पेंट का बिजनेस कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी ? हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम पेंट का बिजनेस कैसे करे इस विषय पर बताएंगे। पेंट का बिज़नेस आज के वर्तमान काल में काफी प्रचलित होता जा रहा है और इससे हम अच्छे पैसे कमा सकते है। आज हर कोई अपने घर को आकर्षक रखने के लिए नए नए पेंट करना चाहता है ताकि उनका घर शानदार दिखे। और हमारे आस पास हम हज़ारो कंस्ट्रक्शन रोज़ देख ही रहे है, कई माल्स, काम्प्लेक्स, ऑफिसेस हमारे आस पास बन रहे है, यह सभी जगह पर कई सारे पेंट्स का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए इस बिज़नेस की मांग काफी बढ़ गई है और अभी दीपावली का त्यौहार भी आने वाला है जहां 70% लोग अपना घर पेंट कराते ही है। अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते है पर आपको कोई मार्गदर्शन नहीं मिल रहा तो आपके लिए पेंट का बिज़नेस काफी फायदेमंद हो सकता है , बस जरुरत है इसकी अच्छी जानकारी हासिल करने की और इस व्यवसाय में जी जान लगाने की । इस व्यवसाय में आप १ लाख तक की राशि कमा सकते है , शुरुवाती भले ही आपको इतना फायदा न हो लेकिन धीरे धीरे आपकी लगन से अपने आप आपको रास्ता मिल जाएगा। हमारे पोस्ट में हम आपको पेंट का बिज़नेस कैसे करें इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।
आज मार्केट में हमें हज़ारो पेंट की कंपनियां मिल जाएंगी जो तरह तरह के पेंट्स का विज्ञापन कर रही है और इनके अलग अलग रेट्स आपको हर दुकानों में मिलेंगे। पहले काल में कुछ कॉन्ट्रैक्टर्स थे जो पेंट की कॉन्ट्रैक्ट लेते थे, लेकिन आज आपको सीधे पेंट कंपनी से संपर्क कर क्रेडिट में भी पेंट मिल जाएगा । नीचे हम आपको कुछ निम्न पॉइंट्स बताएंगे जिसे पढ़कर हमें यकीन है आपको पेंट बिज़नेस करने में थोड़ी मदद मिल जाएगी।
पेंट की दूकान कैसे खोले
पेंट की दूकान खोलने से पहले आपको पेंट की प्रचलित कंपनियों के वेबसाइट्स पर जाकर इनकी पूरी जानकारी लेनी होगी क्यूंकि पहले आपको पेंट के कलर्स का पता करना बहुत आवश्यक है ,ट्रेंडिंग कलर्स की जानकारी ले और पेंट कलर्स के कैटलॉग्स आपको पेंट कंपनियों के वेबसाइट्स पर मिलेंगी। आपको कोई कंपनी पसंद आए तो आप उनकी फ्रेन्चाइसी ले सकते है या फिर आप कंपनी द्वारा क्रेडिट में खरीद सकते थे। आज तो इंटरनेट का ज़माना है आप कोई भी अच्छी पेंट की कंपनी से सीधे संपर्क कर सकते है और अपनी दूकान खोल सकते है।
पेंट बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा ?
हमारा मान ना है की अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप इसकी शुरुवात अपने घर से ही कर सकते है। आप अपने पसंदिता पेंट कंपनी से संपर्क करें, क्रेडिट में आपको पेंट के कलर्स मिल जाएंगे। अपने बिज़नेस को आप घर बैठे सोशल मीडिया पर प्रचार करें या अपने एरिया में प्रचार करें की आपने नया बिज़नेस खोला है। आपको पेंट के लिए कारीगर भी लगेंगे या तो आप उन्हें महीना पगार पर लगा लीजिये या फिर आपको स्टेशन के पास कई बिगारी मिल जाएंगे जो रोज़ की तनख्वाह लेते है। शुरुवाती में आपको सिर्फ पेंट ,अपने मेहनत और बिगारी का खर्चा लगेगा। लेकिन अगर आप इसका दूकान खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 250 sq ft का दूकान लगेगा , इसके अलावा आपको दो कारीगर जिन्हे आप तनख्वाह पर रखेंगे जिसका शुरुवाती खर्चा कम से कम 4 से 5 लाख होगा। दूकान रखने में यह फायदा है की आप पर लोग ज्यादा विश्वास रखते है क्यूंकि आप अगर घर से करते है तो आपको दो तीन ऑर्डर्स मिल जाएंगे लेकिन बाद में आपको बड़े बड़े बिल्डर्स से संपर्क करने में मुश्किल होगी। अगर आपके पास दूकान डालने की इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा राशि नहीं है तो बेहतर है आप पहले घर से चार पांच आर्डर ले ले और बाद में दूकान डाल ले ।
पेंट दूकान की रजिस्ट्रेशन
दूकान खोलने से पहले आपको हर तरह की सरकार ओपचारिकता को ध्यान रखते हुए अपनी दूकान को रजिस्टर करवाना होगा , जीएसटी नंबर ले और समय पर अपना रिटर्न भरे। बिना रजिस्ट्रेशन आपका दूकान इललीगल कहलाया जाएगा।
पेंटिंग करने के उपकरण ख़रीदे
पेंटिंग में लगने वाले छोटे छोटे उपकरणों को आप किराए में न लेकर खरीदना ही आपके लिए समझदारी होगी । यह उपकरणों के बिना आप पेंटिंग नहीं कर सकते। यह उपकरण आपको पेंटिंग टूल के दुकानों में या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगी जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील।
- आपको छोटी एवं बड़ी दोनों प्रकार की सीढ़ी खरीदनी होगी , अगर आप शुरुवाती छोटी या मध्यम साइज़ की सीढ़ी खरीदते हो तो भी चलेगा।
- आपको पेंटिंग ब्रश जो अलग साइज़ की होती है सारी आपको ऑनलाइन या दूकान से खरीदनी होगी , यह ब्रश का पूरा सेट आपको मिल जाएगा।
- आपको पेंटिंग रोलर , रोलर हेड , रोलर ट्रे खरीदना होगा।
- आपको कॉक गन , फाइव इन वन स्क्रेपर , वायर ब्रश और सैंड पेपर भी मार्केट या ऑनलाइन खरीदी करनी होगी।
- सबसे आवश्यक आपको ड्राप क्लॉथ खरीदना होगा जो पेंट की ड्रिप की सफाई के लिए की जाती है।
पेंटिंग शुरू करने की कुछ आवश्यक टिप्स
- अपने एरिया और आस पास की जगह पर पेंटिंग की मांग की जायजा ले।
- अच्छी पेंटिंग करने वाले कारीगर की तलाश करें , आपको अपना पेंट बिज़नेस काफी बड़ा करना है तो आपको भरोसेमंद और कौशल कारीगरों की आवश्यकता होगी क्यूंकि यही आपकी बिज़नेस की भविष्य में नीव बनेंगे।
- एरिया में स्थित पेंट की दुकानों एवं बिल्डरों से संपर्क करें, ऐसा करने से आपको पहला छोटा आर्डर मिल सकता है।
- अच्छी मार्केटिंग करें यानी बिज़नेस स्ट्रेटेजी बनाए , ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिले क्यूंकि शुरुवाती समय में आपको आपका नेटवर्क तगड़ा बनाना ही पड़ेगा।
- अपने कॉम्पिटिटर मार्केट को अच्छी तरह से जान ले , आपके पास के जो भी पेंट दूकान है उनकी पेंट कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करें।
- पेंटर कारीगरों के साथ अच्छा संपर्क बनाए तभी आपको दूसरे एरिया की भीं अच्छीं जानकारी मिलेगी।
- पेंटर , ठेकेदार , बिल्डर्स को हमेशा नए नए स्कीम्स बताइये , उन्हें डिस्काउंट दीजिये , उनके साथ छोटी मीटिंग बिठाइये , चाय नाश्ता आपके तरफ से कराइये, इससे आपका नेटवर्क और संपर्क अच्छा बैठेगा।
- पेंट की फ्रेन्चाइसी या दूकान आपको एकदम सही चुनना है जहा लोगो का आना जाना हो , या फिर अगर आपने अपना दूकान का स्थान अंदर की तरफ रखा है तो आपको इसका बैनर लगाके , या फिर एरिया में , स्टेशन में , हाईवे में पोस्टर्स लगाके प्रसार करना होगा ।
- अपने दूकान में आपको आकर्षक कैटलॉग्स बनाने होंगे और आपको ऑफर्स और डिस्काउंट के पोस्टर भी अपने दूकान के बाहर लगाना होगा ,इससे वह गुजरने वाले की आपके दूकान पर झलक जरूर पड़ेगी।
- सबसे महत्वपूर्ण आपको इस बिज़नेस की हर तरह से ज्ञान बढ़ाना होगा , और अपने खर्चे का एकाउंट्स तय करना होगा , जिससे भविष्य में आपको लाभ के साथ साथ नुक्सान भरने का धैर्य भी मिले।
निष्कर्ष
हमें आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे पोस्ट पेंट का बिजनेस कैसे करे पर कोई सुझाव देनी हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर आपका सुझाव रखे और अगर हमारा पोस्ट आपको भाया हो तो इसे लाइक , शेयर जरूर करियेगा। आपका एक लाइक हमारे पोस्ट की गरिमा को बढ़ाएगा और हमें और भी अच्छे और जानकर पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलेगी। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्। हम फिर नए आर्टिकल के साथ हाज़िर होंगे।