फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ? फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

हेलो सबको हमारे Hindi Top टॉप वेबसाइट पर हम आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते है | आज आपके लिए हमारे पोस्ट में एक विशेष जानकारी लाए है | क्या आपको फ़ोन पे एप्प का इस्तेमाल करने आता है, यह एप्प के इस्तेमाल से हम विश्व में कहीं भी पैसे के ट्रांसक्शन्स को करने के लिए कर सकते है और यह एप्प भारत में काफी लोकप्रिय हो चूका है| अगर आप फ़ोन पे के बारे में अधिक नहीं जानते या इस एप्प को चलाना नहीं जानते तो आपके लिए यह पोस्ट से काफी जानकारी प्राप्त होगी | चलिए फ़ोन पे के बारे में हम फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ( Phonepe se Paise kaise Transfer kare ) और फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है आपको सारांश से बताते है |
फ़ोन पे क्या है
फ़ोन पे एक डिजिटल प्लेटफार्म या साधन है जहा आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये कही भी और कभी भी पैसे के ट्रांसक्शन्स कर सकते है | फ़ोन पे पूरी तरह से यूपीआई सिस्टम पर आधारित है | यह डिजिटल साधन भारत में पहला यूपीआई आधारित एप्प है जिसे भारत में पहली बार ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट द्वारा लांच किया गया था | इस एप्प में यूपीआई प्लेटफार्म द्वारा आप मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का उपयोग करके हम पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में चंद मिनटों में पंहुचा सकते है | फ़ोन पे एप्प में आपको अर्जेंट रिफंड के लिए डिजिटल वॉलेट भी दिया गया है |
फ़ोन पे एप्प कैसे खोले
आपको फ़ोन पे एप्प अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर में मिल जाएगा | प्ले स्टोर में जाकर आपको सर्च ऑप्शन में गूगल पे एप्प मिल जाएगा , इसे डाउनलोड करते ही आपको इसे अपने मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करना होगा | अपने एप्प पर जाकर आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये अपना गूगल पे अकाउंट खोलना होगा | इसके बाद आपका ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर दोनों भी वेरीफाई किया जाएगा | आपको फ़ोन पे एप्प में अपने डेबिट कार्ड डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डेटाइल्स भी भरना होगा |
फ़ोन पे अकाउंट खोलने के लिए क्या चीज़े आवश्यक है
आपको अपना फ़ोन पे अकाउंट खोलते वक़्त इन चीज़ो की आवश्यक होगी :
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो
- डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- आधार कार्ड डिटेल्स
क्या फ़ोन पे सुरक्षित एप्प है
फ़ोन पे काफी सुरक्षित एप्प है, यह आपकी प्राइवेट डिटेल्स को कही पे भी शेयर नहीं करती है इस तरह से फ़ोन पे एप्प का सिस्टम बनाया गया है | फ़ोन पे एप्प बैंकिंग नेटवर्क द्वारा संचालित किया गया है और यह एप्प की डाटा या पासवर्ड को संगृहीत नहीं करता है |
फ़ोन पे कैसे इस्तेमाल करते है
आपको फ़ोनपे में कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे पेमेंट, रिचार्ज, वॉलेट जैसे साधन आपको इस एप्प में मिलेंगे | पेटीएम और फ्रीचार्ज एप्प की तरह ही आप इस एप्प से अपने या दूसरे मोबाइल पर रिचार्ज, डीटूएच रिचार्ज, लाइट बिल, गैस बिल, रेंट बिल जैसे कई सारे साधनो से कुछ ही मिंटो में आप इस एप्प का उपयोग कर सकते है. उदाहरण के तौर पर आप अगर डीटूएच का रिचार्ज करना चाहते है तो आपको डीटूएच के आइकॉन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपको अपने डीटूएच की कस्टमर आईडी डालनी होगी और अपने नेटवर्क की जानकारी डालनी होगी, फिर आप अपने रिचार्ज राशि डाल दीजिये, फिर आपके यूपीआई आईडी डालते ही आपके बैंक अकाउंट से उपर्युक्त राशि काट दी जाएगी और आपका टीवी रिचार्ज हो जाएगा | आपको इसके अलावा QR स्कैन कोड के जरिये भी रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी |आप किसी भी दूकान में लगे फ़ोन पे QR स्कैन कोड को स्कैन करके आप उपर्युक्त राशि डालते ही आपके अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाएगा और आप कोई भी चीज़ बिना कॅश दिए खरीद सकते है |
फ़ोन पे कहा काम करता है
पैसे की ट्रांसक्शन्स और लें दें करने के लिए फ़ोन पे जैसे एप्प्स का इस्तेमाल किया जाता है. फ़ोन पे का उपयोग हम रिचार्ज करने, पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना यही सब फ़ोन पे के जरिये कर सकते है | आप दुनिया में कही भी इस एप्प के जरिये पैसे का लें दें कर सकते है | अगर आप भारत में बैठे है और आपका क्लाइंट दुबई में है तो आप इस एप्प में अपने क्लाइंट को पहले इनवॉइस भेज दे, बाद में क्लाइंट आपके इनवॉइस में दी गई एड्रेस डिटेल्स पर आपको मनी ट्रांसफर कर देगा | यह इनवॉइस और पेमेंट डिटेल्स की डाटा आपके फ़ोन पे में हमेशा सुरक्षित रहेगी | आप अपने क्लाइंट्स या रिसीवर की डिटेल्स को अपने फ़ोन पे पर सुविधा प्राप्त होती है जिसमे आपके बेनेफिशरी के तौर पर ऐड होता है फ़ोन पे आपके हर ट्रांसक्शन्स पर आपको कई सारे कैशबैक राशि, डिस्काउंट, कूपन्स, रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे बेहतरीन ऑफर्स फ़ोन पे आपको देता है |
फ़ोन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है
आप अगर कोई पेमेंट के चलते दुविधा में हो या कोई ट्रांसक्शन्स की जानकारी हो या फिर कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो फ़ोन पे आपके लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा कराती है जो एकदम मुफ्त है और 24 घंटे चलती है | यह कस्टमर केयर नंबर को हम टोल फ्री नंबर भी कह सकते है |
फ़ोन पे हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री : 080-68727374/ 022-68727374
इस नंबर आप अपने प्रश्न का समाधान पा सकते है और कस्टमर केयर आपकी पूरी मदद करते है |
फ़ोन पे से जुड़े FAQ
फ़ोन पे एप्प किस देश का है
फ़ोन पे एक भारतीय डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा की कंपनी है जिसका सिस्टम पूरी तरह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई आईडी ) पर आधारित फोनपे ऐप अगस्त साल 2016 में लौन्च हुआ था।
फोन पे का संस्थापक कौन है
PhonePe एक भारतीय डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाएं कंपनी है जिसका मुख्यालय शहर बैंगलोर, भारत में है। PhonePe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी और फोन पे का संस्थापक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की है।
निष्कर्ष
हमे आशा हे आपको हमारी दी गई जानकारी फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ( Phonepe se Paise kaise Transfer kare ) से अवश्य लाभ हुआ हो | हमारे पोस्ट में हमारे साथ अंत तक जुड़ने के लिए धन्यवाद् |