MobileTechnology

Oneplus Nord Ce2 Lite 5G Price in India, Specifications, Release Date

Share Now

नमस्कार दोस्तों, कैसे  हैं आप ? उम्मीद करता हूँ आप अछे होंगे, आज  फिर आपके समाने आया हूँ एक नई मोबाइल को लेकर जिसका  हमलोग बहुत दिनो से इंतिजार करते आ रहे हैं. दोस्तों  मै आपको बता दूं यह फोन अभी तक भारत में लाँच नहीं हुआ है, मै बात कर रहा हूँ “OnePlus Nord Ce2 Lite 5G” के बारे में. OnePlus ने इस बार मोबाइल नाम को काफी लम्बा रख दिया है. हमें इसके बारे में जानकरी मिली है, तो मैंने सोचा कि क्यों न मै आपको बता दूं कि OnePlus Nord Ce2 Lite कैसा है, इसमें प्रोसेसर क्या है, बैटरी क्या है और इसका भारत में प्राइस क्या होने वाला है? यह एक 5g मोबाइल है और हम यहाँ इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि इस बार कम्पनी ने अपने मोबाइल में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और Feature को शामिल किया गया है. तो आये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Specifications

Specifications One Plus Nord Ce2 Lite 5G
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Ram6 GB
Battery4500 mAh
DisplayAMOLED 6.59
Audio Jack3.5mm
Bluetooth5.1 Version
Network5G,4G,3G,2G
Storage128 GB

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Performance

दोस्तों, पेर्फोर्मस की बात  करे तो   इस फ़ोन में हमें Qualcomm snapdragon 695 ओक्टा कोर  चिपसेट देखने को मिल जाता है और cpu इसमें 2.2GHz,Dual core, Kryo 660+1.7GHz,Hexa Core, Kryo 660 दिखने को मिल जाता  है साथ ही यह 64 bit Arthitecture जो   6nm  पर आधारित है. इसमें आपको प्रोसेसर से लेकर कोई भी शिकायत नहीं आने वाला है.कोई भी हावी गेम इसमें आप आराम से खेल सकते हैं और खेलने के दोरान आपको कोई भी समस्या नहीं आने वाला है. RAM इसमें LPDDR4X 6GB दिया गया है ग्राफ़िक के लिए इसमें Adreno 619 GPU है जो आपको विडियो मे या Games के बैकग्राउंड में अच्छा ग्राफ़िक प्रदान करने वला है.

OnlePlus Nord Ce2 Lite 5G Display

डिस्प्ले स्क्रीन इसमें 6.59 inches यानि की 16.74 cms है जो इसकी साइज़ काफी बड़े होने वाले हैं बड़े होने से आप इसमें विडियो और गेम का लाभ  उठा सकते हैं. इसमें AMOLED डिस्प्ले  दिया है और इसमें resolution की बात करे तो 1080*24400 पिक्सेल है जिसका रफ्रेश रेट 90 hz है. मेरे ख्याल से इसमें आपको स्क्रीन से सम्बंधित कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है क्योंकि इसमें स्क्रीन साइज़ भी बड़ा है और साथ ही इसमें लेटेश डिस्प्ले देखने को मिलता है जो आपका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी जबरदस्त प्रदान करता है.

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Camera

OnePlus Ce 2 Lite 5G में आपको फिछे साइड तीन रियर कैमेरा सेटअप देखने को मिलता है इसमें जो प्राइमरी कैमरा है उसका resolution 64 मेगापिक्साल है, सेकंड्री कैमरा इसमें डेप्थ लेंस है जिसका Resolution 2 मेगापिक्साल है और तीसरा में मेक्रो लेंस है जिसका resolution 2 मेगापिक्साल है. इसमें विडियो कालिंग और सेल्फी के लिए सामने कैमरा में  16 मेगापिक्साल दिया है. इस फोन की कैमरे से आप कोई भी विडियो को या फोटो को hd में शूट कर सकते हो जो इसका फ्रंट कैमरा की 1920*1080 video resolution है इस कैमरे में और भी feature दिया गया है जैस-Auto Flash, AutoFocus , Face detection और touch to focus इत्यादि. और दोस्तों, इसमें हमें शूटिंग मोड HDR देखने को मिल जाता है. इस बार oneplus कम्पनी ने फ़ोन के कैमरे में काफी ध्यान दिया है जो यूजर के लिए  खाश feature प्रदान कर रहा है

OnePlus Nord Ce2 lite 5G Battery

इसमें जो बैटरी जो दिया गया है वो non रेमोवेवल है मतलब यह बैटरी फ़ोन के साथ रहता है, आप इससे बहार निकाल  भी नहीं सकते हैं. ये जो बैटरी है वो Li-Polymer battery है जिसका कैपेसिटी 4500 mAh है  इस  फ़ोन को चार्ज करने के लिए टाइप c केबल   33w चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.मेरे हिसाब से इसमें 5000 mAh बैटरी  देना चाहिए था ताकि बैटरी की पेर्फोर्मस भी और शानदार होता बाकी सब इसकी बैटरी की ठीक-ठाक है यानि की एवरेज है. 

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Storage & Software

इस फ़ोन में एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका  कस्टम यूजर इंटरफ़ेस ऑक्सीजन os है इसमें ग्राफ़िक के लिए adreno 679 है जो आपके विडियो/फोटो एडिट या गेम खेलने में ग्राफ़िक क्वालिटी प्रदान करता है और तो और इस फ़ोन में आपको  फिंगरप्रिंट और facelock आप्शन देखने को मिल जाता है. अगर हम  इसमें  स्टोरेज की बात करे तो   128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM देखने को मिलाता है वहीँ अगर हम इमसे  सेंसर की बात करे तो  light sensor, proximity sensor,Accelerometer, Compas Gyroscope. इत्यादि है.

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Connectivity

इस फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट देखने को  मिल जाता है जो दोनों में नेनो सिम को सपोर्ट करता है. सिम1 में 5g,4g,3g,2g नेटवर्क को सपोर्ट करता है जबकि सिम 2 में 4g,3g और 2g नेटवर्क को सपोर्ट करता है. जैसे की हमने पहले ही जान चुके है कि यह 5g smartphone है लेकिन इसमें सिम 1 पर  ही 5g को  सपोर्ट करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए wifi, bluetooth v5.1, USB Type-c, GPS, NFC और Infrared इत्यादि देखने को मिल जाता है. वायर हैडफ़ोन को कनेक्ट करने के लिए इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है.

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G Smartphone प्राइस कितना है

क्या आप भी जाना चाहत हैं इसेक प्राइस क्या है, तो मै आपको बता दूं कि इसका ऑफिसियल प्राइस सामने नहीं आया है अभी तक  कि कितना इसका प्राइस होने वाला है, लेकिन जानकारी  के अनुसार इसका प्राइस 17,999 रुपया है अगर इसमें किसी भी प्रकार के अपडेट हमें मिलता है तो आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा.

OnePlus Nord Ce2 Lite 5G कब लाँच होगा

दोस्तों, इस फ़ोन का लाँच Date अभी तक ऑफिसियल सामने नहीं आया है ख़बरों के अनुसार यह फ़ोन अप्रैल महीने में लाँच होने का सम्भावना है. अगर आप इसका लाँच Date सबसे पहले जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ताकि जब इस फ़ोन से संबधित अपडेट हमे मिलेगा तो उससे हम आपके पास सबसे पहले पहुंचाएंगे

OnePlus Nord Ce2 Lite 5g मोबाइल से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब

निचे मोबाइल से रिलेटेड कुछ प्रश्न के उत्तर दिए आप उनको देख सकते है और इस पहले हम ने Redmi 10 और IQOO Z6 5G के बारे बताया है आप हमारा वो वाला आर्टिकल देख सकते हो

Oneplus Nord Ce 2 lite का प्राइस क्या है

17,999 रुपया

OnePlus Nord Ce 2 lite का लाँच Date कब है

5 अप्रेल 2022

Oneplus Nord Ce 2 lite 5g specifications क्या है

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में मेने ऊपर में डिटेल से कवर किया है आप वहां इसके बारे में जान सकते हैं.

अंतिम शब्द

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना OnePlus nord ce 2 lite 5g smartphone के लाँच date के बारे में साथी इसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है. उम्मीद करता हूँ आपको मेरे लेख जरुर पसंद आया होगा. अगर आप इसी तरह  की नाइ मोबाइल के बरे में हर रोज आर्टिकल को  पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हाँ दोस्त, इस आर्टिकल को अपने whatsapp/फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर करे. आपका बहुमूल्य समय मेरे ब्लॉग पर देने के लिए बहुत- बहुत धनयवाद !


Share Now

Related Articles

Leave a Reply