TutorialStudy

Online Padhai kaise kare | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे

Share Now

हेलो दोस्तों आज मैं आप को बताने वाली हूँ ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ? और ऑनलाइन क्लास कैसे करे और उससे जुडी महत्वपूर्ण बातें उम्मीद है आप को हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

जैसा कि हम जानते है आज के समय में जिस प्रकार से ये करोना वाइरस जेसी महामारी चल रही है इसके वजह से छात्रों के पढ़ाई पे बहुत प्रभाव पड़ा है और छात्र भी काफ़ी परेशान रह रहे है लेकिन अब आप के पढ़ाई पे कोई भी असर नहीं पड़ेगा क्यूँकि ऐसा बहुत सारा प्लाट्फ़ोर्म है जहाँ पर आपको ऑनलाइन लाइव पढ़ाया जाता है तो मैं आप को इससे सबंधित पूरी जानकारी बताऊँगी।

जिस प्रकार से हर दिन शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी होती जा रही है उसी प्रकार शिक्षा के संसाधन भी बढ़ रहे है और ऑनलाइन क्लास करने के लिए भी बहुत सारे प्लाट्फ़ोर्म बन रहे है। तो सबसे पहले हम जानते है ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे | Online Padhai kaise kare

ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए दो चीजें बहुत ज़रुरी है पहला कम्प्यूटर या मोबाइल और दूसरा इंटरनेट कनेक्टिविटी।अगर आप वास्तव में इंटर्नेट से पढ़ाई करना चाहते है तो इस बात जा भी ध्यान रखना है की कौन सी वेबसाइट अच्छी है क्योंकि आजकल अगर आप  इंटरनेट  पर सर्च करोगे तो आपको बहुत सारी वेब्सायट मिल जाएंगी

जो कि आपको ऑनलाइन स्टडी करने में हेल्प करेंगे लेकिन आपको इन सारी वेबसाइट में से सलेक्ट करना है कि आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है 

जरूरी नहीं है कि सिर्फ कॉलेज के बच्चे या फिर ग्रैजूएशन के बच्चे इंटरनेट पर पढ़ाई कर सकते हैं 

आजकल स्कूल एजुकेशन के लिए भी इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है अगर कोई भी छात्र चाहे वह किसी भी क्लास में हो वह इंटरनेट पर पढ़ाई कर सकता है। 

तो सबसे पहले आप नेट पे ब्राउज़ को ओपन कर के अपने सिलेबस को नोट कीजिए इस के बाद आप अपना टाइम टेबल बना लीजिए फिर उसी सिलेबस के अनुसार आप गूगल पे सर्च कीजिए और आपको बहुत सारे ऐप्स और भी प्लाट्फ़ोर्म मिलेंगे जहाँ आप ऑनलाइन पढ़ सकते है। 

ऑनलाइन पढ़ना क्यू ज़रूरी है? 

तो आइए जानते है हम ऑनलाइन पढ़ना क्यू ज़रूरी है जब हम क्लास में होते है तो कई बार ऐसा होता है हमें कुछ समझ नहीं आता है और हमारा सिलेबस आगे चला जाता है लेकिन अगर हम ऑनलाइन क्लास करते है तो हमारे पास कई तरह के ऑप्शन होते है और उससे हम उन विडीओज़ को दुबारा देख सकते है अगर समझ ना आए तो हम खुद से नोट्स तैयार कर सकते है और भी कई तरह के विकल्प होते है। 

ऑनलाइन पढाई से आपका आने जाने का समय बच जाता है। जिस समय में आप और कुछ अधिक सिख सकते हैं। आपको ऑनलाइन क्लास के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन स्टडी आप घर पर रहकर भी कर सकते हैं।

एक टॉपिक को समझने तक बार बार दोहरा सकते हैं । आप अपने पसंदीदा शिक्षक के टूटोरियल देख सकते हैं। ऑनलाइन स्टडी में आपको ढेर सारे तरिका के तकनीक सिखाया जाता है।

ऑफलाइन क्लास के मुकाबले ऑनलाइन क्लास बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद है क्यूंकि ऑनलाइन पढाई एक तरह के मनोरंजन की तरह है।

कोरोना जैसी महामारी के होते हुए भी स्टूडेंट्स की पढाई में कोई भी असर नहीं पड़ा है।

ऑनलाइन पढाई ऐप / Online Padhai App

चलिए बात करते हैं कुछ Online Padhai App मतलब पढाई करने वाला एप्स के बारे में। जितने भी सारे ऑनलाइन पढाई वाला ऐप के बारे में बात करेंगे वह सारे Online Padhai ke liye best app है और उससे हर तरह के स्टूडेंट्स को फ़ायदा मिलेगा।

BYJU’s Learning App

दोस्तों आप जरूर कभी ना कभी BYJU’S एप्लीकेशन का नाम सुने ही होंगे। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है  जिसके जरिये हर एक स्टूडेंट्स किसी भी टॉपिक के उपर पढाई कर सकता है। ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। और इसमें आपको पढ़ने के लिए ढेर सारे सुबिधायें मिल जाते हैं।

Unacademy

हमारे दूसरे जो प्लेटफार्म है वह है अनअकेडमी। यह एक जानेमाने एप्लीकेशन है ऑनलाइन पढाई के लिए। इसके जरिये पढ़ने के बाद आपके अंदर किसी भी तरह के संदेह नहीं रहता है। इस एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन पढ़ना एक तरह की ट्रेंड बन गया है।

Youtube

बर्तमान की समय में यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिसमे अपने पसंदीदा टीचर के लाइव क्लासेज का लाभ उठा सकते हैं। और आप किसी भी सवाल को सर्च करके उसका उत्तर देख सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिये आप किसी भी समय कोई भी टॉपिक के संबधित जानकारियां प्राप्त सकते हैं।

ePathshala

यह ऐप भी Online Study के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसमें आप NCERT के हर टूटोरियल को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। ई-पाठशाला में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किताबें उपलब्ध है जो की ज्यादा बेनिफिट्स है स्टूडेंट्स के लिए।

ऑनलाइन पढाई वेबसाइट / Online Padhai Website

ऑनलाइन क्लासेज के लिए कुछ वेबसाइट के बारे में आइये जानते हैं। क्यूंकि ज्यादा स्टूडेंट्स वेबसाइट के जरिये Online Padhai करना पसंद करते हैं।

Google.com

गूगल के बारे ज्यादातर लोगों को पता है फिर भी बता देते हैं Google दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है। हर दिन करोड़ों लोग गूगल के मदद से जानकारियां प्राप्त करते हैं। अगर आप चाहे गूगल के मदद से कोई भी बिषय सिख सकते हैं। और ज्यादा सिख के लिए विकिपीडिया भी उपलब्ध है।

Indiabix.com

Online Study के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है और इस प्लेटफार्म के जरिये आपका ऑनलाइन टेस्ट भी लिए जाते हैं जैसे की तर्क, सामान्य ज्ञान आदि। अच्छी से तैयारी करने के लिए यह वेबसाइट हर तरह की प्रश्न के अभ्यास करवाता है। और पढाई के लिए ग्रुप डिस्कशन के लाभ भी प्रदान करता है।

Shiksha.com

इस वेबसाइट के माध्यम से आप हर तरह की प्रश्नोत्तर के लाभ ले सकते हैं। और इस प्लेटफार्म में पढाई के साथ साथ करियर से जुड़े किसी भी सवाल का समाधान कर सकते हैं। अगर इंटरनेट के जरिये अध्ययन करने की बात आए तो जरूर इस वेबसाइट का नाम निश्चिन्त रूप से आएगा।

निष्कर्ष [ Online Padhai kaise kare ]

दोस्तों आज हमने ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे उसके उपर बात किए। और साथ में ऑनलाइन क्लासेज के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा किए। आज की डिजिटल दुनिया में ढेर सारे ऑनलाइन पढाई ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है जिसके माध्यम से कोई भी बच्चा घर से ऑनलाइन अध्ययन कर सकता है।


Share Now

Richa Raj

अपनी आँखो😍 में एक 👆🏼सपना 🙇🏼‍♀️ बसालो और उस सपने 😌को पूरा करने में अपनी 🥰जी जान लगा लो❤️पेशे से वकील👩🏻‍⚖️📝 दिल ♥️से लेखक✍🏻सपना है एक बनना है ब्लॉगर 👈🏼लिखती हूँ दिल से मेरे ब्लॉग सिर्फ़ शब्द नहीं विचार है मेरे😇 हूँ मैं बिहार🤗से लेकिन मेरे सपने छोटें नहीं बुलंद है हौसला बस साथ चाहिए आप सभी की फिर दूर नहीं मंज़िल😊

Related Articles

Leave a Reply