MobileTechnology

OnePlus Nord 2T की लॉन्च डेट हुई फाइनल, दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा यह फ़ोन, जानिए इसकी कीमत

Share Now

OnePlus जल्द ही इंडिया में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. ब्रांड का नया स्मार्टफोन नॉर्ड बैनर के अंडर में लॉन्च होने वाला है. कंपनी OnePlus Nord 2T को भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. अभी हाल ही में बात करे तो इस स्मार्टफोन को company ने यूरोप में लॉन्च किया था.

यह वाला फोन ब्रांड के मिड सेगमेंट के फोन Nord 2 के अपग्रेड के रूप में आ सकता है. कंपनी इसके लिए 19 मई को एक Event होस्ट कर रही है. यह इवेंट में आप का स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T लॉन्च हो सकता है. इसका रिव्यु आप निचे देख सकते हो पूरा डिटेल्स में बताया हुआ है

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसकी डिटेल्स हमारे पास हैं. आइए जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है OnePlus Nord 2T फोन में.

OnePlus Nord 2T क्या होंगे फीचर

OnePlus Nord 2T में 6.43-inch का डिस्प्ले आप को मिल सकता है, और यह phone है आप का Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आएगा. फोन में काफी अच्छी AMOLED स्क्रीन भी मिलेगी, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट Sport के साथ आएगी. इसमें एक पंच होल कटआउट दिया गया है. हैंडसेट MEdiaTek Dimensity 1300 के बेस्ट प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आप को 8GB की RAM और 128GB का Storage मिलता है.

OnePlus Nord 2T फोन एक पॉवर फुल 4500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 80W की स्पीड वाला फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है. फोन Android 12 पर बेस्ड है. OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. OnePlus Nord 2T अलावा Phone में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलता है. OnePlus Nord 2T के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा आप को देखने को मिल जायेगे.

OnePlus Nord 2T की कितनी होगी कीमत

जैसा की आप को पहले भी उप्पर बता दिया है कि OnePlus ने OnePlus Nord 2 फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में यूरोप में लॉन्च किया गया है. अगर हम बात की जाये तो OnePlus Nord 2 ( 8GB RAM+128GB ) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (लगभग 32,400 रुपये) है. हैंडसेट में आप को दो कलर- ब्लैक और ग्रीन ऑप्शन में आता है. और सूत्रों की खबर से भारत में यह फोन 19 मई को लॉन्च हो सकता है.


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply