000 करोड़ के ऊपर की कमाई करके भारत की सबसे ज्यादा कलेक्शंस वाली मूवी बन गई है ।
प्रभास का नेट वर्थ इनकम कितना है
प्रभास की डिमांड सिर्फ कॉलीवूड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी है। इन्हे हर एक मूवी के लिए लगभग 10 से 20 करोड़ तक की फीस मिलती है। इनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी है और हर एक विज्ञापनों के लिए प्रभास लगभग 1 से २ करोड़ की फीस चार्ज करते है। साल 2020 के एक रिपोर्ट के मुताबिक उस साल प्रभास का नेट वर्थ इनकम लगभग 200 करोड़ तक का था।
प्रभास की मूवी लिस्ट
प्रभास ने अब तक काफी सारि फिल्में की है और उनकी लिस्ट भी हम आपको बताते है जिसे आप हिंदी डबिंग में देख पाएंगे
- ईश्वर (साल 2002)
- राघवेंद्र (2003)
- वरशाम (2003)
- अडावी रमाडु (2004)
- चक्रम
- छत्रपति
- पूर्णिमा
- योगी
- मुन्ना
- बुज्जीगड
- बिल्ला
- एक निरंजन
- डार्लिंग
- मिस्टर परफेक्ट
- विद्रोही ‘
- डेनिकैना रेडी
- मिर्ची
- एक्शन जैक्सन
- बाहुबली : दा बिगनिंग
- बाहुबली : दा कंक्लूशन
- साहों
- राधे श्याम (आगामी फिल्म )
- सालार (आगामी फिल्म )
- आदिपुरुष (आगामी फिल्म)
प्रभास के कुछ रोचक बातें आपके लिए
- प्रभास के पसंदिता निर्देशक राजकुमार हिरानी है , उन्होंने मुन्ना भाई एमएमबीबीएस और 3 इडियट्स 20 से भी ज्यादा बार देखि है।
- प्रभास एक्टिंग के अलावा होटेलिएर बनना चाहते है और उन्हें चिकन बिरयानी काफी पसंद है।
- प्रभास बाहुबली के निर्देशक राजामौली के साथ दुबारा किसी अच्छी फिल्म में काम करने की आशा रखते है।
- बाहुबली मूवी के बाद प्रभास को लगभग 6,000 से भी ज्यादा शादी के प्रपोजल मिले थे।
- प्रभास पहले दक्षिण भारत के अभिनेता है जिनका मेडम तुस्सॉर्डस , बैंकाक में पहला वैक्स स्टेचू बनाया है।
- प्रभास हॉलीवुड अभिनेता रोबर्ट दी नीरो के बड़े फैन है और उन्हें अपना आदर्श भी मानते है।
निष्कर्ष
हमें यकीन है आपको हमारी दी गई जानकारी प्रभास का जीवन परिचय ( Prabhas Biography in Hindi ) काफी पसंद आई हो, तो आप प्लीज हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करियेगा। हम इसी तरह आपके लिए नए आर्टिकल के साथ हाज़िर होंगे। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आपको हम नए पोस्ट्स लाते रहेंगे। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद् करते है।