BiographyCelebrities Biography

Palak Tiwari Biography In Hindi | पलक तिवारी का जीवन परिचय

Share Now

हेल्लो दोस्तों, आशा करती हूँ आप सब ठीक होंगे। तो आज हम बात करेंगे पलक तिवारी के बारे में वो एक ऐक्ट्रेस के साथ साथ मॉडल भी है वो हमारी जानी मानी श्वेता तिवारी की बेटी है अगर आप पलक तिवारी के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े उम्मीद करती हु आप को मेरी ये लेख पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते है पलक तिवारी का जीवन परिचय ( Palak Tiwari Biography In Hindi )

पलक तिवारी का जीवन परिचय ( Palak Tiwari Biography In Hindi)

पलक तिवारी के बारे में नीचे कुछ बिंदु और उसकी जानकारी दी हुई है।

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
पूरा नाम पलक तिवारी
निक्नेमपलक, पल्लू
जन्मतिथि8 October 2000 (Sunday)
उम्र 21
जन्मस्थान मुंबई
राशि लीब्रा
नागरिता भारतीय
धर्म हिंदू
होमटाउन मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
स्कूल सिंगापोर इंटर्नैशनल स्कूल (मुंबई)
कॉलेज मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
एजुकेशन ग्रैजूएशन
हाइट 5 फ़ीट 6 इंच
वजन 53 Kg
शारीरिक माप 33 , 27 , 33
आँखो का रंग डार्क ब्राउन
बालों का रंग ब्लैक
स्किन कलर गोरी
पिताजी राजा चौधरी
सौतेले पिताजी अभिनव कोहली
माताजी श्वेता तिवारी
भाई रेयांश कोहली

पलक तिवारी कौन है ?

पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री है जो अपना कैरीअर बॉलीवुड की आगामी फ़िल्म ‘रोसी’ से शुरू की है। पलक तिवारी जानी-मानी टीवी और फ़िल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी है। जो की हिंदी फ़िल्म रोसी के ज़रिए की है। पलक तिवारी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक मॉडल भी है। उन्होंने अपना पहला डेबुए मूवी (Quike) से बनाया है पलक तिवारी बिलकुल अपनी माँ की तरह सुंदर ओर अट्रैक्टिव है। श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा से डिवॉर्स् ले ली और पलक तिवारी की कस्टडी उन्होंने ही ले लीं और उनकी परवरिश खुद हि की पलक सोशल मीडिया पे हमेशा ऐक्टिव रहती है|

पलक तिवारी पसंदीदा चीज़

पसंदीदा भोजन पिज़्ज़ा , चोक्लेट
पसंदीदा ऐक्टर सलमान खान, शाहरुख़ खान
पसंदीदा ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायिका नेहा कक्कड़
पसंदीदा कलर ब्लैक
पसंदीदा स्पोर्ट्स हाइकिंग , बैड्मिंटॉन
पसंदीदा जगह गोवा , युरप

पलक तिवारी की परिवार

पलक तिवारी अपनी माँ श्वेता तिवारी के साथ रहती है उनके पिताजी (राजा चौधरी) अलग रहते है पलक अपने सौतेले पिताजी (Abhinav Kohli ) और एक छोटे भाई (रेयांश कोहली) के साथ रहती है। श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही जानी मानी अभिनेत्री और मॉडल भी है ।

पलक तिवारी कैरीअर

पलक तिवारी बचपन से ही बहुत ऐक्टिव है उनको बचपन से ही मॉडल बनने का सौख था वो उसी फ़ील्ड में जाना चाहती थी बचपन से ही वो स्कूल में डान्सिंग में हमेशा हिस्सा लेती थी उन्होंने अपनी कैरीअर एक बॉलीवुड मूवी (Quickie) (2018) से शुरू किया इसके बाद उन्होंने साल 2021 में (Rosie) मूवी में विवेक ओबेरोई के साथ नज़र आइ। और बहुत जल्द ही वो आने वाली मूवी ओर अल्बम में नज़र आएँगी ।

पलक तिवारी अनसुनी बातें

  • पलक तिवारी एक डॉगी लवर है उनके खुद के दो पेट डॉग है।
  • पलक तिवारी अपने भाई रेयांश कोहली से बहुत अटैच है।
  • उन्होंने अपनी माँ श्वेता तिवारी की काफ़ी मदत की थी उनके दूसरे शादी में।
  • श्वेता तिवारी डिवॉर्स के बाद पलक की कस्टडी खुद ही ले ली थी
  • पलक को अपने भाई ओर अपनी माँ के साथ घुमना बहुत पसंद है ।
  • उन्होंने अपनी माँ के संघर्ष के बारे में बताते हुए काफ़ी पोस्ट किया है
  • पलक को आइस- क्रीम चॉक्लॉट्स और केक्स बहुत पसंद है।
  • पलक 13 साल के बाद अपने पिता राजा से मिली और काफ़ी खुश थी।

निष्कर्ष

हम ने आप को आज पलक तिवारी के जीवन परिचय (Palak Tiwari Biography In Hindi ) के बारे में बताया है और अक्सर काफ़ी लोग प्रश्न करते है तो कुछ प्रश्न नीचे दिए हुए है जिसका उत्तर आप को मिल जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आज कल पलक तिवारी के बारे में यह प्रश्न (पलक तिवारी कास्ट, पलक का पूरा नाम क्या है, पलक तिवारी का धर्म )

पलक का पूरा नाम क्या है

पलक का पूरा नाम पलक तिवारी है |

पलक तिवारी का धर्म क्या है

पलक तिवारी का धर्म हिंदू है ।

पलक तिवारी का पति कौन है

पलक तिवारी (Unmarried) है


Share Now

Richa Raj

अपनी आँखो😍 में एक 👆🏼सपना 🙇🏼‍♀️ बसालो और उस सपने 😌को पूरा करने में अपनी 🥰जी जान लगा लो❤️पेशे से वकील👩🏻‍⚖️📝 दिल ♥️से लेखक✍🏻सपना है एक बनना है ब्लॉगर 👈🏼लिखती हूँ दिल से मेरे ब्लॉग सिर्फ़ शब्द नहीं विचार है मेरे😇 हूँ मैं बिहार🤗से लेकिन मेरे सपने छोटें नहीं बुलंद है हौसला बस साथ चाहिए आप सभी की फिर दूर नहीं मंज़िल😊

Related Articles

2 Comments

  1. भाई आपने अपनी साईट में Palak Tiwari के बारे में पूरी ही जानकारी दी है. क्या आप मुझे यह बता सकते है. की पलक तिवारी की महीने की इनकम कितनी है. अगर आप यह अपने आर्टिकल में भी शामिल करेगे. तो बहुत ही अच्छा होगा.

    1. Palak Tiwari की कुल सम्पतियों की बात की जाए तो अभी $ 03 Million है

Leave a Reply