POCO X4 Pro 5G Price in India, Full Specs & Release Date जानिए यहाँ पर

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Poco x4 Pro 5g Smartphone के बारे में . इस आर्टिकल में हम जननेगे की Poco x4 Pro में क्या स्पेसिफिकेशन, Feature और यह कब लोंच होने वाला है साथ इसका प्राइस क्या रहने वाला है. दोस्तों, कुछ दिन पहले ही Poco x3 लाँच हुआ था जो लोंगोने ने काफी पसनद भी किया था, लेकिन इस बार देखते हैं की यह फ़ोन में मार्किट में अपना नाम रखत पायेगा या नहीं. तो आये जानते Poco x4 Pro 5g Smartphone के बारे में विस्तार से.
Poco x4 pro 5G Specifications और Features.
SPECIFICATIONS | ONE PLUS NORD CE2 LITE 5G |
---|---|
Smartphone | Poco |
Release Date | 28 march 2022 |
Screen size | 6.67inches |
Display | AMOLED |
RAM | 6GB |
Storage | 128 |
Battery | 50000 MAh |
Processor | Snapdragon 695 |
Poco x4 Pro Desing
दोस्तों, स्क्रीन साइज़ इसकी 16.69cm है और इसकी height की बात करे तो 164.1mm,width 76.1mm,thickness 8.1mm और इसका वजन 205 ग्राम है. इसके आगे पीछे corning gorilla ग्लाश 5 प्रोटेक्शन दिय गया है. अगर इसकी Desing की बात करे तो यह गुड लूकिंग है यहाँ पर जो Desing दिया गया है वो लेज़र वाला Desing दिया गया है जो काफी अच्छा लग रहा है.इसकी Back पैनल की बात करे तो top लेफ्ट में कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, लेकिन पुरे ऊपर की तरफ आपको ब्लैक बॉक्स देखने को मिल जाता है जिसकी लेफ्ट साइड में कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है वही इस बॉक्स की राईट साइड में आपको ब्रांड के नाम देखने को मिल जाता है. यह फ़ोन तीन अलग-अलग कलर में आपको देखने को मिल जाता है laser Blue, laser black, Poco Yellow. अगर में आपको मेरे राय बताऊँ तो मुझे ब्लैक कलर काफी पसन्द आया है.
Poco x4 Pro Performance
इस फ़ोन में परफॉरमेंस के Qualcomm Snapdragon 695 दिया है जो 6nm पर आधारित है यह चिप इस फ़ोन में शानदार परफॉरमेंस प्रदान करने वाला है. इसमें ओक्टा कोर(2.2 GHz,Dual core,kryo660+1.7 GHz, Hexa Core,Kryo 660) Cpu दिया गया है जो 64 bit architecture है.साथ ही दोस्तों, इसमें आपका गेमिंग ग्राफ़िक्स को सँभालने के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है अब ये जो gpu है आपके गेमिंग तो अच्छे करा देता है इसमें आपको कोई भी दिकत नहीं आने वाले हैं, लेकिन विडियो एडिटिंग और रेंडरिंग भी जो है वो भी आपके अच्छे तरीके से निकल जाती है. ओवर आल इसकी पेर्फोमेंस की बात करे एक दम जबदरस्त न है इसमें आपको किसी प्रकार की सिखायत देखने को नहीं मिलता है.
Poco x4 Pro Display
इसमें लटेश amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाता है अगर इसकी स्क्रीन साइज़ की बात करे तो यह 6.67 इन्च है जिसका resolution 1080*2400 पिक्साल है. इसके सामने में आपको कोर्निंग गोरीलाल ग्लाश 5 देखने को मिल जाता है.इसकी brightness 1200nits है और रेफ्रेस रेट 120 hz है. इमसे amoled डिस्प्ले दिया गया है अगर आप इस फ़ोन को नाईट मोड में जायदा रखते हैं तो आपके बैटरी की खपत कम होती है अगर हम इसके विडियो/ फोटो की बात करे तो आप इससे किसी भी एंगल से भी देख सकते हैं इसमें डिस्प्ले भी काफी जबरदस्त है देखने को मिल जाता है.
Poco x4 Pro Camera
इस फ़ोन के पीछे साइड में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है इसमें प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल 108 मिगापिक्साल दिया है, सेकेंडरी इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल 8 मिगापिक्साल दिया है और तीसरा मेक्रो कैमरा 2 मेगापिक्साल का है. इस फ़ोन में आपको isocell plus सेंसर के साथ ऑटोफोकस भी देखने को मिल जाता है और फ़्लैश लाइट की बात करे तो led फ़्लैश आपको देखने को मिलता है. इसकी इमेज resolution की बात करे तो इसमें 9000*7000pixels है. शूटिंग मोड इसमें HDR देखने को मिलता है वही अगर हम इसमें कैमरा feature की बार करे तो –Digital Zoom,Auto Flash, Face Detection और Touch to focus देखने को मिल जता है और दोस्तों, इससे आप विडियो रिकॉर्डिंग 1920*1080 @ 30 fps 1280*720 @ 30 fps में कर सकते हो और इसमें विडियो कालिंग और सेल्फी के लिए, front में 16 मेगापिक्साल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है इससे आप विडियो रिकॉर्डिंग 1920*1080 @ 30 fps में कर सकते हो.
Poco x4 Pro Storage
इसमें स्टोरेज 128 gb है जो UFS 2.2 के प्रकार है और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 है. इस फ़ोन में आपको यूजर इंटरफ़ेस के लिए MIUI है वहीँ इसमें ram 6 gb दिया गया है. इसमें बैटरी की बात करे तो li-polymer की non रेमोवेल 5000 mAh battery दी गई है, फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको इसमें type–c इनपुट प्लग देखने को मिल जाता है. जो आपको फ़ोन को 41 मिनट में 100% चार्ज कर देता है और इसमें सेंसर की बात करे तो फ़ोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके आलावा आपको इस फ़ोन में सेंसर देखने को मिलता है Light sensor, proximity sensor, Accelerometera और compass,gyroscope इत्यादि.
Poco x4 Pro Network & Connectivity
इस फ़ोन में आपको दो सिम इन्सर्ट करने का आप्शन देखने को मिलता है दोनों ही स्लॉट में आपका नेनो सिम को सपोर्ट करता है.नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5g,4g,voLTE.3g और 2g सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही आपको इसमें wi-fi कनेक्ट करने का आप्शन देखने को भी मिल जाता है. और तो और आपके मोबाइल से दुसरे डिवाइस को कान्नेक करने के लिए आपको होस्ट पॉट feature भी देखने को मिल जाता है. ब्लूटूथ इसमें 5.1 version देखने को मिल जाता है.इसके आलावा हमें इस फ़ोन में GPS,NFS और USB कनेक्टिविटी भी दिया गया है. और दोस्तों, वायर हैडफ़ोन को कनेक्ट करने के लिए इसम 3.5mm भी दिया है.
Poco x4 Pro Release Date कब है
यह फ़ोन अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है इस प्रोडक्ट को ऑफिसियल announced कर दिया गया है कि यह 28 march 2022 को रिलीज़ होने वाला है.अब देखते हैं यह फ़ोन मार्किट में कैसे अपना नाम कर सकता है या नहीं.
Poco x4 Pro 5G का प्राइस कितना है
यह फ़ोन तीन अलग- अलग कलर में 28 march 2022 को लाँच होने वाला है और इसका प्राइस 25,390 रु रख दिय गया है.अब ये तो मार्किट में आने के बाद ही पता चेलगा कि कितने लोग इससे पसनद करते हैं और कितने नहीं.
Poco x4 Pro से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब
POCO X4 Pro 5G के कुछ प्रश्न के उत्तर नीच दिए हुए जो आप की काफी हेल्प करेगे
क्या POCO X4 Pro 5G को सपोर्ट करता है
जी हाँ
POCO X4 Pro 5G में कोनसा प्रोसेसर है
इस फ़ोन में snapdragon 695 प्रोसेसर है इसके बारे में और जानने के लिए आप में पड़ सकते हो.
POCO X4 Pro 5G रिलीज़ date क्या है
28 मार्च 2022
POCO X4 Pro 5G प्राइस क्या है
25,390
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना Poco x4 Pro 5G मोबाइल के बारे में कि इसमें क्या-क्या Feature है और यह भारत में कब और कितने में लाँच होता है? उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद जररू आया होगा. अगर हाँ तो ,इस आर्टिकल को अपने फेसबुक WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर करे.
इस पहले हम ने Oneplus Nord Ce2 Lite 5G, Redmi 10, IQOO Z6 5G, मोबाइल के बारे में बताया है आप हमारे वो आर्टिकल भी जा के देख सकते है
यदि आप रोज इसी तरह आर्टिकल को पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे. मै इस ब्लॉग पर रोज upcoming मोबाइल के बारे में आर्टिकल को पोस्ट करता हूँ. अपना बहुमूल्य समय मेरे ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद !