ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ? | Online Shopping kaise kre

Online Shopping kaise kre : ऑनलाइन शॉपिंग आज लोगों के लिए काफ़ी अच्छा साबित हो रहा है। लॉकडाउन में भी इसकी वजह से काफ़ी लोगों को सहायता मिली है, फिर चाहे वो फूड की या फिर दवाई की, ये सब संभव हो पाता है सिर्फ और सिर्फ इंटेनेट की वजह से क्या आपको पता है, भारत में इंटनेट को आए हुए लगभग 22 साल पूरे हो चुके हैं, और 15 अगस्त 1995 में देश में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था।फिर सभी जानते है की कैसे इंटरनेट का विस्तार होता चला गया। जितनी तेजी इसका विस्तर हुआ उनती ही तेजी से इसमें नई नई चीजे भी देखने को मिली हैं। आलम ये है की इन्टरनेट की सुविधा आज हर किसी के पास हैं और कुछ लोग इसका इस्तेमाल बेहतरीन ढंग से कर भी रहें। आज इंटरनेट की वजह से बहुत सी चीजे हैं जो लोगों को आसानी से मील जा रही है सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग की बदौलत। तो चलिए जानते है ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ( online shopping kaise karen )
ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? ( What is Online Shopping In Hindi )
ऑनलाइन शॉपिंग का मतलब होता है, इंटरनेट मध्यम से घर बैठे आराम से किसी ऑनलाइन ऐप से सामान को ऑडर करना और वहां से खरीदारी करना, इसे ही ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग कैसे की जाती है?
ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद आसान है। सबसे पहले तो आपके पास इंटरनेट होना चाहिए फिर आपको अपने फोन से एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डाउनलोड करना है।
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक प्रोफाइल बनना होगा, प्रोफाइल बनने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट या फिर आप इसे आपने फोन नंबर से भी बना सकते हैं।
प्रोफाइल बनने के बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको जो भी सामान चाहिए उसे सेलेक्ट करिए।
सेलेक्ट करने के बाद आपको आपको प्लेस ऑडर (place order) पर क्लिक करना होगा, अब आपको आपने घर का पूरा पता पिन कोड नंबर के साथ भरना होगा साथ आपके घर के आस पास या कोई ऐसा लोकेशन का पता डालना होगा जहां पे डेलिवरी मैन (delivery man) आसानी से पहुंच सके।
ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको पेमेंट मैथड (payment method) यानि की आप कैसे भुगतान करेंगे ये प्रक्रिया भी करनी होगी जैसे की अगर आप कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) यानि की जब सामान घर पर आयेगा तभी पेमेंट देंगी या फिर क्रेडिट डेबिट कार्ड या फिर नेटबेकिंग से जब आप ऑडर दे रहें हों, तो अपको जो भी सही लगे आप उस पर क्लिक कर के भुगतान कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग कहां से करें?
ऑनलाइन शॉपिंग कैसे की जाती है ये तो आपने समझ ही लिया चलिए ये हुई जान लेते हैं की ऐसे कौन कौन से ऐप हैं जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट (Flipkart)
फ्लिपकार्ट (Flipkart ) कंपनी की स्थापना सचिन बंसल और बिनी बंसल के द्वारा अक्टूबर 2007 में हुई थी इन दोनों दोस्तों ने साथ में मिलकर भारत के दिल्ली शहर में flipkart की शुरूआत की थी। यह एक भारतीए ई-कॉमर्स कम्पनी है। यहां पे अपको ग्रॉसी से लेकर स्टेशनरी तक का सारा सामान मिलता है।
Myntra (मिंत्रा)
मिंत्रा एक भारतीय फैशन ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में है। कंपनी की स्थापना 2007 में व्यक्तिगत उपहार वस्तुओं को बेचने के लिए की गई थी। मई 2014 में, मिंत्रा.कॉम (myntra.com) को फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसमें अपको फैशनेबल कपड़े देखने को मिल जायेंगे।
अमेजन (Amazon)
अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसऔर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। अमेजन कंपनी के मालिक और सीईओ (CEO) जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) है। अमेजन (Amazon) एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। इन देशों में हमारा भारत भी शामिल है, बीते कुछ सालों से भारत में अमेजॉन काफी लोकप्रिय हुई है। इस साइट से भी आप खरीदारी कर सकते हैं।
इन सबके अलावा अपको मेशो (messho), अजिओ (Ajio), नायका(nayika) जैसे ऐप से भी खरीदारी का आनंद ले सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे? ( Online Shopping Benefit in Hindi )
- समय की बचत होती है आप घर बैठे आराम से जो भी अपको चाहिए आप ले सकती हैं।
- वैरायटी मिल जाती है एक जगह पर, ऑनलाइन शॉपिंग में अपको काफ़ी वैरायटी देखने को मील जाती है। जो हमें बाजार में देखने को कम ही मिलता है।
- आपात स्थिति यानी मौसम में बदलाव या लॉकडाउन में ऑनलाइन शॉपिंग काफ़ी काम अति है। कभी कभी ऐसी परिस्थिति में दुकानदार भी ऐसा ही करेंगे कि एक ही उत्पाद की कीमत अलग-अलग रखते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपको आपका सामान घर पर मिल जाता है जिसे आप और हम होम डिलेवरी के नाम से जानते हैं
- कभी कभी कोई प्रोडक्ट अगर गलत निकल जाता है, तो उसको आप वापस भी कर सकते हैं।
- अगर आप पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, और आपको ऑनलाइन भुगतान नहीं करना है तो आप कैश ऑन डेलिवरी का भी विकल्प मिलता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के नुक्सान? ( Online Shopping Loss in Hindi )
- ऑनलाइन शॉपिंग से आप ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाते आप सिर्फ वोही देखें जो ऐप पर उपस्थित है।कपड़े वगैरह जैसी चीजें हमें नहीं पता चल पता की हम पर कैसा लगेगा।
- डिलिवरी में कई बार कुछ समस्या भी पैदा हो जाती है, जैसे सामान टूट-फूट जाता है या खराब हो जाता है।
- ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत ही आम होने के कारण ऑनलाइन घपला और धोखाधड़ी बढ़ रही है।
- इसलिए खरीदारी करते समय आपको हमेशा विश्वनीय वेबसाइटों से ही खरीदारी करनी चाहिए क्योंकि विश्वसनीय वेबसाइट अपनी रेप्युटेशन को बनाए रखने के लिए किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए पूरा प्रयास करती है।
- इसके मध्यम आपको प्रॉडक्ट की वास्तविक क्वॉलिटी के बारे में पता नहीं होता है। कई बार साइट पर प्रॉडक्ट के बारे में जो विवरण लिखा होता है, असल सामान उससे बहुत ही अलग होता है। इसका नतीजा यह होगा कि आपके हाथ घटिया सामान आएगा।
- ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी कमियों में से एक शिपिंग चार्ज और शिपिंग में होने वाला विलंब है। आमतौर पर ऑनलाइन वेब स्टोर पर सामान सस्ते होते हैं। लेकिन शिपिंग चार्ज जोड़कर वही सामान आपके नजदीकी स्टोर पर उपलब्ध मूल्य से भी ज्यादा हो जाता है।
निष्कर्ष
मेरे को पूरा यकीन है की आप को ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ( online shopping kaise karen ) पता लग गया होगा अगर अभी आप को इस आर्टिकल में problem आ रही तो आप Comment कर के पता कर सकते है
फ्लिपकार्ट से सामान कितने दिन में आता है
फ्लिपकार्ट से सामान 5-6 दिन में आ जाता है अगर आप ने फ्लिपकार्ट की मेम्बरशिप ली हुई है तो आप का समान 1 दिन में आ जाता है