MobileTechnology

OnePlus 10 Pro Price in India, Full Specs और Features जानिए.

Share Now

नमस्कार दोस्तों , कैसे है आप ? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में हम जानने वाले हैं OnePluse 10 Pro मोबाइल के बारे में. काफी दिनों  से हम इस फ़ोन का इंतिजार बेसब्री से कर रहे थे. दोस्तों, finally यह फ़ोन अब सामने आ चूका है. इस फ़ोन से  आप बेहतरीन फोटोग्राफिक  भी कर सकते हैं और  यही नहीं दोस्तों, यदि आप एक गमेर है तो यह फ़ोन आप आंख बंद करके भी खरीद सकते हैं.क्योंकि इस फ़ोन में आपको बेहतरीन प्रोसेस मिलने वाला है साथ इस फ़ोन में आपको शानदार डिस्प्ले मिलने वाला है जो आपको नेक्स लेवल की बेहतरीन एक्स्पीरिएंस प्रदान करने वाला है, तो चलिए  फटाफट जानते हैं OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन और Feature के बारे में जानते हैं बिना टाइम लिए. 

OnePluse 10 Pro Specifications
ProcessorQuacomm Snapdragon 8 Gen1
Rear camera48MP+50MP+8MP
Battery5000mAh
Front camera32MP
Display6.7inches
Launch Date31 march 2022
Ram8GB
Weight200.5gram

OnePlus 10 Pro Design

 अगर हम इसकी डिजाईन  देखे तो इसकी Height 163mm,Width 73.9mm  और Thickness 8.5mm  है और इसकी वंजन की बात करे तो यह 200.5 ग्राम है इस फ़ोन के फिछे साइड में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है साथ ही पीछे के साइड के बीच में आपको यहाँ ब्रांड name दखने को मिलता है यह फ़ोन ब्लैक और हल्का ग्रीन कलर में देखने को मिल जाता है. OnePlus 10 Pro में आपको फिंगर प्रिंट देखने को भी मिलता है जो ऑप्टिकल सेंसर स्क्रीन पर दिया गया है इसके अलवा इसमें Light sensor, proximity sensor, Accelerometer, compass, Gyroscope  सेंसर भी दिया गया है.

OnePlus 10 Pro Display

इस फोने में 6.7 inches  की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका resolution 1440*3216  पिक्सेल है  और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 526 ppi है और  इसकी रेफ्रेस रेट की बात करे तो इसमें 120Hz  है जो आपको गेमिंग या विडियो  देखने के  दोरान एक बेहतरीन एक्सपिरेंस देने वाला है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिय इसमें कोर्निंग गोरिला glass दिया गया है.इमसे  अगर आप विडियो को किसी भी एंगल से देखते हैं,तो आपको किसी भी तरह का कोई भी सिकायत देखने को नहीं मिलता है और इसमें कस्टम यूजर इंटरफ़ेस oxygen os  दिया गया है.

OnePlus 10 Pro Performance

इस फोन की परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें चिपसेट Qualcomm snapdragon 8 Gen 1 है, ग्राफ़िक के लिए इसमें Adreno 730  है और इसमें ओक्टा कोर(1*3.00GHz Cortex-X2 &3*2.50 GHz Cortex-A710&4*1.80GHz Cortext –A510)  है जिससे आपको गेमिंग के दोरान आपको एक अच्छा अनुभव देने वाला है. इसकी Architecture 64bit  है जो 4 nm पर आधरित है.यदि आप इस फ़ोन में maltitasking भी करते हैं तो आपको कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलता है.RAM की बात करे तो इसमें LPDDR5 8GB दिया गया है.

OnePlus 10 Pro Camera

इस फ़ोन के पीछे साइड में आपको एक ब्लैक कलर का बॉक्स दिखाई देगा उसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है.प्राइमरी कैमरा इसमें 48 मेगापिक्साल का वाइड एंगल है जिसका फोकस लेंग्थ 32mm  है, सेकंड्री कैमरा इसमें 50 मेगापिक्साल  का Ultra Wide Angle  है जिसका फोकस लेंग्त 14 mm है और तीसरा 8 मेगापिक्साल का टेलीफ़ोटो है जिसका फोकस लेंग्थ 77 mm  है और इस कैमरा की ज़ूम की बात करे तो इसमें 3.3X ऑप्टिकल ज़ूम है. इस फ़ोन की रियर कैमरा सेटअप 9 प्रो की तरह  है, लेकिन इसमें थोडा हार्डवेयर में बदलाव किया गया है.

इसके अलावा और भी कैमरा में बदलाव है नया हैस्ल्ब्लैड प्रो मोड सभी रियर लेंस पर समर्थित है और 12 bit RAW पिक्चर को शूट कर सकता है.  साथ ही इसमें आपको ऑटोफोकस भी देखने को मिल जाता है अगर इसके इमेज resolution के बात तो 8000*6000pixels है इमसे कैमरा feature हमें देखने को मिलता है.इसके आलावा कैमरा feature की बात करे तो इमसे Digital zoom,Auto Flash, Face detection और Touch to focus  इत्यादि. यही नहीं इसमें आप विडियो रिकॉर्डिंग 7680*4320@24fps,3840*2160@30fps,1920*1080@60fps  में कर सकते हैं. और दोस्तों, विडियो कालिंग और सेल्फी कैमरा के लिय, एक बहुत ही शानदार कैमरा दिया गया है जी हाँ दोस्त, पहले जो फ़ोन आया करता था उसमे 16 मेगापिक्साल हुआ करता था, लेकिन इस बार इसमें 32 मेगापिक्साल कैमरा को include किया गया है जो एक अच्छी  बात है.

OnePlus 10 Pro Battery

जहाँ तक  बैटरी की बात है इसमें non रिमूवल बैटरी Li- ion दी गई  है जिसका कैपसिटी 5000 mAh है यह  फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो 47 minutes  में आपके फ़ोन को फुल चार्ज कर देता है इसके अलवा इस फ़ोन में आपको चार्ज करने के लिय इ type c इनपुट प्लग देखने को मिलता है इस फ़ोन में 80w सुपर फ़ास्ट चार्जिंग है जिससे आपका फोन 100% 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.  

OnePlus 10 Pro Battery Connectivity

जैसी की हमने ऊपर में  मेंशन किया है की यह एक 5g smartphone हैं इसमें आपको दो सिम स्लॉट देखने को मिलता है, दोनों स्लॉट में ही नेनो सिम को सपोर्ट करता है.अगर इसकी नेटवर्क कनेक्टिविटी के बात करे तो इसमें इसमें 5g भी सुपोर्ट करता है जो अभी तक भारत में लाँच नहीं हुआ है. इसके आलावा इसमें 4G,3G,और 2G को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें आपको wifi का  आप्शन भी दिया गया है यहाँ पर आप wifi कालिंग भी कर सकते हैं यही नहीं दोस्तों, इमसे ब्लूटूथ version 5.2 भी दिया गया है इसके अलवा GPS,NFC और USB कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है. overall देखा जाये तो इसमें कनेक्टिविटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलता है.

OnePlus 10 Pro से सबंधित प्रश्न

OnePlus 10 Pro से रिलेटेड निचे प्रश्न दिए गए है

OnePlus 10 Pro का लाँच date क्या है

31 मार्च 2022

OnePlus 10 Pro की कीमत क्या है

यह फ़ोन 62,499 है इस फ़ोन को आप ऑनलाइन amazon से खरीद सकते हैं.

क्या OnePlus 10 Pro 5G फ़ोन है

जी हाँ, यह 5G smartphone है.

अंतिम शब्द.

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना OnePlus 10 Pro 5G मोबाइल के बारे में साथ ही हमने जाना इसमें क्या- क्या स्पेसिफिकेशन है. उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद होगा. अगर आप रोज ऐसे ही मोबाइल के बारे में जानकरी सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करे अपने Facebook/ WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर करे. अपन कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


Share Now

Related Articles

Leave a Reply